'पाकिस्तानी कॉन्फ्रेंस में सोनम वांगचुक ने PM मोदी के मिशन की तारीफ की थी'

2 hours ago

Last Updated:September 30, 2025, 17:27 IST

'पाकिस्तानी कॉन्फ्रेंस में सोनम वांगचुक ने PM मोदी के मिशन की तारीफ की थी'सोनम वांगचुक की पत्नी गीतांजलि एंगमो ने केंद्र सरकार पर हमला बोला.

नई दिल्ली. सामाजिक कार्यकर्ता सोनम वांगचुक की पत्नी गीतांजलि एंगमो ने मंगलवार को कहा कि उनके पति को ‘राष्ट्र विरोधी’ के तौर पर पेश करने के लिए झूठी बातें फैलाई जा रही हैं. लद्दाख को राज्य का दर्जा देने और छठी अनुसूची के विस्तार की मांग से संबंधित आंदोलन की अगुवाई करने वालों में शामिल वांगचुक को 24 सितंबर को हुए हिंसक विरोध प्रदर्शन के मामले में शुक्रवार को लेह में कठोर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत हिरासत में लिया गया था. हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई थी और सुरक्षाकर्मियों समेत कई अन्य घायल हो गए थे. बाद में उन्हें राजस्थान के जोधपुर की एक जेल में ट्रांसफर कर दिया गया.

एंगमो ने पत्रकारों से बात करते हुए अधिकारियों को आरोपों पर खुली बहस की चुनौती दी, जिसमें पाकिस्तान से संबंध रखने वाले आरोप भी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि न तो वह वांगचुक से संपर्क कर पाई हैं और न ही प्रशासन ने उन्हें वांगचुक के खिलाफ आरोपों का विवरण देने वाले औपचारिक दस्तावेज उपलब्ध कराए हैं. एंगमो ने दावा किया, ‘सोनम वांगचुक पर एनएसए लगाने की कोई जरूरत नहीं थी; वे एकतरफा बयान दे रहे हैं.’उन्होंने कहा कि वह खुद को ‘लगभग नजरबंद’ महसूस कर रही थीं और उन्होंने अपनी बात कहने के लिए राष्ट्रीय राजधानी आने का फैसला किया.

‘पाकिस्तान कॉन्फ्रेंस में शामिल होना गलत नहीं था’
गीतांजलि एंगमो ने कहा, “सोनम पर लगे सभी आरोप ग़लत हैं. पिछले चार सालों से उनके ख़िलाफ़ एक तरह की साजिश रची जा रही है. सोनम के ख़िलाफ़ एक कहानी गढ़ी जा रही है. एक आरोप यह है कि उन्होंने पाकिस्तान में एक सम्मेलन में हिस्सा लिया था. मैं पूछना चाहती हूं कि इसमें ग़लत क्या है? फ़रवरी में संयुक्त राष्ट्र ने एक सम्मेलन आयोजित किया था. हम सभी जानते हैं कि हिंदू कुश हिमालय चीन, पाकिस्तान, नेपाल और भूटान समेत आठ देशों में फैला है. उस सम्मेलन में शामिल होना ग़लत नहीं था. उन्होंने वहां प्रधानमंत्री मोदी के मिशन लाइफ़ की भी सराहना की. अगर कोई पाकिस्तानी नागरिक लद्दाख में मौजूद था, तो यह उल्लंघन कैसे हुआ, इसके लिए गृह मंत्रालय ज़िम्मेदार है. सोनम इसके लिए ज़िम्मेदार नहीं हैं.”

लद्दाख आंदोलन को कमजोर करने की कोशिश
एंगमो ने कहा कि लद्दाख आंदोलन को कमजोर करने के लिए यह स्थिति पैदा की गई. उन्होंने दावा किया कि वांगचुक के संगठनों हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव्स लद्दाख (एचआईएएल) और लद्दाख के छात्रों के शैक्षिक व सांस्कृतिक आंदोलन (एसईसीएमओएल) ने सीबीआई और आयकर विभाग के अधिकारियों को सभी स्पष्टीकरण दस्तावेज प्रदान किए हैं. उन्होंने आरोप लगाया, ‘हमारे खिलाफ साजिश रची जा रही है. हमने सीबीआई से लेकर आयकर विभाग तक के अधिकारियों को सभी दस्तावेज सौंप दिए हैं, फिर भी सोनम को बदनाम किया जा रहा है, ताकि आंदोलन को कमजोर किया जा सके.’

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

September 30, 2025, 17:27 IST

homenation

'पाकिस्तानी कॉन्फ्रेंस में सोनम वांगचुक ने PM मोदी के मिशन की तारीफ की थी'

Read Full Article at Source