Last Updated:September 30, 2025, 20:10 IST
नई दिल्ली के लाल किला ग्राउंड पर लवकुश रामलीला कमेटी की रामलीला में दहन के लिए तैयार किए जा रहे रावण, मेघनाद और कुंभकर्ण के पुतलों में पानी भर गया और लाखों रुपये का नुकसान हो गया. दशहरा के दिन बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल राम बनकर रावण के पुतले का दहन करेंगे. हालांकि इन पुतलों को ठीक करने का काम तेजी से चल रहा है.

Ramleela Ravana Effigy: दिल्ली-एनसीआर में हुई मूसलाधार बारिश ने दशहरा पर होने वाले सेलिब्रेशन की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. भारी बारिश के चलते दिल्ली में होने वाली एतिहासिक रामलीला में 2 अक्टूबर को होने वाले रावण दहन के लिए तैयार किए जा रहे पुतलों में पानी भर गया और लाखों रुपये का नुकसान हो गया. सबसे खास बात है कि दशहरा के दिन रावण का वध करने के लिए इस रामलीला में बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल आने वाले हैं, जो राम बनकर रावण के पुतले की नाभि में तीर मारेंगे.
बता दें कि इस बारिश से सबसे ज्यादा नुकसान लाल किला ग्राउंड पर तैयार किए जा रहे रावण, कुम्भकर्ण और मेघनाद के पुतलों को हुआ जो फाइनल सेरेमनी के लिए तैयार हो चुके थे. इस बारे में लाल किला ग्राउंड में लव कुश राम लीला के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने बताया कि मंगलवार सुबह हुई भारी मूसलाधार बारिश से लीला ग्राउंड के कई हिस्सों में जलभराव हो गया था. उसकी निकासी के लिए ग्राउंड में कई वॉटर पंप लगाए गए. करीब पांच घंटे की कड़ी मेहनत के बाद पूरे ग्राउंड से पानी तो निकाल दिया गया लेकिन ग्राउंड में लेटे हुए पुतले खराब हो गए.
उन्होंने बताया कि ग्राउंड में लगभग तैयार हो चुके रावण कुंभकर्ण और मेघनाथ के पुतलों को इस बारिश से काफी नुकसान हुआ है. फिलहाल मैदान में मौजूद कारीगर इन पुतलों को ठीक करने के लिए जुट गए हैं और बहुत हद तक इन्हें सही किया जा रहा है. हालांकि सबसे बड़ा डर ये भी है कि कहीं फिर से बारिश न हो जाए क्योंकि हमेशा की तरह दशहरा से एक दिन पहले ही लीला ग्राउंड में कल यानि बुधवार को रावण कुंभकर्ण और मेघनाथ के पुतलों को लगा दिया जाएगा.
बता दें कि दशहरा पर इन सभी पुतलों का दहन किया जाएगा. इन पुतलों को जलाया जाता है ऐसे में इनमें ऐसा मेटेरियल लगाया जाता है कि एक बार आग लगते ही ये पुतले एकदम से आग पकड़ लें और धूं-धूं की जलने लगें लेकिन मंगलवार को सुबह 11 बजे से अचानक शुरू हुई बारिश ने सभी को परेशान कर दिया. ऐसे में खुले मैदान में हो रही रामलीलाओं के अलावा लाल किला परिसर में लेटे पड़े रावण, मेघनाद और कुम्भकर्ण के पुतले बारिश के पानी से भीग गए.
priya gautamSenior Correspondent
अमर उजाला एनसीआर में रिपोर्टिंग से करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया गौतम ने हिंदुस्तान दिल्ली में संवाददाता का काम किया. इसके बाद Hindi.News18.com में वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर काम कर रही हैं. हेल्थ एंड लाइफस्...और पढ़ें
अमर उजाला एनसीआर में रिपोर्टिंग से करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया गौतम ने हिंदुस्तान दिल्ली में संवाददाता का काम किया. इसके बाद Hindi.News18.com में वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर काम कर रही हैं. हेल्थ एंड लाइफस्...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
First Published :
September 30, 2025, 20:10 IST