Last Updated:May 16, 2025, 14:28 IST
Rajnath Singh Speech: राजनाथ सिंह ने भुज एयरबेस पर ऑपरेशन सिंदूर की सराहना की और आईएमएफ से पाकिस्तान को फंडिंग पर पुनर्विचार करने की मांग की. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान आईएमएफ के पैसे का इस्तेमाल आतंकवाद पर करेग...और पढ़ें

राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को सख्त संदेश दिया है.
हाइलाइट्स
राजनाथ सिंह ने IMF से पाक को फंडिंग पर पुनर्विचार की मांग की.राजनाथ सिंह ने भुज एयरबेस पर ऑपरेशन सिंदूर की सराहना की.पाकिस्तान IMF के पैसे का इस्तेमाल आतंकवाद पर करेगा.आतंकियों के आका पाकिस्तान ने 22 अप्रैल को पहलगाम अटैक कराया. ऑपरेशन सिंदूर से भारत ने जब पाक और पीओके में स्थित आतंकी ठिकानों को नष्ट किया तो उसे मिर्ची लगी. उसने भारत पर ही उल्टे ड्रोन से हमला कर दिया. भारत ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया. मिसाइलों से भारत ने पाकिस्तान को तबाह कर दिया. इस बीच पाकिस्तान को आईएमएफ ने संजीवनी दे दी. यह जानते हुए कि पाकिस्तान आईएमएफ का गलत इस्तेमाल करेगा. अब खुद केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने दुनिया को बताया है कि पाकिस्तान आईएमएफ से मिले फंड का क्या करेगा. उन्होंने इंटरनेशनल संगठन को फंड पर एक बार फिर से विचार करने को भी कहा है.
दरअसल, राजनाथ सिंह आज भुज एयरबेस पर थे. यहां उन्होंने ऑपेरशन सिंदूर में शामिल जवानों की सराहना की. गुजरात के भुज एयरफोर्स स्टेशन से ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को दिए गए फंडिंग को लेकर आईएमएफ पर सवाल उठाया. राजनाथ सिंह ने साफ कह दिया कि पाकिस्तान आईएमएफ से मिले पैसे का इस्तेमाल आतंकवाद पर करेगा. उन्होंने साफ कर दिया कि पाकिस्तान को एक्सटेंडेड फंड फैसिलिटी प्रोग्राम के तहत करीब 1 बिलियन अमेरिकी डॉलर पैसा देना गलत फैसला है. बता दें कि बीते दिनों ही पाकिस्तान को यह पैसा आईएमएफ से मिला था.
राजनाथ सिंह ने न केवल सवाल उठाया, बल्कि एक ऐसी मांग कर दी, जिससे पाकिस्तान के शहबाज शरीफ और आसिम मुनीर की टेंशन बढ़ जाएगी. अगर राजनाथ सिंह की मांग पर विचार किया जाता है तो पक्का पाकिस्तान की लंका लग जाएगी. भुज में राजनाथ सिंह ने कहा, ‘मेरा मानना है कि पाकिस्तान आईएमएफ यानी अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष से मिले फंड का एक बड़ा हिस्सा अपने देश में आतंकी ढांचे पर खर्च करेगा. भारत चाहता है कि आईएमएफ पाकिस्तान को फंडिंग पर पुनर्विचार करे.’
भुज में राजनाथ सिंह ने और क्या-क्या कहा?
‘ऑपरेशन सिंदूर’ का जिक्र करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तानी धरती पर आतंक के अजगर को कुचलने के लिए भारतीय वायुसेना के लिए 23 मिनट काफी थे. जितनी देर में लोग नाश्ता-पानी निपटाते हैं, उतनी देर में आपने दुश्मनों को निपटा दिया. मैं आज आपके बीच में आपका अभिनंदन करने के लिए आया हूं. ऑपरेशन सिंदूर में सचमुच आप लोगों ने करिश्माई काम किया है, भारत का मस्तक आपने सारी दुनिया में ऊंचा किया है. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जो हमारे सैनिक अथवा हमारे नागरिक शहीद हुए हैं, मैं सबको नमन करता हूं और जो हमारे बहादुर जवान घायल हुए हैं, उनके शीघ्र स्वस्थ होने की मैं ईश्वर से कामना करता हूं. यह कोई छोटी बात नहीं है कि हमारी एयरफोर्स की पहुंच पाकिस्तान के हर कोने तक है और यह बात पूरी तरह से साबित हो चुकी है. आज स्थिति यह है कि भारत के फाइटर प्लेन बिना सरहद पार किए ही, यहीं से उनके हर कोने तक सीधा प्रहार करने में पूरी तरह से सक्षम हैं और पूरी दुनिया ने देख लिया है कि कैसे आपने पाकिस्तान की धरती पर मौजूद आतंकियों के 9 ठिकानों को ध्वस्त कर दिया है. बाद में की गई कार्रवाई में उनके अनेक एयरबेस भी तबाह कर दिए. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान एयरफोर्स ने न केवल पराक्रम दिखाया, बल्कि पूरी दुनिया के सामने इस बात का प्रमाण भी दिया है कि भारत की युद्ध नीति और टेक्नोलॉजी दोनों बदल चुकी हैं. आपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नए भारत का संदेश पूरी दुनिया तक इस बार पहुंचा दिया है. मैं आपको बताना चाहता हूं कि ऑपरेशन सिंदूर का नाम हमारे देश के प्रधानमंत्री मोदी ने रखा था. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जो कुछ भी आपने किया, उस पर सभी भारतीयों को गर्व है. पाकिस्तानी धरती पर आतंक के अजगर को कुचलने के लिए भारतीय वायुसेना के लिए 23 मिनट काफी थे. वह आपने करके दिखाया. यह कहना गलत नहीं होगा कि जितनी देर में लोग नाश्ता-पानी निपटाते हैं, उतनी देर में आपने दुश्मनों को निपटा दिया. आपने दुश्मन की धरती पर मिसाइलें गिराईं, उन मिसाइलों की गूंज सिर्फ भारत तक ही सीमित नहीं थी, पूरी दुनिया ने सुनी. वास्तव में वह गूंज सिर्फ मिसाइलों की ही नहीं थी, वह गूंज थी आपके शौर्य और सेना के जवानों के पराक्रम की.’ अब यह स्पष्ट हो गया है कि पाकिस्तान में आतंकवाद और वहां की सरकार का चोली-दामन का संबंध है. इस परिस्थिति में यदि वहां परमाणु अस्त्र और अटॉमिक वेपन रहते हैं, तो इस बात की संभावना को भविष्य में कभी नकारा नहीं जा सकता है कि वह आतंकवादी तत्वों के हाथों में चले जाएं. यह सिर्फ भारत के लिए नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लिए और पाकिस्तान की आम जनता के लिए भी एक गंभीर खतरे की बात होगी. सारे विश्व और खासकर पाकिस्तान की आवाम को यह समझना होगा कि वह कितने बड़े खतरे के मुकाम पर बैठे हैं. इस हालात के लिए पाकिस्तान की फौज को यह संदेश देना चाहूंगा, ‘कागज का है लिबाज, चिरागों का शहर है, चलना संभल-संभल कर क्योंकि तुम नशे में हो. (इनपुट आईएएनएस से)Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho...और पढ़ें
Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho...
और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
Location :
Delhi,Delhi,Delhi