79वां स्वतंत्रता दिवस का थीम है 'नया भारत', जानिए क्या होगा लाल किले पर?

2 weeks ago

Last Updated:August 13, 2025, 20:13 IST

INDEPENDENCE DAY: ऑपरेशन सिंदूर जारी है, तो उसका शौर्य दिखना बेहद जरूरी है. इसकी पहली झलक निमंत्रण पत्र पर, ट्राई सर्विस गार्ड ऑफ ऑनर के वक्त और ध्वजारोहण के दौरान हेलिकॉप्टर से फूल बरसाने वाले हेलिकॉप्टर पर भी...और पढ़ें

79वां स्वतंत्रता दिवस का थीम है 'नया भारत', जानिए क्या होगा लाल किले पर?15 अगस्त की तैयारी पूरी

INDEPENDENCE DAY: 2047 तक विकसित भारत मुहिम पर देश तेजी से आगे बढ़ रहा है. हर देशवासी के सहयोग और भागीदारी से इसे हासिल किया जाना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से राष्ट्रीय ध्वज फहराएँगे और देश को संबोधित करेंगे. इस संबोधन में 2047 तक विकसित भारत के विज़न की झलक भी दिखाई देगी.साथ ही ऑपरेशन सिंदूर में सेना के शॉर्य को जमकर सराहना होगी. इस साल का स्वतंत्रता दिवस समारोह का थीम रखा गया है “नया भारत”.

क्या होगा 15 अगस्त की सुबह?
राजघाट पर बापू की समाधि पर श्रद्धासुमन अर्पित करने के बाद पीएम सीधे लाल किले पहुँचेंगे. यहाँ प्रधानमंत्री का स्वागत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ और रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह करेंगे. रक्षा सचिव, दिल्ली क्षेत्र के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (GOC) लेफ्टिनेंट जनरल भवनीश कुमार का प्रधानमंत्री से परिचय कराएँगे. इसके बाद, दिल्ली क्षेत्र के GOC पीएम मोदी को सलामी मंच तक ले जाएँगे, जहाँ ट्राईसर्विसेज और दिल्ली पुलिस गार्ड की टुकड़ी प्रधानमंत्री को सलामी देगी. प्रधानमंत्री सलामी गारद का निरीक्षण करेंगे.

वायुसेना है कॉर्डिनेटिंग सर्विस
प्रधानमंत्री के लिए गार्ड ऑफ ऑनर दस्ते में 96 जवान शामिल होंगे, जिसमें एक अधिकारी और सेना, नौसेना, वायु सेना और दिल्ली पुलिस से 24-24 जवान शामिल रहेंगे. भारतीय वायु सेना इस साल स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए कॉर्डिनेटिंग सर्विस है. गार्ड ऑफ ऑनर की कमान विंग कमांडर एएस सेखों संभालेंगे.सेना दस्ते की कमान मेजर अर्जुन सिंह, नौसेना दस्ते की कमान लेफ्टिनेंट कमांडर कोमलदीप सिंह, वायु सेना दस्ते की कमान स्क्वाड्रन लीडर राजन अरोड़ा, दिल्ली पुलिस के दस्ते की कमान एडिश्नल डीसीपी रोहित राजबीर सिंह संभालेंगे. सलामी गारद का निरीक्षण करने के बाद, प्रधानमंत्री लाल किले की प्राचीर की ओर बढ़ेंगे जहाँ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, CDS जनरल अनिल चौहान, थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी, नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी और वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह उनका स्वागत करेंगे. GOC दिल्ली एरिया पीएम को ध्वजारोहण के लिए प्राचीर के मंच तक ले जाएँगे.

फ्लाइंग ऑफिसर रशिका शर्मा ध्वजारोहण में करेंगी पीएम की मदद
भारतीय वायु सेना इस साल स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए कॉर्डिनेटिंग सर्विस है. इसी लिए फ्लाइंग ऑफिसर रशिका शर्मा ध्वजारोहण में पीएम की मदद करेंगी. आर्मी की 1721 फील्ड बैटरी स्वदेशी 105 मिमी लाइट फील्ड गन से 21 तोपों की सलामी देगी. थलसेना, नौसेना, वायुसेना और दिल्ली पुलिस के एक-एक अधिकारी और 32 अन्य रैंक के कुल 128 जवान राष्ट्रीय ध्वज फहराने के समय राष्ट्रीय सलामी देंगे. एक जेसीओ और 25 अन्य रैंकों वाला वायु सेना बैंड राष्ट्रगान की धुन बजाएगा. पहली बार 11 अग्निवीर वायु बैंड का हिस्सा होंगे. ध्वजारोहण के वक्त भारतीय वायु सेना के दो Mi-17 हेलीकॉप्टरों से फूल बरसाए जाएंगे. एक हेलीकॉप्टर राष्ट्रीय ध्वज और दूसरा हेलीकॉप्टर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ वाला ध्वज लेकर उड़ान भरेगा. इसके बाद पीएम का संबोधन होगा.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

August 13, 2025, 20:13 IST

homedelhi

79वां स्वतंत्रता दिवस का थीम है 'नया भारत', जानिए क्या होगा लाल किले पर?

Read Full Article at Source