Last Updated:September 12, 2025, 11:57 IST
CP Radhakrishnan Takes Oath: सीपी राधाकृष्णन ने देश के 15वें उपराष्ट्रपति पद की शपथ ली है. देश के उपराष्ट्रपति कहां रहते हैं ये सवाल कई लोगों के मन में आते रहते हैं. आइए आपको बताते हैं कि देश के नए उपराष्ट्रपति कहां रहेंगे? क्या उन्हें वही पुराना बंगला मिलेगा या कुछ नया?

CP Radhakrishnan Takes Oath: आज 10 सितंबर 2025 को सीपी राधाकृष्णन ने देश के 15वें उपराष्ट्रपति के तौर पर शपथ ले ली है. महाराष्ट्र के पूर्व गवर्नर और BJP के सीनियर लीडर राधाकृष्णन ने 452 वोट हासिल कर बी.सुदर्शन रेड्डी को हराया. जिसके बाद उन्हें उपराष्ट्रपति चुना गया. उपराष्ट्रपति को कई तरह की सुख सुविधाएं मिलती हैं. इसमें एक आवास भी होता है. आइए जानते हैं उपराष्ट्रपति चुने जाने के बाद सीपी राधाकृष्णन कहां रहेंगे?
CP Radhakrishnan Vice President new address: नया उपराष्ट्रपति भवन: 108 चर्च रोड
उपराष्ट्रपति का आधिकारिक निवास अब बदल चुका है. पहले यह 6 मौलाना आजाद रोड पर था जो मई 1962 से उपराष्ट्रपति का निवास रहा, लेकिन अब यह इतिहास बन गया है.पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और उनका परिवार 14 फरवरी 2024 को नए आवास,वाइस प्रेसिडेंट्स एन्क्लेव, 108 चर्च रोड,नई दिल्ली में शिफ्ट हुए थे. पद से इस्तीफा देने से पहले तक वह यहीं रहते थे. अब नए उप राष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन भी इसी नए परिसर में रहेंगे.यह परिसर सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट का हिस्सा है जो 15 एकड़ में फैला हुआ है. इसमें आधुनिक सुरक्षा व्यवस्था, सचिवालय, गेस्ट हाउस और स्पोर्ट्स सुविधाएं शामिल हैं.
Vice President new Banglow: नए बंगले की खासियत
नया वाइस प्रेसिडेंट्स एन्क्लेव, 108 चर्च रोड, नई दिल्ली, सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट का हिस्सा है.यह 15 एकड़ में फैला हुआ है और इसमें अत्याधुनिक सुविधाएं जैसे सचिवालय,गेस्ट हाउस और स्पोर्ट्स फेसिलिटी शामिल हैं.यह नया परिसर पुराने बंगले से कहीं ज्यादा मॉडर्न और शानदार है.सीपी राधाकृष्णन जल्द ही इस नए बंगले में शिफ्ट होंगे.
Vice President Niwas: पहले कहां रहते थे उपराष्ट्रपति?
फिलहाल उपराष्ट्रपति का सरकारी घर नई दिल्ली के 6, मौलाना आजाद रोड पर है.ये बंगला मई 1962 से उपराष्ट्रपति का आधिकारिक निवास रहा है. 6.48 एकड़ में फैला ये बंगला किसी महल से कम नहीं था.चारों तरफ हरियाली, खूबसूरत लॉन और टाइट सिक्योरिटी का घेरा है. इसके बगल में विज्ञान भवन है और सामने राजपथ की तरफ खुला मैदान यानी लोकेशन भी टॉप क्लास और वीवीआईपी वाला था. इसके बगल में विज्ञान भवन और सामने राजपथ की ओर खुला मैदान होने से इसकी लोकेशन भी वीवीआईपी थी. इस बंगले की ऐतिहासिक अहमियत भी कम नहीं.यह वही घर है जहां देश के पहले शिक्षा मंत्री और स्वतंत्रता सेनानी मौलाना अबुल कलाम आजाद 1947 से 1958 तक रहे.उनकी मृत्यु के बाद इस सड़क का नाम मौलाना आजाद रोड रखा गया.इस बंगले में सबसे लंबे समय तक उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी रहे, जो 2007 से 2017 तक दो कार्यकालों के लिए यहां रहे. उनसे पहले डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन भी दो बार उपराष्ट्रपति के तौर पर इस पद पर रहे.
Jagdeep Dhankhar banglow: क्या होता है टाइप VIII बंगला?
टाइप VIII बंगला सरकारी नियमों के तहत सबसे आलीशान और विशेष श्रेणी का आवास माना जाता है.यह बंगला विशेष रूप से राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, पूर्व राष्ट्रपति, पूर्व प्रधानमंत्री, और सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस जैसे वीवीआईपी व्यक्तियों के लिए आरक्षित होता है. इसमें विशाल लॉन, गेस्ट हाउस, स्टाफ क्वार्टर्स जैसी उच्च स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था होती है.इसके अलावा इन बंगलो में आधुनिक सुविधाएं, विशाल कमरे और विशेष डिजाइन शामिल होते हैं जो इसे सामान्य आवासों से अलग बनाते हैं. हाल ही में जगदीप धनखड़ को यह आवंटित किया गया है.असल में वाइस प्रेसिडेंट पेंशन हाउसिंग एंड अदर्स फैसिलिटीज रुल्स (Vice-President’s Pension, Housing and Other Facilities Rules)में कहा गया है कि रिटायर्ड/पूर्व उपराष्ट्रपति को जीवन भर Type-VIII बंगला आवंटित किया जा सकता है अर्थात यह उनके पेंशन/हाउसिंग लाभ का लिखा-पढ़ा हिस्सा है. फिलहाल पूर्व उपराष्ट्रपति को Type-VIII के आवंटन का हवाला भी इसी नियम पर दिया जा रहा है.
Dhiraj Raiअसिस्टेंट एडिटर
न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य...और पढ़ें
न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य...
और पढ़ें
First Published :
September 12, 2025, 11:56 IST