Last Updated:September 12, 2025, 11:27 IST
Nepal Jail Break: नेपाल में हालात बदतर होते जा रहे हैं. इस बीच खबर आई है कि नेपाल के 77 जिलों की जेलों से 13 हजार कैदी फरार हो गए हैं. इनमे एक ऐसा कैदी भी है जिसे सोने के तस्करों का सरगना माना जाता है. ऐसे में चलिए आज आपको बताते हैं चूड़ामणि उप्रेती उर्फ गोरे नेपाल के बारे में.

Nepal Zen Z Protest: नेपाल में चल रहे Gen-Z आंदोलन के उग्र रूप ने सभी को हैरान कर दिया है. नेपाल में अब शुक्रवार को तक कर्फ्यू को बढ़ा दिया गया है. इस बीच एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई कि, नेपाल में सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बीच यहां की 77 जिलों की जेलों से 13,000 कैदी फरार हो गए हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि, इन भागे हुए कैदियों में से एक ऐसा भी कैदी है, जिसे सोने की तस्करी का किंग कहा जाता है. वह न केवल नेपाल में, बल्कि दुनिया भर में सबसे कुख्यात सोना तस्करों में से एक के रूप में जाना जाता है. उसने हजारों-करोड़ रुपये का सोना चुराया है. तो चलिए आपको बताते हैं चूड़ामणि की क्राइम कुंडली के बारे में.
चूड़ामणि उप्रेती उर्फ गोरे नेपाल को सोने के तस्करों का सरगना माना जाता है. जो अब सुंधरा सेंट्रल जेल से फरार हो गया है. नेपाल के इतिहास में सबसे बड़ी सोने की तस्करी करने वालों में शुमार गोरे एक खतरनाक मास्टरमाइंड है. इतना ही नहीं सोने की तस्करी के अलावा चूड़ामणि हत्या के लिए भी सजा काट रहा था.
चूड़ामणि क्राइम कुंडली
चूड़ामणि का नाम साल 2015 से 2018 के बीच करीब 3800 किलो सोने की तस्करी में शामिल था. भारत में आज इतने सोने की कीमत 4000 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है. इनमें से ज्यादातर सोना भारत लाया जा रहा था. पुलिस इस 3,800 किलो सोने में से एक किलो भी बरामद नहीं कर पाई है.
इसके अलावा चूड़ामणि पर एक शख्स की हत्या का भी मामला चला. जिस व्यक्ति की उसने हत्या की, वह अकेले 33.5 किलो सोना भारत लाया था. इतना ही नहीं नेपाल पुलिस को पता चला कि जिस शख्स की हत्या की गई है, उसे दुबई से सोना नेपाल लाने के लिए पोर्टर के तौर पर इस्तेमाल किया जाता था. वो 2018 में दुबई से 33.5 किलो सोना भारत लाया था. इसके बाद से ही वो लापता हो गया और बाद में उसकी लाश मिली.
एक किलो सोना भी बरामद नहीं कर पाई पुलिस
पुलिस रिपोर्ट में सामने आया कि, सोने की इतनी बड़ी तस्करी का मास्टरमाइंड चूड़ामणि ही था. इस तस्करी में पुलिस अधिकारी भी शामिल थे. चूड़ामणि की गैंग ने 2015 से 2018 के बीच 3800 किलो सोने की तस्करी की. बताया गया कि गैंग में 63 से ज्यादा लोग हैं और इसमें 9 पुलिस अफसर भी शामिल हैं. हालांकि तमाम कोशिशों के बावजूद पुलिस एक किलो सोना भी बरामद नहीं कर पाई. 2021 में चूड़ामणि और उसके 5 साथियों को हत्या के आरोप में दोषी पाया गया और चूड़ामणि को उम्रकैद की सजा सुनाई गई.
यामिनी सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. फिलहाल न्यूज18 में ये क्राइम सेक्शन को देख रही हैं. इन्हें देश (Nation) और विदेश () मामलों में भी गहरी रुचि है. खबरों से जुड़ी और जानकारी के लिए ...और पढ़ें
यामिनी सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. फिलहाल न्यूज18 में ये क्राइम सेक्शन को देख रही हैं. इन्हें देश (Nation) और विदेश () मामलों में भी गहरी रुचि है. खबरों से जुड़ी और जानकारी के लिए ...
और पढ़ें
First Published :
September 12, 2025, 11:27 IST