Last Updated:July 08, 2025, 11:18 IST
ICAI CA Topper, Success Story: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA)के फाइनल परीक्षा के नतीजे घोषित हो गए हैं. इस परीक्षा में कई टॉपर्स के नाम आ रहे हैं. इन्हीं में से एक...और पढ़ें

Success Story, ICAI result, Nishtha Bothra Topper: सीए टॉपर निष्ठा बोथरा की कहानी.
हाइलाइट्स
निष्ठा बोथरा ने हासिल की AIR 2 रैंक.निष्ठा बोथरा ने दो बार पास की परीक्षा.निष्ठा को मिले 503 मार्क्स.ICAI CA Topper, Success Story: चार्टर्ड अकाउंटेंसी यानी CA-ये नाम सुनते ही दिमाग में एक बात आती है-कठिन पढ़ाई और बहुत कम पासिंग रेट. लाखों स्टूडेंट्स इस परीक्षा में बैठते हैं, लेकिन सफल वही होते हैं जो लगातार मेहनत करते हैं. ऐसी ही एक स्टूडेंट हैं निष्ठा बोथरा, जिन्होंने सिर्फ एक बार नहीं दो बार ऑल इंडिया रैंक हासिल करके सबको चौंका दिया है. गुवाहाटी की निष्ठा बोथरा ने ICAI CA फाइनल मई 2025 में ऑल इंडिया रैंक 2 हासिल किया है.ये उनकी दूसरी बड़ी जीत है, क्योंकि तीन साल पहले मई 2022 में भी उन्होंने CA इंटरमीडिएट में AIR 2 पाया था. निष्ठा की ये कहानी उनकी मेहनत, फोकस और लगातार सफलता की मिसाल है.
CA Topper 2025 Nishtha Bothra: स्कूल से ही रही अव्वल
निष्ठा पढ़ाई लिखाई में शुरुआत में से ही अव्वल रहीं. निष्ठा ने 2017 में 10वीं की परीक्षा में परफेक्ट 10 CGPA स्कोर किया और 2019 में 12वीं में 96.75% मार्क्स लाकर अपनी काबिलियत दिखाई.निष्ठा ने कोलकाता के सेंट जेवियर्स कॉलेज से कॉमर्स में ग्रेजुएशन किया.वहीं से उन्होंने चार्टर्ड अकाउंटेंसी की तरफ अपना रास्ता चुना.इसके बाद उन्होंने CA फाउंडेशन की परीक्षा दी और 400 में से 323 अंक (80.75%) हासिल किए. इन नंबरों से ही समझ आता है कि पढ़ाई में उनकी पकड़ कितनी मजबूत रही है.
Nishtha Bothra Success Story: इंटर और फाइनल में AIR 2
मई 2022 में CA इंटरमीडिएट में निष्ठा ने 800 में से 658 अंक लेकर दूसरा रैंक हासिल किया. फिर मई 2025 में CA फाइनल में भी उन्होंने वही रैंक दोहराई. ये कोई आसान बात नहीं.CA की परीक्षा भारत की सबसे कठिन प्रोफेशनल एग्जाम्स में से एक है, जहां हर नंबर हजारों को पीछे छोड़ देता है. उनका ये लगातार प्रदर्शन दिखाता है कि मेहनत और सही प्लानिंग से कुछ भी हासिल हो सकता है.
ICAI CA Final Topper Ki kahani: CA फाउंडेशन में भी किया था धमाका
जब निष्ठा ने CA फाउंडेशन की परीक्षा दी तब भी कमाल किया.400 में से 323 अंक लाकर उन्होंने 80.75% स्कोर किया था.जो इस परीक्षा के लिए बहुत ही शानदार माना जाता है.इस पहली जीत के बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा.
इंटरमीडिएट में AIR 2 और अब फाइनल में भी
CA इंटरमीडिएट मई 2022 में उन्होंने 800 में से 658 अंक हासिल किए थे और फिर से ऑल इंडिया रैंक 2 पर पहुंच गईं. जब उन्होंने फाइनल परीक्षा दी तो सबकी नजर उन पर थी और उन्होंने उम्मीदों से भी बढ़कर प्रदर्शन किया.अब उन्होंने CA की फाइनल मई 2025 में AIR 2 रैंक हासिल की है.
EY और HUL में ट्रेनिंग
निष्ठा की कामयाबी सिर्फ किताबी नहीं, बल्कि रियल वर्ल्ड एक्सपीरियंस से भी आई है.उन्होंने अर्न्स्ट एंड यंग (EY), एक टॉप अकाउंटिंग फर्म में आर्टिकलशिप की जहां उन्हें क्लाइंट प्रोजेक्ट्स और कॉर्पोरेट गवर्नेंस का तजुर्बा मिला. अभी वो हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) में इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग कर रही हैं, जो भारत की बड़ी FMCG कंपनियों में से एक है. ये अनुभव उन्हें बुकिश नॉलेज से आगे ले गया और फाइनेंस, लॉ, और ऑडिट को रियल लाइफ में अप्लाई करने की ताकत दी.
ICAI CA Final Topper May 2025: कौन-कौन बना टॉपर?
ICAI ने मई 2025 के रिजल्ट्स के साथ टॉपर्स की लिस्ट भी जारी की.इस लिस्ट के मुताबिक रैंक 1 पर मुंबई के राजन कबरा है.रैंक 2 पर गुवाहाटी की निष्ठा बोथरा और मनीष राकेश शाह ने रैंक 3 हासिल किया है.राजन ने 516/600 मार्क्स के साथ AIR 1 हासिल किया, जबकि निष्ठा ने 503 मार्क्स से दूसरा स्थान बनाया.इनकी मेहनत भविष्य के CA उम्मीदवारों के लिए प्रेरणा है।
Students Tips: नए लोगों के लिए मिसाल
निष्ठा की कहानी बताती है कि सफलता का राज मेहनत, फोकस और रियल वर्ल्ड प्रैक्टिस का मेल है.CA की परीक्षा में पासिंग रेट बहुत कम होता है, फिर भी उन्होंने दो बार टॉप 3 में जगह बनाई.निष्ठा ऐसे स्टूडेंट्स के लिए मिसाल बन गईं हैं जो आगे चलकर सीए की परीक्षा पास करना चाहते हैं.
Dhiraj Raiअसिस्टेंट एडिटर
न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य...और पढ़ें
न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य...
और पढ़ें