Last Updated:September 22, 2025, 14:55 IST
BMC Elections: बृहन्मुंबई महानगरपालिका चुनाव को लेकर एकनाथ शिंदे गुट का प्लान बी भी अब सामने आ चुका है. इसकी वजह से न केवल उद्धव ठाकरे गुट बल्कि बीजेपी को भी चुनौती का सामना करना पड़ सकता है.

मुंबई महापालिका चुनाव (BMC) से पहले सियासी हलचल तेज हो गई है. बीएमसी चुनाव में अभी कुछ ही महीने बाकी हैं और सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी रणनीति को अंतिम रूप देने में जुट गए हैं. बृहन्मुंबई महानगरपालिका को परंपरागत रूप से ठाकरे गुट का गढ़ माना जाता है, लेकिन इस बार मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाला शिवसेना शिंदे गुट इस किले को भेदने की तैयारी में है. शिंदे गुट का प्लान बी भी अब सामने आ चुका है, जिसकी वजह से न केवल ठाकरे गुट बल्कि बीजेपी को भी चुनौती का सामना करना पड़ सकता है. जानकारी के अनुसार, बीजेपी 150 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में है, जबकि शिंदे गुट कम से कम 100 सीटों की मांग कर रहा है.
मुंबई महानगरपालिका चुनाव की पृष्ठभूमि में शिंदे गुट ने वार्ड स्तर पर अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए आक्रामक रणनीति अपनाई है. खबरों के मुताबिक, हाल ही में शिंदे गुट में शामिल हुए पूर्व नगरसेवकों के वार्डों में विशेष निधि उपलब्ध कराई गई है, ताकि स्थानीय स्तर पर विकास कार्य पूरे हों और जनता में नाराजगी कम हो.
उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने साफ कर दिया है कि उनका लक्ष्य मुंबई महापालिका में शिवसेना (शिंदे गुट) का महापौर बैठाना है. इसके लिए ठाकरे गुट से जुड़े कई पूर्व नगरसेवकों को अपने साथ लाने की कवायद जारी है. अब तक 100 से अधिक पूर्व नगरसेवक शिंदे गुट में शामिल हो चुके हैं, जिनमें 2017 में ठाकरे गुट से जीते लगभग 45 नगरसेवक भी शामिल हैं. इनमें यशवंत जाधव, समाधान सरवणकर, शितल म्हात्रे, राजुल पटेल और राजू पेडणेकर जैसे नाम प्रमुख हैं. आने वाले दिनों में और भी पूर्व नगरसेवकों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है.
चूंकि मुंबई महानगरपालिका का कार्यकाल खत्म हुए साढ़े तीन साल से अधिक हो चुका है. इस दौरान वार्डों में कई छोटे-बड़े विकास कार्य अटक गए. इसका असर स्थानीय जनता में नाराजगी के रूप में दिख रहा है. इसी नाराजगी को दूर करने और चुनावी माहौल में बढ़त बनाने के लिए शिंदे गुट ने अपने पूर्व नगरसेवकों को 1 से 2 करोड़ रुपये तक की राशि उपलब्ध कराई है, जबकि कुछ जगहों पर यह राशि 5 करोड़ रुपये तक पहुंची है. इस निधि से झोपड़पट्टियों में आंतरिक सड़कें, शौचालय मरम्मत, नालों की सफाई, पाइपलाइन और अन्य सुशोभीकरण कार्य किए जा रहे हैं.
स्थानीय स्तर पर इन कामों से जनता का विश्वास दोबारा जीतने और संगठन को मजबूती देने की कोशिश की जा रही है. चुनावी मैदान में उतरने से पहले शिंदे गुट की यह रणनीति ठाकरे गुट के लिए बड़ी चुनौती बन सकती है.
An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...और पढ़ें
An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...
और पढ़ें
Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
September 22, 2025, 14:53 IST
BMC चुनाव के लिए एकनाथ शिंदे का प्लान B तैयार, बीजेपी की भी बढ़ाएंगे टेंशन!