मनीला में भरा पानी तो 2 ठेकेदार अरेस्ट, इधर गुरुग्राम बना 'नरकग्राम' मगर...

5 hours ago

Last Updated:September 02, 2025, 13:41 IST

Gurugram Vs Manila Waterlogging and Action: गुरुग्राम में भारी बारिश से शहर ठप हो गया. लेकिन प्रशासन और नगर निगम ने कोई जवाबदेही तय नहीं की. उधर सैकड़ों मील दूर एक शहर मनीला में बाढ़ को लेकर सख्त कार्रवाई हुई. ...और पढ़ें

मनीला में भरा पानी तो 2 ठेकेदार अरेस्ट, इधर गुरुग्राम बना 'नरकग्राम' मगर...सोमवार को गुरुग्राम में भारी बारिश के कारण जिंदगी नरक बन गई.

Gurugram Vs Manila Waterlogging and Action:  राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम में सोमवार को हुई भारी बारिश ने इस मिलेनियम सिटी को नरकग्राम बना दिया. भारी बारिश और जलभराव के कारण गुरुग्राम की सड़कों पर चार से आठ घंटे तक का जाम लगा रहा. इससे पूरा शहर ठप हो गया. लोग घंटों सड़क पर भटकते रहे. इस कथित साइबर शहर में हर तरफ अफरा-तफरी का माहौल देखा गया. इतना सब होने के बावजूद सरकार और स्थानीय निकाय प्रशासन ने इसकी कोई जिम्मेदारी नहीं ली. गुरुग्राम की ऐसी दुर्दशा कोई पहली बार नहीं देखी गई. बारिश के हर सीजन में ऐसी ही स्थिति देखने को मिलती है. लेकिन, गुरुग्राम से सैकड़ों मील दूर फिलिपींस की राजधानी मनीला में भी पिछले दिनों ऐसी ही बारिश और बाढ़ की स्थिति देखने को मिली. दोनों शहरों की समस्या एक जैसी है, लेकिन दोनों स्थानों पर एक्शन में जमीन-आसमान का अंतर देखा गया. मनीला में भ्रष्टाचार के आरोपों में दो ठेकेदारों को गिरफ्तार करने का आदेश जारी किया गया.

मनीला में सरकार-प्रशासन की सख्ती गुरुग्राम की लापरवाही के सामने एक आईना है. मनीला में अगस्त में तूफान काओमी के बाद भारी बारिश और बाढ़ आई, जिसमें 10 से ज्यादा लोग मारे गए और लाखों प्रभावित हुए. शहर में जगह-जगह पानी भर गया. लेकिन वहां की सरकार ने तुरंत एक्शन लिया. सीनेट ब्लू रिबन कमिटी ने फ्लड कंट्रोल प्रोजेक्ट्स में अनियमितताओं की जांच शुरू की, जहां 15 ठेकेदारों ने 545 बिलियन पेसो (करीब 7,500 करोड़ रुपये) के फंड में से 20 फीसदी कमिशनखोरी की थी.

रिश्वतखोरी के आरोप लगे

मनीला की बाढ़ की जांच में पता चला कि घोस्ट प्रोजेक्ट्स (काल्पनिक परियोजनाएं), सबस्टैंडर्ड कंस्ट्रक्शन और किकबैक यानी रिश्वतखोरी के आरोप सामने आए. सीनेट ने दो ठेकेदारों सैंट टिमोथी कंस्ट्रक्शन की मारिया रोमा एंजलाइन रिमाडो और टॉपनॉच कैटेलिस्ट बिल्डर्स की यूमिर विलानुवा के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी कर दिया. ये अधिकारी कमिटी के सामने सुनवाई में हाजिर नहीं हुए.

राष्ट्रपति फर्डिनैंड मार्कोस जूनियर ने खुद ऑडिट का आदेश दिया और पब्लिक को रिपोर्ट करने के लिए वेबसाइट लॉन्च कर दी. यह कदम न केवल भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने का प्रयास है, बल्कि जनता को सशक्त बनाने की भी कोशिश है. सीनेटर इर्विन तुल्फो ने इसे ग्रैंड रोबरी कहा कि 20-25 फीसदी की रिश्वतखोरी से असली काम पर सिर्फ 30-40 फीसदी फंड बचा. मनीला की यह कार्रवाई दिखाती है कि जब जवाबदेही तय नहीं होती है तब बाढ़ सिर्फ प्राकृतिक आपदा नहीं, बल्कि मानवीय लापरवाही का परिणाम बन जाती है.

अब भारत की ओर मुड़ते हैं. गुरुग्राम मिलेनियम सिटी कहलाती है. मगर हर मानसून में वह जलग्राम या कूड़ाग्राम बन जाती है. सोमवार पहली सितंबर 100 मिमी से ज्यादा बारिश ने शहर को ठप कर दिया. सेक्टर 10, राजीव चौक, सिग्नेचर टावर अंडरपास, पटेल नगर और NH-48 पर घंटों ट्रैफिक जाम रहा. स्कूल बंद कर दिए गए. वर्क फ्रॉम होम का आदेश जारी कर दिया गया.

लोग घुटनों तक पानी में चलते हुए घर लौटे, वाहन डूबते देखे गए और बिजली-पानी की सप्लाई ठप हो गई. लेकिन क्या हुआ? म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन ऑफ गुरुग्राम (MCG) ने स्पेशल एक्शन प्लान की बात कही थी, 20 सेक्शन टैंकर तैनात किए गए थे, डिसिल्टिंग का दावा किया गया था लेकिन सब फेल साबित हुए. बावजूद इसके किसी ठेकेदार या अधिकारी पर कार्रवाई नहीं हुई.

संतोष कुमार

न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स...और पढ़ें

न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

September 02, 2025, 13:40 IST

homenation

मनीला में भरा पानी तो 2 ठेकेदार अरेस्ट, इधर गुरुग्राम बना 'नरकग्राम' मगर...

Read Full Article at Source