उमर अब्दुल्ला Vs महबूबा मुफ्ती: सियासत का नया ड्रामा, बाप-दादा तक पहुंची लड़ाई

10 hours ago

Last Updated:May 16, 2025, 21:14 IST

Omar Abdullah vs Mehbooba Mufti: भारत-पाकिस्तान में तनाव के बीच, शुक्रवार को जम्मू और कश्मीर के दो सबसे बड़े नेता- सीएम उमर अब्दुल्ला और पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती, आपस में बुरी तरह उलझ गए.

 सियासत का नया ड्रामा, बाप-दादा तक पहुंची लड़ाई

उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती में तीखी बहस (File Photos)

हाइलाइट्स

उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती में तीखी बहस हुई.महबूबा ने उमर के बयान को उकसाने वाला बताया.उमर ने IWT को कश्मीर के साथ अन्याय बताया.

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर की राजनीति में शुक्रवार को तगड़ा उबाल आ गया. मुख्‍यमंत्री उमर अब्दुल्ला और पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती के बीच तीखी बहस ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरीं. यह टकराव सिर्फ बयानबाजी तक सीमित नहीं रहा, बल्कि दोनों नेता एक-दूसरे के परिवारिक इतिहास तक जा पहुंचे. सियासी तकरार का यह नया अध्याय भारत-पाक तनाव की पृष्ठभूमि में शुरू हुआ. दरअसल, उमर अब्दुल्ला ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें वे वुलर झील के ऊपर हवाई दौरे पर दिख रहे थे. उन्होंने उसमें तुलबुल नेविगेशन बैराज का ज़िक्र करते हुए लिखा कि ये परियोजना 1980 के दशक में शुरू हुई थी लेकिन पाकिस्तान के दबाव और IWT के चलते बंद करनी पड़ी थी. अब जब भारत ने IWT को ‘अस्थायी रूप से निलंबित’ किया है, उमर ने सवाल उठाया कि क्या अब इस प्रोजेक्ट को दोबारा शुरू किया जा सकता है?

महबूबा का पलटवार

पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने उमर के बयान को ‘उकसाने वाला और खतरनाक’ बताया. उन्होंने कहा कि जब भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच मुश्किल से जंग टली है, तब इस तरह के बयान न सिर्फ गैरजिम्मेदाराना हैं बल्कि कश्मीर को फिर से युद्ध के मुहाने पर धकेल सकते हैं. महबूबा ने कहा, ‘पानी जैसी जीवनदायिनी चीज को हथियार बनाना अमानवीय है’.

फिर शुरू हुई निजी हमलों की बौछार

उमर अब्दुल्ला ने पलटवार करते हुए लिखा, ‘आपकी आंखों पर सस्ती लोकप्रियता की पट्टी बंधी है. आपको IWT के जरिए जम्मू-कश्मीर के साथ हुए ऐतिहासिक अन्याय से कोई फर्क नहीं पड़ता.’ उन्होंने कहा कि IWT का विरोध करना युद्ध भड़काना नहीं बल्कि एक गलत इतिहास को सुधारना है.

Actually what is unfortunate is that with your blind lust to try to score cheap publicity points & please some people sitting across the border, you refuse to acknowledge that the IWT has been one of the biggest historic betrayals of the interests of the people of J&K. I have… https://t.co/j55YwE2r39

— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) May 16, 2025

इस पर महबूबा मुफ्ती ने सीधे उमर के दादा शेख अब्दुल्ला को घसीटते हुए आरोप लगाया कि उन्होंने वर्षों तक पाकिस्तान के साथ विलय की वकालत की थी, लेकिन सत्ता वापसी के बाद अचानक भारत से मेल बैठा लिया. महबूबा ने तंज कसा, ‘हमारे लिए विचारधारा बदलना सियासी चाल नहीं, प्रतिबद्धता होती है’.

अब्बा Vs दादा!

जवाब में उमर अब्दुल्ला ने महबूबा के पिता मुफ्ती मोहम्मद सईद पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘जिस इंसान को आपने कश्मीर का सबसे बड़ा नेता कहा, आज उसी पर सस्ती टिप्पणी कर रही हैं. मैं आपकी तरह कीचड़ में उतरने वाला नहीं, लेकिन आप चाहें तो ‘नॉर्थ पोल-साउथ पोल’ की कहानी दोबारा देख सकती हैं.’ यह जिक्र दरअसल पीडीपी-बीजेपी गठबंधन पर था जिसे खुद मुफ्ती सईद ने कभी ‘उत्तर और दक्षिण ध्रुव’ बताया था.

Is that really the best you can do? Taking cheap shots at a person you yourself have called Kashmir’s tallest leader. I’ll rise above the gutter you want to take this conversation to by keeping the late Mufti Sahib and “North Pole South Pole” out of this. You keep advocating the… https://t.co/R6wGL2o4tL

— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) May 16, 2025

इस पूरे घटनाक्रम में असल सवाल है तुलबुल बैराज और उसका कश्मीर के लोगों से रिश्ता. भारत और पाकिस्तान के बीच 1984 से अटका यह प्रोजेक्ट सिर्फ जल प्रबंधन का सवाल नहीं, बल्कि कश्मीर की संप्रभुता, विकास और राजनीतिक भावनाओं का प्रतीक बन चुका है. जहां उमर इसे कश्मीर के अधिकारों का सवाल बता रहे हैं, वहीं महबूबा इसे क्षेत्रीय शांति के लिए खतरा मान रही हैं.

authorimg

Deepak Verma

Deepak Verma is a journalist currently employed as Deputy News Editor in News18 Hindi (Digital). Born and brought up in Lucknow, Deepak's journey began with print media and soon transitioned towards digital. He...और पढ़ें

Deepak Verma is a journalist currently employed as Deputy News Editor in News18 Hindi (Digital). Born and brought up in Lucknow, Deepak's journey began with print media and soon transitioned towards digital. He...

और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें

Location :

Srinagar,Jammu and Kashmir

homenation

उमर अब्दुल्ला Vs महबूबा मुफ्ती: सियासत का नया ड्रामा, बाप-दादा तक पहुंची लड़ाई

Read Full Article at Source