Last Updated:May 21, 2025, 08:56 IST
हिसार की ज्योति मल्होत्रा से नवांकुर चैधरी उर्फ यात्री डाॅक्टर का नही कोई सम्बंध।पिता ने कहा- फेक नैरेटिव फैलाया जा रहा है।देशभक्त और भूतपूर्व सैनिक का बेटा है डाॅक्टर नवांकुर चैधरी।पाकिस्तान सहित 144 देशों की...और पढ़ें

हरियाणा की ज्योति मल्होत्रा और नुवांकर चौधरी दिल्ली में पाकिस्तान में मिले थे.
चंडीगढ़. हरियाणा से पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में अब तक पांच लोग गिरफ्तार हो चुके हैं. इनमें कैथल से देवेंद्र, पानीपत से नौशाम, नूंह से अरमान और तारिख और हिसार से यूट्यूबर और ब्लॉगर ज्योति मल्होत्रा शामिल है. हालांकि, अब एक और यूट्यूबर हरियाणा पुलिस के राडार पर है.क्योंकि उनकी दिल्ली में पाकिस्तान हाई कमीश्न में पार्टी के दौरान ज्योति मल्होत्रा के साथ तस्वीर सामने आई थी.
दरअसल, रोहतक के नवांकुर चौदरी भी जासूसी कांड के बाद अब पुलिस के राडार पर हैं. फिलहाल वह यूट्यूबर आयरलैंड में हैं और वापस आते ही पुलिस नवांकुर से पूछताछ करेगी. यूट्यूबर नुवांकुर चौधरी भी सोशल मीडिया पर चर्चित चेहरा हैं. वह लगातार 2017 से एक्टिव हैं और ट्रैवर ब्लॉगिंग करते हैं. डॉक्टर नवांकुर चौधरी का यात्री डॉक्टर के नाम से पेज है.
पिता ने कहा, जांच के लिए तैयार हैं
बेटे के चर्चा में आने के बाद नवांकुर के पिता नवीन धनखड़ ने मीडिया से बातचीत की और कहा कि उनके बेटे की रगों में देशभक्ति का खून दौड़ता है. वो देश के साथ कभी कोई गलत नही करने वाला है. उन्होंने मीडिया ट्रायल करने वालों से फेक नैरेटिव नही सैट करने की अपील की है. नवांकुर चैधरी के पिता का कहना है कि फेक खबरों के कारण उनका परिवार मानसिक तनाव में है जबकि उनका ज्योति मल्होत्रा और देशद्रोहियों से कोई सम्बंध नहीं है और वो हर जांच में शामिल होने और सहयोग के लिए तैयार हैं.
हाल ही में हुई थी शादी, मालदीव गया था
नवांकुर चैधरी ‘यात्री डॉक्टर’ के नाम से यूट्यूब चैनल और इंस्टा पेज चला रहा है. जिसपर वो अपनी यात्राओं के व्लोग डालता है. नवांकुर के पिता का कहना है कि उनका बेटा एमबीबीएस डॉक्टर है और अब तक पाकिस्तान सहित 144 देशों की यात्रा कर चुका है. हाल फिलहाल वो आयरलैंड में है और 10 से 15 जून के बीच भारत वापिस आएगा. नवांकुर की 14 अप्रैल 2025 को शादी हुई थी. शादी के बाद मालदीव मे हनीमून मनाया और फिर वापिस आकर विदेश यात्रा पर चला गया था.
इसी तस्वीर की वजह से नुवांकर पर भी शक गया है.
नवांकुर के पिता नवीन का कहना है कि इसी साल मार्च के महीने में पाकिस्तान एंम्बेसी के बुलावे पर वो उनके कार्यक्रम में शामिल हुआ था और वहीं पर ज्योति मल्होत्रा ने खुद को उसका फैन बताकर उसके साथ फोटो लिया था. इसके अलावा ज्योति मल्होत्रा के साथ ना उनके बेटे का कोई सम्बंध है और ना ही उनके परिवार का.
बेटे के चर्चा में आने के बाद नवांकुर के पिता नवीन धनखड़ का बयान.
घर पर पहुंचे थे पुलिस के कर्मचारी
ज्योति मल्होत्रा के साथ फोटो सामने आने के बाद नवांकुर को लेकर पुलिस ने भी छानबीन शुरू कर दी थी. नवांकुर के घर पर सैक्टर 9 चैकी पुलिस के कर्मचारी पहुंचे थे और पिता से उनके परिवार और नवांकुर की जानकारी हासिल की थी. इसके अलावा अब तक किसी जांच एजेंसी ने नवांकुर के परिवार से कोई सम्पर्क नही साधा है. हालांकि, नवांकुर के पिता का कहना है कि वो हर जांच में सहयोग करने को तैयार हैं, क्योंकि वो खुद भारतीय नौसेना में 20 साल तक देश की सेवा कर चुके हैं. मास्टर चीफ पैटी ऑफिसर के पद से रिटायर होने के बाद पिता भारतीय स्टेट बैंक में बतौर मैनेजर काम कर रहे हैं.
.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
Location :
Jhajjar,Jhajjar,Haryana