वर्ल्ड अपडेट्स:पाकिस्तान में सेना के स्कूल पर आत्मघाती हमला, 3 बच्चों समेत 5 की मौत

9 hours ago

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में रविवार सुबह सेना के एक स्कूल बस पर आत्मघाती हमला हुआ। इसमें 3 बच्चे समेत 5 लोगों की मौत हो गई है। हादसे में 35 बच्चे भी घायल हुए हैं।

घटना खुजदार जिले की है। 40 बच्चे बस में सवार होकर सैनिक स्कूल जा रहे थे। तभी उस पर हमला हुआ। पीएम शहबाज और पाकिस्तानी सेना ने इस हमले की निंदा की है और ‘भारतीय आतंकी एजेंट्स’ को इसका जिम्मेदार ठहराया है।

पाकिस्तान ने अभी तक इस दावे के समर्थन में कोई सबूत पेश नहीं किया है। भारत सरकार ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

पाकिस्तान में 2014 में पेशावर के एक सैन्य स्कूल में आतंकियों ने हमला कर 130 से ज्यादा बच्चों की जान ले ली थी। उस हमले की जिम्मेदारी तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने ली थी। अभी तक बलूचिस्तान में हुए इस हमले की जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली है।

Read Full Article at Source