महाराष्ट्र में कोविड-19 के 52 मरीज, केरल का हाल भी गंभीर, अब तक इतने संक्रमित

7 hours ago

Last Updated:May 21, 2025, 08:31 IST

Covid-19 Cases and New Variant: क्या देश और दुनिया में कोरोना बीमारी वापसी कर रही है? ये सवाल यूं ही नहीं उठ रहे हैं. कई एशियाई देशों में कोरोना की स्थिति गंभीर बन गई है. अपने देश में भी मामले तेजी से बढ़ रहे ह...और पढ़ें

महाराष्ट्र में कोविड-19 के 52 मरीज, केरल का हाल भी गंभीर, अब तक इतने संक्रमित

देश में तेजी से कोरोना के केस बढ़ रहे हैं.

देश में एक बार फिर कोविड-19 के मामले बढ़ने से चिंता बढ़ गई है. महाराष्ट्र में इस साल जनवरी से अब तक कोविड से जुड़ी दो मौतें हुई हैं, जबकि 52 मरीजों का इलाज चल रहा है. दूसरी ओर केरल में सबसे ज्यादा 69 सक्रिय मामले हैं. इससे वहां का स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है. कोविड-19 की नई लहर खासकर JN.1 वेरिएंट और इसके सब-वेरिएंट्स LF.7 और NB.1.8 के कारण देश और एशिया के कई हिस्सों में चिंता बढ़ गई. हांगकांग और सिंगापुर में हालात काफी बिगड़ गए हैं. वहां हजारों की संख्या में कोरोना के मरीज अस्पतालों में भर्ती हो रहे हैं.

महाराष्ट्र में कोविड की स्थिति

महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जनवरी 2025 से अब तक 6,066 स्वैब सैंपल की जांच की गई, जिनमें से 106 लोग कोविड पॉजिटिव पाए गए. इनमें से 101 मामले अकेले मुंबई से हैं, जबकि पुणे, ठाणे और कोल्हापुर में भी कुछ मामले सामने आए. वर्तमान में 52 मरीजों का इलाज चल रहा है, जिनमें ज्यादातर के लक्षण हल्के हैं. इनमें से 16 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. मुंबई के KEM अस्पताल में दो मौतें हुईं, लेकिन दोनों मरीज पहले से गंभीर बीमारियों से जूझ रहे थे. एक 14 साल की लड़की को किडनी की बीमारी थी, जबकि दूसरा 59 साल का कैंसर मरीज था. बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने कहा कि जनवरी से अप्रैल तक मामले बहुत कम थे, लेकिन मई में मामूली वृद्धि देखी गई. BMC ने लोगों से सावधानी बरतने और मास्क पहनने की अपील की है, लेकिन साथ ही कहा कि स्थिति नियंत्रण में है और कोई बड़ा प्रकोप नहीं है.

केरल में कोविड का हाल

केरल में कोविड-19 के 69 सक्रिय मामले हैं, जो देश में सबसे ज्यादा हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार यह राज्य कोविड की नई लहर का केंद्र बना हुआ है. केरल में पहले भी कोविड की कई लहरें देखी गई हैं और इस बार JN.1 वेरिएंट के कारण मामले बढ़ रहे हैं. दिसंबर 2024 में केरल में JN.1 का पहला मामला एक 79 साल की महिला में मिला था. राज्य सरकार ने टेस्टिंग और निगरानी बढ़ा दी है. लोगों से भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनने और वैक्सीन की बूस्टर डोज लेने की सलाह दी जा रही है. केरल में कोविड की शुरुआत 30 जनवरी 2020 को हुई थी, जब देश का पहला मामला त्रिशूर में दर्ज हुआ था.

देश और दुनिया में स्थिति

भारत में 19 मई 2025 तक कुल 257 सक्रिय कोविड मामले थे. केरल (69), महाराष्ट्र (52) और तमिलनाडु (34) में सबसे ज्यादा मामले हैं. कर्नाटक (8), गुजरात (6), दिल्ली (3), हरियाणा, राजस्थान और सिक्किम में भी कुछ मामले हैं. वैश्विक स्तर पर सिंगापुर और हांगकांग में JN.1 और LF.7 वैरिएंट के कारण मामले बढ़ रहे हैं. सिंगापुर में मई के पहले हफ्ते में 14,200 मामले दर्ज हुए, जबकि हांगकांग में एक हफ्ते में 31 मौतें हुईं.

authorimg

संतोष कुमार

न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स...और पढ़ें

न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स...

और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें

homenation

महाराष्ट्र में कोविड-19 के 52 मरीज, केरल का हाल भी गंभीर, अब तक इतने संक्रमित

Read Full Article at Source