Last Updated:June 22, 2025, 13:51 IST
Cyber Attack on IMD: मौसम विभाग का एक्स आकाउंट हैक हुआ. साइबर अटैक की आशंका. शुरू कर दिया गया है.

आईएमडी पर साइबर अटैक.
IMD News: भारतीय मौसम विभाग (IMD) के दिल्ली के क्षेत्रीय ऑफिस का एक्स हैंडल शनिवार हैक हो गया. मौसम पूर्वानुमान केंद्र द्वारा एक्स पर कुछ ‘अनुचित’ पोस्ट किया गया. फिर रविवार को दोबारा ऐसा ही पोस्ट किए जाने के एक दिन बाद, मौसम विभाग ने इसे संज्ञान में लिया. आईएमडी ने रविवार को बताया कि एक्स अकाउंट हैक हो गया था. मामले की जांच की जा रही है. इस हैक के पीछे चीन और पाकिस्तान की हाथ से इनकार नहीं किया जा सकता है.
कई मौकों पर पर पाकिस्तान और चीन ने भारत पर साइबर हमला करने की कोशिश की है. पाकिस्तान 2023 में भारत में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन पर साइबर हमला करने की कोशिश की थी.पाकिस्तानी साइबर स्पाई ने भारत की सरकार, एयरोस्पेस और रक्षा क्षेत्रों को निशाना बनाया था. कई मौकों पर संवेदनशील जानकारी चुराने की कोशिश की. 2022 में चीनी हैकर्स ने भारत के खिलाफ जासूसी अभियान चलाया था. तो हम इस बात से इंकार नहीं कर सकते हैं कि चीन या पाकिस्तान ने देश की राजधानी में मौसम का पैनिक पैदा करने की कोशिश नहीं की होगी.
पीटीआई ने बताया कि शनिवार शाम को इस मुद्दे को आईएमडी के ध्यान में लाया गया था. इसके बाद, आईएमडी ने रीपोस्ट को हटा कर जांच शुरू कर दी. रविवार को जारी एक बयान में, आईएमडी ने कहा कि आरडब्ल्यूएफसी नई दिल्ली के एक्स हैंडल को शनिवार को “हैक” कर लिया गया था. इसके हैंडल से कुछ “अनुचित पोस्ट” किए गए थे. उन पोस्ट को हटाने के लिए सुधारात्मक कार्रवाई की गई. मामले की आगे जांच की जा रही है.
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...
और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi