Last Updated:September 12, 2025, 11:36 IST
Bharatpur News: भरतपुर के लोकेंद्र अग्रवाल ने अपनी स्वर्गीय पत्नी के सपने को साकार करते हुए छत पर हरा-भरा गार्डन बनाया. यहां फूल और ताजी सब्जियां उग रही हैं, जिससे घर का वातावरण ठंडा और सुंदर बन गया है.

Bharatpur News: भरतपुर शहर में लोकेंद्र अग्रवाल ने अपनी छत को गार्डन में तब्दील कर अनोखी मिसाल पेश की है. जहां अधिकांश लोग छत का इस्तेमाल सामान रखने या खाली छोड़ने के लिए करते हैं, वहीं लोकेंद्र ने मेहनत और लगन से इसे हरा-भरा और सुंदर बना दिया है.
लोकेंद्र ने लोकल 18 को बताया कि यह विचार उन्हें अपनी स्वर्गीय पत्नी के सपने से मिला. उनकी पत्नी हमेशा चाहती थीं कि घर की छत पर टेरेस गार्डन बने, जहां प्राकृतिक सब्जियां और रंग-बिरंगे फूल उगाए जा सकें. लोकेंद्र ने इस सोच को आगे बढ़ाते हुए पूरी छत को गार्डन में बदल दिया.
सब्जियां और फूल खिल रहे हैं
आज उनकी छत पर भिंडी, टमाटर, बैंगन, हरी मिर्च जैसी कई मौसमी सब्जियां उग रही हैं. गुलाब, गेंदा और अन्य मौसमी फूलों की खुशबू से वातावरण महक रहा है. बेलों ने पूरी छत को हरा-भरा बना दिया है.
घर स्वाभाविक रूप से ठंडा
इस टेरेस गार्डन का सबसे बड़ा फायदा यह है कि घर स्वाभाविक रूप से ठंडा रहता है, जिससे गर्मी में एयर कंडीशनर और कूलर की जरूरत कम पड़ती है. लोकेंद्र के अनुसार, छत पर ताजी तोड़ी हुई सब्जियों का स्वाद और ताजगी बाजार की सब्जियों से बिल्कुल अलग है.
प्रेरणा का स्रोत
इस पहल को देखने आए लोग भी प्रेरित होते हैं. लोकेंद्र मानते हैं कि अगर शहरों में हर घर की छत पर गार्डन बनाया जाए, तो न केवल लोगों को शुद्ध सब्जियां और फूल मिलेंगे, बल्कि प्रदूषण भी काफी हद तक कम होगा.
मेहनत और निश्चय से पूरा हुआ सपना
लोकेंद्र का कहना है कि यह काम आसान नहीं था, लेकिन जब मन में दृढ़ निश्चय हो तो कोई भी सपना पूरा किया जा सकता है. उनकी पत्नी का सपना आज हकीकत बन चुका है और यह छत का गार्डन लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गया है.
Location :
Bharatpur,Bharatpur,Rajasthan
First Published :
September 12, 2025, 11:36 IST