Live now
Last Updated:November 07, 2025, 10:18 IST

आज राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगाठ है.
Live Update: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार के बेटे पार्थ के जमीन घोटाले में फंसने के बाद राज्य की राजनीति गरमा गई है. मामला उजागर होने के बाद सीएम देवेंद्र फडणवीस ने जांच के आदेश दिए हैं. हालांकि अजीत पवार ने कहा है कि उनको इस मामले से कोई लेना देना नहीं है. इधर दिल्ली में आज से बाबा बागेश्वर की सनातन यात्रा शुरू हो रही है. इसमें 50 हजार से अधिक भक्तों के शामिल होने का दावा किया जा रहा है. छतरपुर से सुबह 11 यह यात्रा प्रारंभ होगी. इस बीच आज गुरुवार को राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगाठ है. इस मौके पर पूरे देश में कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं. पीएम आज वंदे मातरम के 150 साल पूरे होने पर साल भर चलने वाले समारोह की शुरुआत करेंगे. ऐसी तमाम खबरों में आज दिन भर हमारी नजर बनी रहेगी. आप इस ब्लॉग के साथ बने रहिए और हर एक खबर का अपडेट पाते रहिए.
November 7, 2025 10:18 IST
Live Update: दिल्ली एयरपोर्ट पर AMSS में तकनीकी खराबी, फ्लाइट्स प्रभावित
Live Update: दिल्ली हवाई अड्डे पर उड़ानों में देरी हो रही है क्योंकि स्वचालित संदेश प्रणाली (AMSS) में तकनीकी खराबी आ गई है. यह प्रणाली एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को जानकारी देने में मदद करती है. अभी अधिकारी उड़ान की जानकारी मैन्युअल तरीके से दर्ज कर रहे हैं, इसलिए कुछ उड़ानें देर से चल रही हैं. तकनीकी टीम इस समस्या को जल्द ठीक करने की कोशिश कर रही है.
First Published :
November 07, 2025, 09:46 IST

2 hours ago
