इश्क में हद पार! नए कपड़े बचाने के लिए नंगा होकर दुकान में घुसा चोर- VIDEO

9 hours ago

Last Updated:May 16, 2025, 17:36 IST

Bengaluru Naked Thief: बेंगलुरु में इमरानुल्ला नामक चोर ने अपनी गर्लफ्रेंड के लिए मोबाइल चुराने के लिए बिना कपड़ों के दुकान में घुसकर चोरी की. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. इस खबर में देखिए चोरी का पूरा वीड...और पढ़ें

इश्क में हद पार! नए कपड़े बचाने के लिए नंगा होकर दुकान में घुसा चोर- VIDEO

इश्क ने नंगा हुआ चोर. (फोटो X/@karnatakaportf)

हाइलाइट्स

बेंगलुरु में बिना कपड़ों के दुकान में घुसा चोर गिरफ्तार.चोर ने गर्लफ्रेंड के लिए महंगे फोन चुराने की कोशिश की.पुलिस ने चोरी किए गए सभी फोन बरामद किए.

Bengaluru Naked Thief: कहते हैं प्यार में लोग ताजमहल बना देते हैं लेकिन बेंगलुरु में एक आशिक ने तो हद ही पार कर दी. जनाब सिर्फ अपनी गर्लफ्रेंड को गिफ्ट देने के लिए मोबाइल शॉप में बिना कपड़ों के घुस गए. वजह? “नए कपड़े हैं… फट न जाएं!” ये कोई फिल्म नहीं सच्ची घटना है. 27 साल का इमरानुल्ला असम का रहने वाला है. उसने बेंगलुरु के होंगसंद्रा इलाके की एक मोबाइल दुकान में दो फुट का छेद किया और देर रात उसमें से घुस गया.

मगर जैसे ही CCTV फुटेज देखा गया पुलिस भी हैरान रह गई. चोर पूरे टाइम बिना कपड़ों के था बस चेहरे पर मास्क था! 9 मई की रात करीब 1:30 बजे इमरानुल्ला अपने एक साथी के साथ आया. साथी बाहर चौकीदारी कर रहा था और इमरानुल्ला दुकान में घुसने की तैयारी कर रहा था. दुकान की दीवार में पहले से ड्रिल किया हुआ छेद था लेकिन वो इतना छोटा था कि उसमें से गुजरना आसान नहीं था.

पढ़ें- पीके शॉ तो भारत आ गए, जानिए उन जवानों के बारे में जो पाकिस्तान में पकड़े जाने के बाद वतन नहीं लौट पाए

यहां देखें वीडियो- ये रहा लिंक

महंगा फोन उठाया और सस्ते छोड़ दिए
बस फिर क्या साहब ने अपने नए कपड़े उतारे और पूरे जोश के साथ नंगे ही दुकान में घुस गए. दुकान का नाम था ‘हनुमान टेलीकॉम’. अंदर पहुंचकर इमरानुल्ला ने बड़े ध्यान से महंगे फोन उठाए और सस्ते वाले छोड़ दिए. उसने दुकान की लाइट नहीं जलाई बस अपने फोन की टॉर्च से काम चलाया.

लड़की के लिए सब कुछ जायज है…
पुलिस के मुताबिक इमरानुल्ला का मकसद फोन चुराकर उन्हें बेचकर पैसे कमाना था. फिर उन पैसों से वो अपनी गर्लफ्रेंड पर खर्च करना चाहता था.
उसने पुलिस को बड़ी मासूमियत से कहा, “मैंने नए कपड़े खरीदे थे और छेद से घुसते समय फट सकते थे… इसलिए उतार दिए.”

कैसे पकड़ा गया चोर?
अगले दिन शाम 4 बजे जब दुकान के मालिक दिनेश (जो उस वक्त बाहर थे) ने CCTV देखा तो उनके होश उड़ गए. उसने तुरंत अपने दोस्त वसनाराम को बुलाया. वसनाराम मौके पर पहुंचा पुलिस को खबर दी और फिर सब सामने आया. इमरानुल्ला को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस उसके साथी की तलाश कर रही है जो बाहर खड़ा था. चोरी किए गए सभी फोन मिल चुके हैं. केस भारतीय न्याय संहिता की धारा 331 और 305 के तहत दर्ज हुआ है.

authorimg

Sumit Kumar

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...और पढ़ें

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...

और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें

Location :

Bangalore,Bangalore,Karnataka

homenation

इश्क में हद पार! नए कपड़े बचाने के लिए नंगा होकर दुकान में घुसा चोर- VIDEO

Read Full Article at Source