Last Updated:May 05, 2025, 07:01 IST
AI Courses Online, Short Term Courses: देश के विभिन्न राज्यों में समर वेकेशन शुरू होने वाली है. 30-50 दिनों की गर्मी की छुट्टियों में ज्यादातर बच्चे शॉर्ट टर्म कोर्स करते हैं. इस साल आप चाहें तो एआई यानी आर्टिफ...और पढ़ें

AI Courses Online: 2 महीनों में एआई के बेसिक्स आसानी से सीख सकते हैं
हाइलाइट्स
समर वेकेशन में एआई कोर्स कर सकते हैं बच्चे.कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर फ्री एआई कोर्स उपलब्ध.एआई कोर्स से तकनीकी स्किल्स में सुधार होगा.नई दिल्ली (AI Courses Online, Short Term Courses). यूपी, एमपी, बिहार, उत्तराखंड, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब समेत ज्यादातर राज्यों में गर्मी की छुट्टियां शुरू होने वाली हैं. सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल 30-50 दिनों तक बंद रहेंगे. इस दौरान स्टूडेंट्स चाहें तो शॉर्ट टर्म एआई कोर्स करके अपनी टेक्निकल स्किल्स बढ़ा सकते हैं. कई ऑनलाइन एड-टेक प्लेटफॉर्म पर फ्री एआई कोर्स की सुविधा भी है.
गर्मी की छुट्टियों यानी समर वेकेशन में ऑनलाइन एआई कोर्स के साथ सर्टिफिकेट हासिल कर आपको आगे बहुत मदद मिल सकती है (AI Courses Online Free with Certificate). इससे आप न सिर्फ छुट्टियों में व्यस्त रहेंगे, बल्कि स्कूल खुलने के बाद नॉलेज के मामले में अपने क्लासमेट्स से काफी आगे भी निकल जाएंगे. जानिए 5 ऐसे एआई कोर्स, जिनकी पढ़ाई 7 साल से 18 साल तक की उम्र का कोई भी स्टूडेंट कर सकता है.
1. Codevidhya AI Coding Classes
इस कोर्स में Scratch और Python के जरिए AI के बेसिक्स सीख सकते हैं, जैसे चैटबॉट्स और गेम डिज़ाइन. इसमें कहानियों और ग्राफिक्स के साथ पढ़ाई होती है.
आयु: 7-14 वर्ष
अवधि: 4-6 हफ्ते, साप्ताहिक 1-2 सत्र (1-2 घंटे)
मोड: ऑनलाइन.
लिंक: www.codevidhya.com
2. AI for Oceans (Code.org)
इस फ्री ऑनलाइन कोर्स में मशीन लर्निंग के बेसिक्स सीख सकते हैं. इसमें बच्चों से समुद्री कचरे और जीवों को पहचानने वाला AI मॉडल बनवाने जैसे प्रोजेक्ट दिए जा सकते हैं.
आयु: 11-14 वर्ष (मिडिल स्कूल)
अवधि: 2-4 सप्ताह (3-5 घंटे प्रति सप्ताह)
मोड: ऑनलाइन, सेल्फ पेस्ड
लिंक: www.code.org
यह भी पढ़ें- पिता IAS अफसर, बेटे ने 12वीं में किया टॉप, अब विदेश से करेंगे यह कोर्स
3. WhiteHat Jr AI & Machine Learning Course
इस कोर्स में बच्चे AI और मशीन लर्निंग के बेसिक्स सीख सकते हैं, जैसे इमेज रिकग्निशन और डेटा प्रेडिक्शन. इसमें Python और Scratch का इस्तेमाल किया जाता है.
आयु: 9-16 वर्ष
अवधि: 6-8 सप्ताह, साप्ताहिक 1-2 सत्र (1 घंटे प्रत्येक)
मोड: ऑनलाइन, लाइव सत्र (IST के अनुसार)
लिंक: www.whitehatjr.com
4. CampK12 Introduction to Artificial Intelligence
इस कोर्स के जरिए AI के बेसिक्स, (जैसे चैटबॉट्स, कंप्यूटर विज़न और वॉयस असिस्टेंट) सीख सकते हैं. इसमें Scratch और JavaScript का इस्तेमाल किया जाता है.
आयु: 8-16 वर्ष
अवधि: 4-6 हफ्ते, साप्ताहिक 2-3 सत्र (1-2 घंटे)
मोड: ऑनलाइन
लिंक: www.campk12.com
5. Vedantu SuperCoders AI Course
इस कोर्स में AI और कोडिंग (Python, Scratch) जैसी प्रोग्रामिंग स्किल्स सिखाई जाती हैं. कोर्स के दौरान चैटबॉट्स, AI गेम्स और डेटा एनालिसिस मॉडल बनवाए जाते हैं.
आयु: 10-18 वर्ष
अवधि: 6-8 सप्ताह, साप्ताहिक 1-2 सत्र (1-2 घंटे)
मोड: ऑनलाइन
लिंक: www.vedantu.com/coding
यह भी पढ़ें- मेडिकल के 5 यूनीक कोर्स, नहीं सुने होंगे नाम, डॉक्टर जितनी मिलेगी वैल्यू