Last Updated:November 13, 2025, 21:06 IST
Bihar Assembly Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अनंत सिंह, चेतन आनंद, शिवानी शुक्ला, वीणा देवी समेत कई बाहुबली उम्मीदवार मैदान में हैं. चुनाव का परिणाम शुक्रवार सुबह से आना शुरू हो जाएंगे. बिहार के सभी गठबंधनों ने बाहुबलियों को मैदान में उतारा था. इसके परिणाम शुक्रवार सुबह तय करेंगे राजनीतिक भविष्य.
इन बाहुबलियों की किस्मत का हो जाएगा फैसला , जीत का पहनेंगे सेहरा या मिलेगी हार।आनंद अमृत राज / पटना : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के परिणाम आने में अब केवल कुछ ही घंटे बाकी हैं. इस बार चुनावों में केवल राजनीतिक दल ही नहीं, बल्कि कई चर्चित बाहुबली भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, जिनकी राजनीतिक भविष्य का फैसला शुक्रवार सुबह ईवीएम से होगा. मोकामा से अनंत सिंह जदयू के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि नवीनगर से चेतन आनंद, जो आनंद मोहन के बेटे हैं, अपनी किस्मत आजमाते नजर आ रहे हैं. लालगंज से आरजेडी उम्मीदवार शिवानी शुक्ला मुन्ना शुक्ला की बेटी हैं. वहीं मोकामा से वीणा देवी जो सूरजभान सिंह की पत्नी हैं, आरजेडी की ओर से मैदान में हैं.
वहीं तरारी से बीजेपी के विशाल प्रशांत सुनील पांडे के बेटे हैं. नवादा से जदयू की उम्मीदवार विभा देवी, राजवल्लभ यादव की पत्नी हैं. वे चुनावी हिस्सेदारी कर रहे हैं. रघुनाथपुर से आरजेडी के ओसामा शहाबुद्दीन के बेटे, वारसलीगंज से आरजेडी की अमित देवी अशोक महतो की पत्नी भी अपनी किस्मत को आजमा रही हैं.
मांझी से जदयू के रणधीर सिंह प्रभुनाथ सिंह के पुत्र, दानापुर से आरजेडी के रीतलाल यादव, ब्रहपुर से लोजपा के हुलास पांडे और मटीहानि से आरजेडी के बोगो सिंह भी चुनावी मैदान में शामिल हैं. एकमा से जदयू के धूमल सिंह भी इस सूची में हैं.
सभी राजनीतिक दलों ने बाहुबलियों को मैदान में उतारा
यह स्पष्ट है कि बिहार के तमाम राजनीतिक दलों ने बाहुबली उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. ये वो चेहरें हैं जिनका चुनाव परिणाम बिहार की राजनीति के अगले पांच वर्षों की दिशा तय करेगा. साथ ही यह भी देखना दिलचस्प होगा कि दो बड़े गठबंधनों एनडीए और महागठबंधन में से किसे जनता का अधिक समर्थन मिलता है.
परिणाम शुक्रवार सुबह से जारी होंगे
मतगणना के परिणाम शुक्रवार सुबह जारी होंगे और बिहार की नई राजनीतिक तस्वीर वहां साफ हो जाएगी. जनता की वोटिंग से तय होगा कि अगली सरकार कौन सी बनेगी और किन बाहुबलियों की राजनीतिक किस्मत चमकेगी. यह चुनाव बिहार के राजनीतिक इतिहास में यादगार साबित होगा क्योंकि इसमें बाहुबलियों का प्रभाव सीधे तौर पर वोटर्स के जरिए तय होगा.
मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और लोकल 18 तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले...और पढ़ें
मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और लोकल 18 तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले...
और पढ़ें
First Published :
November 13, 2025, 21:06 IST

1 hour ago
