एशिया कप फाइनल मैच के हीरो रहे तिलक वर्मा ने पाकिस्तान की टीम पर बड़ा आरोप लगाया है।उन्होंने कहा कि फाइनल मैच के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ी उनका ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन उन्होंने मैच जीतकर इसका जवाब दिया। उन्होंने बताया कि मैच के दौरान बहुत कुछ होता है, खासकर इंडिया-पाकिस्तान मैच में।तिलक ने कहा कि हर मैच में स्ट्रेटेजी बदलती रहती है और पाकिस्तान की टीम भी तैयार होकर आई थी। उन्होंने बताया कि दूसरी इनिंग में पाकिस्तान ने कम स्कोर पर वापसी की, लेकिन टीम इंडिया ने पार्टनरशिप बनाकर मैच जीता, जो उनकी खासियत है। उन्होंने बताया कि असली जवाब मैच जीतकर ही दिया जा सकता है। #TeamIndia #Pakistan #CricketNews
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।