Last Updated:January 17, 2026, 05:43 IST
Aaj Ka Mausam Live: उत्तर भारत में जनवरी की सर्दी अब भी लोगों को परेशान कर रही है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार अगले पांच दिनों तक उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में घना कोहरा छाया रहेगा. कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है. तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी होगी लेकिन सुबह और रात की ठंड बनी रहेगी. इस खबर में पढ़िए पूरे देश में अगले 5 दिनों में कैसा रहेगा मौसम.
उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में अगले 5 दिनों तक घना कोहरा. (फाइल फोटो PTI)Today Weather News Live: देश के कई राज्यों में खासकर उत्तर भारत में जनवरी की सर्दी अपने चरम पर पहुंच चुकी है. कहीं घना कोहरा लोगों की रफ्तार थाम रहा है तो कहीं बारिश का अलर्ट ठंड से राहत और मुश्किल दोनों लेकर आ रहा है. उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में सुबह की शुरुआत अब भी धुंध और कम विजिबिलिटी के साथ हो रही है. कई इलाकों में विजिबिलिटी 50 मीटर से नीचे दर्ज की गई है. ट्रेनें लेट हैं और फ्लाइट्स प्रभावित हैं. वहीं सड़क पर ट्रैफिक धीमी है. मौसम विभाग ने साफ कहा है कि यह दौर अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है. हालांकि राहत के संकेत भी दिखने लगे हैं.
भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी IMD के ताजा अपडेट के मुताबिक उत्तर भारत में कोल्ड वेव अब धीरे-धीरे कमजोर पड़ रही है. लेकिन कोहरा अभी भी बड़ी चुनौती बना हुआ है. पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. इसका असर पहाड़ों से लेकर मैदानों तक दिखेगा. आने वाले पांच दिनों में कहीं घना कोहरा छाया रहेगा. कहीं हल्की बारिश की संभावना है. तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी होगी. लेकिन सुबह और रात की ठंड अभी परेशान करेगी.
उत्तर भारत में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज
IMD के अनुसार 17 से 22 जनवरी के बीच उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम बदलता रहेगा. पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सुबह के समय घना बना रह सकता है. न्यूनतम तापमान भले ही 2 से 4 डिग्री बढ़े, लेकिन ठंड का असर बना रहेगा. कुछ इलाकों में कोल्ड डे कंडीशंस भी दर्ज की जा सकती हैं.
हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 17 जनवरी से बर्फबारी शुरू हो सकती है. (फोटो-AI)
UP और बिहार में कोहरा बना रहेगा सबसे बड़ी समस्या
उत्तर प्रदेश और बिहार में मौसम की सबसे बड़ी चुनौती कोहरा है. पश्चिमी यूपी में 19 से 21 जनवरी तक घना कोहरा छाने की संभावना है. पूर्वी यूपी और बिहार में भी 18 से 21 जनवरी के बीच कई इलाकों में घना कोहरा रहेगा. लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, पटना और गया जैसे शहरों में न्यूनतम तापमान 7 से 10 डिग्री के बीच रह सकता है. दिन का तापमान 20 से 23 डिग्री तक बना रहेगा.
दिल्ली-एनसीआर में कब मिलेगी ठंड से राहत
दिल्ली में 17 जनवरी को न्यूनतम तापमान 5 से 7 डिग्री के बीच दर्ज किया गया. सुबह कई इलाकों में मध्यम से घना कोहरा रहा. IMD के अनुसार 18 जनवरी से तापमान में धीरे-धीरे सुधार होगा. 19 और 20 जनवरी को हल्की बारिश या बूंदाबांदी संभव है. इससे ठंड कुछ कम होगी. लेकिन नमी बढ़ने से सुबह की धुंध बनी रह सकती है. 21 से 22 जनवरी तक न्यूनतम तापमान 8 से 11 डिग्री तक पहुंच सकता है.
पंजाब और हरियाणा में बारिश का असर
पंजाब और हरियाणा में पश्चिमी विक्षोभ का असर ज्यादा दिख सकता है. 18 से 20 जनवरी के बीच कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है. इससे कोहरे में थोड़ी कमी आएगी. लेकिन ठंडी हवाओं के कारण रात की सर्दी बनी रहेगी. किसानों के लिए यह बारिश फसलों के लिहाज से फायदेमंद मानी जा रही है.
पंजाब और हरियाणा में पश्चिमी विक्षोभ का असर ज्यादा दिख सकता है.(फोटो PTI)
पहाड़ों पर बर्फबारी, मैदानों में असर
हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 17 जनवरी से बर्फबारी शुरू हो सकती है. इसका असर मैदानी इलाकों के मौसम पर भी पड़ेगा. पहाड़ों से चलने वाली ठंडी हवाएं तापमान को सीमित रखेंगी. हालांकि दिन में धूप निकलने से राहत महसूस होगी.
दक्षिण भारत में मौसम पूरी तरह सामान्य
वहीं दक्षिण भारत की भारत करें तो यहां मौसम पूरी तरह शुष्क और सामान्य बना हुआ है. तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक और तेलंगाना में कोई बारिश नहीं. तापमान भी सामान्य के आसपास है. उत्तर की कड़ाके की ठंड से यहां पूरी राहत है.
स्वास्थ्य और यात्रा को लेकर चेतावनी
IMD और स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने बुजुर्गों, बच्चों और सांस की बीमारी से जूझ रहे लोगों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है. सुबह के समय यात्रा से बचने की अपील की गई है. गर्म कपड़े और गर्म पेय लेने की सलाह दी गई है.
About the Author
सुमित कुमार News18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. वे पिछले 3 साल से यहां सेंट्रल डेस्क टीम से जुड़े हुए हैं. उनके पास जर्नलिज्म में मास्टर डिग्री है. News18 हिंदी में काम करने से पहले, उन्ह...और पढ़ें
First Published :
January 17, 2026, 05:40 IST

1 hour ago
