'49 जेट्स गिरा दिए', PAK ने 1971 में भी खूब ढोल पीटा था, नया नहीं है ये ड्रामा

7 hours ago

Last Updated:May 21, 2025, 02:48 IST

Pakistan Fake News: 'ऑपरेशन सिंदूर' में लुटा-पिटा और शर्मिंदा हुए पाकिस्तान ने ग्लोबल मीडिया में एक झूठा नैरेटिव बनाने की खूब कोशिश की. भारतीय जेट्स को मार गिराने के बड़े-बड़े दावे उसने पहली बार नहीं किए. 5 दिस...और पढ़ें

'49 जेट्स गिरा दिए', PAK ने 1971 में भी खूब ढोल पीटा था, नया नहीं है ये ड्रामा

पाकिस्तानी अखबर DAWN का 5 दिसंबर, 1971 का फ्रंट पेज (बाएं) और पाकिस्तानी सेना के सरेंडर पर साइन होने के एक दिन बाद का फ्रंट पेज (दाएं). (Pics : Internet Archive)

हाइलाइट्स

पाकिस्तान ने 1971 की जंग के समय भी खूब झूठे दावे किए थे.तब डॉन अखबार ने छापा कि भारत के 49 जेट मार गिराए गए.ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान को बड़ा नुकसान हुआ, दुनिया भी मान चुकी.

नई दिल्ली: 5 दिसंबर 1971. पाकिस्तान का मशहूर अखबार Dawn पहले पन्ने पर मोटे-मोटे अक्षरों में छापता है- ‘49 INDIAN JETS DOWNED!‘. हेडिंग पढ़कर लगे जैसे पाकिस्तान ने हवा में आधी भारतीय वायुसेना को तबाह कर दिया हो. लेकिन हकीकत? 11 दिन बाद यानी 16 दिसंबर को उसी पाकिस्तान की सेना ने भारत के आगे घुटने टेक दिए. 93,000 से ज्यादा पाक सैनिकों ने सरेंडर कर दिया. ये विश्व युद्ध-2 के बाद का सबसे बड़ा सैन्य आत्मसमर्पण था. अब वही किस्सा 2025 में फिर दोहराया जा रहा है.

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद ढोल-नगाड़ा

2025 में भारत ने पाकिस्तान और PoK में आतंकी ठिकानों को खत्म करने के लिए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया. इंटरनैशनल और सैटेलाइट रिपोर्ट्स ने साफ किया कि इस ऑपरेशन में पाकिस्तान को बड़ा नुकसान हुआ. वहीं पाकिस्तान ने झट से काउंटर नैरेटिव गढ़ा. दावा किया कि उसके फाइटर जेट्स ने भारत के पांच लड़ाकू विमानों को मार गिराया, जिनमें तीन राफेल भी शामिल हैं. हालांकि, पाकिस्तान अब तक न तो कोई वीडियो, न मलबा, न ही कोई फोटो दिखा सका है.

1971 में भी यही हुआ था

पाकिस्तान की प्रोपेगैंडा मशीनरी आज की नहीं है. 1971 में जब भारत ने बांग्लादेश को आज़ादी दिलाने के लिए सैन्य कार्रवाई शुरू की, तब पाकिस्तान ने लगातार झूठे दावे किए. 5 दिसंबर 1971 को Dawn अखबार ने लिखा- ‘49 INDIAN JETS DOWNED’.

5 दिसंबर 1971 को DAWN का फ्रंट पेज. (Photo : Internet Archive)

लेकिन 17 दिसंबर को वही अखबार हेडलाइन देता है- ‘WAR TILL VICTORY’ और नीचे छापा गया याह्या खान का बयान. जिसमें वह पाकिस्तानी लोगों से अपील कर रहे हैं- ‘ये आखिरी लड़ाई है, हम जीतेंगे’.

17 दिसंबर 1971 को DAWN का फ्रंट पेज

सिर्फ यही नहीं, उसी दिन Dawn में एक और विज्ञापन छपा- ‘APPEAL TO EVERY PAKISTANI’. जिसमें कहा गया कि जैसे इस्लाम के शुरुआती दौर में जिहाद के लिए पैसा इकट्ठा होता था, वैसे ही अब पाकिस्तानियों को अपनी कमाई का 10% ‘DEFENCE FUND’ में देना चाहिए. यह साफ दर्शाता है कि पाकिस्तान का शासन और मीडिया मिलकर कैसे इस्लाम के नाम पर अवाम को बरगलाते आए हैं.

इतिहास दोहरा रहा है खुद को

2025 में भी वही स्क्रिप्ट चल रही है. एक तरफ भारत के ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान के आतंकी ढांचे को गहरा झटका लगा. दूसरी तरफ पाकिस्तान ने ‘प्रोपेगैंडा सिंड्रोम’ एक्टिव कर दिया. सोशल मीडिया पर झूठी तस्वीरें, नकली क्लिप्स और विदेशों में बैठे ‘पेड’ एनालिस्ट्स के हवाले से खबरें चलाई जा रही हैं कि भारत को बड़ा नुकसान हुआ है. हालांकि विशेषज्ञ इसे खारिज कर चुके हैं.

यह भी पढ़ें: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के समय बंकर में छुपे आसिम मुनीर बने ‘फील्ड मार्शल’, क्या यह तख्तापलट की स्क्रिप्ट है?

भारत को भी बदलनी होगी रणनीति

विशेषज्ञों का मानना है कि भारत को अब सिर्फ साइलेंट स्ट्रैटेजी से आगे बढ़कर नैरेटिव वॉर में भी उतरना होगा. 1999 में कारगिल युद्ध हो या 2019 का बालाकोट स्ट्राइक, भारत ने जवाबी कार्रवाई की लेकिन नैरेटिव बनाने में पीछे रह गया. पाकिस्तान इस कमजोरी को बखूबी भुनाता रहा है.

2025 में ऑपरेशन सिंदूर के बाद, भारत ने नैरेटिव डोमेन में भी मजबूती से पाकिस्तान पर प्रहार किया है. अब सांसदों के सात प्रतिनिधिमंडल अलग-अलग देशों में जाकर पहलगाम आतंकी हमले के पाकिस्तान कनेक्शन और ऑपरेशन सिंदूर की हकीकत से दुनिया को रूबरू कराएंगे, वह भी सबूतों के साथ.

authorimg

Deepak Verma

Deepak Verma is a journalist currently employed as Deputy News Editor in News18 Hindi (Digital). Born and brought up in Lucknow, Deepak's journey began with print media and soon transitioned towards digital. He...और पढ़ें

Deepak Verma is a journalist currently employed as Deputy News Editor in News18 Hindi (Digital). Born and brought up in Lucknow, Deepak's journey began with print media and soon transitioned towards digital. He...

और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें

Location :

New Delhi,Delhi

homenation

'49 जेट्स गिरा दिए', PAK ने 1971 में भी खूब ढोल पीटा था, नया नहीं है ये ड्रामा

Read Full Article at Source