Last Updated:May 21, 2025, 05:55 IST
IMD Weather Updates: मौसम का मिजाज हर दिन बदल रहा है. दक्षिण भारत में प्री-मानसून की बारिश ने अभी से ही हालत खराब करनी शुरू कर दी है. वहीं, दिल्ली समेत उत्तर प्रदेश के अधिकांश इलाकों में लोग गर्मी से बेहाल रह...और पढ़ें

दिल्ली में लोग गर्मी से उबलते रहे, जबकि बेंगलुरु में मूसलाधार बारिश ने आम जनजीवन को पटरी से उतार दिया. (फोटो: पीटीआई)
हाइलाइट्स
दिल्ली में भीषण गर्मी से हाल बेहाल रहा, पारा 40 के पार पहुंचने से लू जैसे हालातदक्षिण भारत में प्री-मानसून की बारिश से हालत खराब, बेंगलुरु में ठहर गई जिंदगीउत्तर और पूर्वी भारत में 21 मई को मौसम में बदलाव आने का IMD का पूर्वानुमानIMD Weather Updates: देश की राजधानी दिल्ली में गर्मी से हाल बेहाल रहा. पारा 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, लेकिन ह्यूमिडिटी की वजह से 50 डिग्री जैसी गर्मी का अहसास हुआ. इस वजह से राष्ट्रीय राजधानी के लोग दिन से लेकर रात तक गर्मी से परेशान रहे. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली समेत पूरे उत्तर और पूर्वी भारत के मौसम में बदलाव आने का पूर्वानुमान जताया है. ऐसे में लोगों को उमस वाली गर्मी से राहत मिलने की संभावना है. दूसरी तरफ, दक्षिण भारत में प्री-मॉनसून की बारिश ने अभी से अपना असर दिखाना शुरू कर दयिा है. खासकर इंडियन सिलिकॉन वैली के नाम से मशहूर बेंगलुरु में मूसलाधार बारिश ने सामान्य जनजीवन को पटरी से उतार दिया है. IMD की ओर से जारी पूर्वानुमान में फिलहाल बेंगलुरू वासियों को तेज बारिश से राहत मिलने की संभावना नहीं है. बिहार और उत्तर प्रदेश के मौसम में भी बदलाव आने की संभावना जताई गई है.
IMD के पूर्वानुमान के अनुसार, तटीय कर्नाटक, केरल और माहे और दक्षिण कर्नाटक में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी के साथ-साथ अत्यंत भारी बारिश हो सकती है. आंध्र प्रदेश, असम और मेघालय, कोंकण और गोवा, उत्तरी कर्नाटक, पश्चिम बंगाल (सब-हिमालयन जोन) और सिक्किम और तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. इसके अलावा अरुणाचल प्रदेश, बिहार, झारखंड, मध्य महाराष्ट्र और नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा का पूर्वानुमान है.
उत्तर-प्रदेश और बिहार में तूफानी मौसम
पूर्वी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है. इसके साथ ही बिहार, झारखंड, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, बंगाल, सिक्किम और उत्तराखंड में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ 50-60 किमी प्रति घंटे की गति से तेज़ हवा चलने की संभावना है. आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, पूर्वी राजस्थान, गुजरात क्षेत्र, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और पश्चिमी मध्य प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बिजली और तेज़ हवा (40-50 किमी प्रति घंटे की गति से) चलने का पूर्वानुमान है.
दिल्ली में 40 KM की रफ्तार से चल सकती है हवा
असम और मेघालय, तटीय कर्नाटक, पूर्वी मध्य प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, केरल और माहे, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, ओडिशा, पंजाब, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, तेलंगाना और विदर्भ में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बिजली और तेज़ हवा (30-40 किमी प्रति घंटे की गति से) चलने की संभावना है. इस तरह नेशनल कैपिटल दिल्ली में भी मौसम करवट बदल सकता है और आंधी-तूफान के साथ हल्की बारिश हो सकती है. अरुणाचल प्रदेश और लक्षद्वीप में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बिजली की संभावना है. तटीय कर्नाटक, केरल और माहे, कोंकण और गोवा और लक्षद्वीप में अलग-अलग स्थानों पर तेज़ हवा चलने की संभावना है.
बेंगलुरु का बुरा हाल
बेंगलुरु का मौसम भी गंभीर बना हुआ है. आसमान में बादल छाए रहेंगे और खासतौर पर शाम और रात के समय बारिश होने की संभावना है. बेंगलुरु में बीते 24 घंटे में 105 मिमी बारिश हुई है, जो पिछले 15 साल में दूसरी सबसे अधिक बारिश है. अगले दो दिनों तक इसी तरह की बारिश जारी रह सकती है, जबकि तीसरे दिन कुछ छिटपुट बौछारें हो सकती हैं. बंगाल की खाड़ी और कर्नाटक तट पर बने दो चक्रवाती सर्कुलेशन बेंगलुरु सहित दक्षिण कर्नाटक में नमी बढ़ा रहे हैं, जो तेज हवाएं और बारिश ला रहे हैं. स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट की मानें तो 21 मई को कोंकण तट पर एक नया निम्न दबाव क्षेत्र बनने की संभावना है, जिसके कारण नमी धीरे-धीरे कर्नाटक से दूर खिसक जाएगी. 22 मई के बाद बेंगलुरु में बारिश में कमी आने की उम्मीद है.
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...
और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
Location :
New Delhi,Delhi