Last Updated:May 16, 2025, 18:25 IST
नागपुर की एक महिला लद्दाख यात्रा के दौरान कारगिल के आखिरी गांव हुंडरबन (LOC के नजदीक) से रहस्यमय तरीके से गायब हो गई. वह अपने 15 वर्षीय बेटे के साथ यात्रा कर रही थी, लेकिन 14 मई को अकेले होटल से निकलने के बाद ल...और पढ़ें

पुलिस ने लड़के से पूछताछ की तो उसने बताया कि दोनों कई दिन से बॉर्डर के आसपास के इलाकों में घूम रहे थे. (फाइल फोटो/AP)
नई दिल्ली: लद्दाख की यात्रा पर निकली नागपुर की एक महिला करगिल के अंतिम गांव हुंदरबन से रहस्यमय ढंग से लापता हो गई है. यह गांव पाकिस्तान से लगती नियंत्रण रेखा यानी एलओसी से महज कुछ किलोमीटर की दूरी पर है. महिला 14 मई की सुबह अपने 15 वर्षीय बेटे को होटल में छोड़कर अकेले बाहर गई थी और फिर कभी वापस नहीं लौटी. ये घटना भारत-पाकिस्तान के बीच चार दिन चले संघर्ष और 10 मई को घोषित सीजफायर के ठीक बाद सामने आई है, जिसने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है.
बॉर्डर एरियाज में घूम रहे थे दोनों
होटल स्टाफ ने जब रात तक महिला को वापस आते नहीं देखा तो पुलिस को सूचित किया. करगिल के एएसपी नितिन यादव ने बताया कि महिला 9 मई को अपने बेटे के साथ करगिल पहुंची थी और दोनों स्थानीय होटल में ठहरे हुए थे. पूछताछ में बेटे ने बताया कि वह अपनी मां के साथ बीते कुछ दिनों से बॉर्डर के आसपास के इलाकों की यात्रा कर रहे थे और इससे पहले पंजाब के सीमावर्ती क्षेत्रों में भी घूम चुके थे.
फिलहाल पुलिस को महिला के ठिकाने को लेकर कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई है. उसके परिवार से संपर्क किया गया है और एक विशेष सर्च टीम का गठन कर खोज अभियान तेज कर दिया गया है.
जासूसी की आशंका, एलओसी पार करने का संदेह
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एलओसी से बेहद नजदीक होने के कारण इस घटना को जासूसी या सीमा पार करने की साजिश से जोड़कर भी देखा जा रहा है. कुछ अधिकारियों का मानना है कि महिला जानबूझकर सीमा पार कर गई हो सकती है या फिर किसी खुफिया ऑपरेशन में शामिल रही हो. वहीं, एक संभावना यह भी जताई जा रही है कि वह किसी दुर्घटना या अपराधिक घटना का शिकार हो गई हो.
दो दिन बीत जाने के बावजूद कोई पुख्ता सुराग न मिलने से मामला और भी संवेदनशील हो गया है. खासकर हालिया भारत-पाक संघर्ष और करगिल जैसे संवेदनशील इलाके में इस तरह का लापता होना सुरक्षा एजेंसियों के लिए गंभीर चिंता का विषय बन गया है.
Deepak Verma is a journalist currently employed as Deputy News Editor in News18 Hindi (Digital). Born and brought up in Lucknow, Deepak's journey began with print media and soon transitioned towards digital. He...और पढ़ें
Deepak Verma is a journalist currently employed as Deputy News Editor in News18 Hindi (Digital). Born and brought up in Lucknow, Deepak's journey began with print media and soon transitioned towards digital. He...
और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi