₹35355 करोड़ की डील! राफेल-F-35 या S-400 नहीं, यह है आसमानी 'संजय'

2 days ago

Last Updated:September 12, 2025, 11:09 IST

Maritime Patrol Aircraft Deal: ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत अपने डिफेंस सिस्‍टम को अपग्रेड करने में जुटा है. 5th जेनरेशन फाइटर जेट के साथ ही एयर डिफेंस सिस्‍टम और मिसाइल प्रोग्राम तक को धार दी जाने लगी है. अब एक और हजारों करोड़ की डिफेंस डील करने की तैयारी चल रही है.

₹35355 करोड़ की डील! राफेल-F-35 या S-400 नहीं, यह है आसमानी 'संजय'अमेरिका से P-8I टोही विमान खरीदने की प्रक्रिया चल रही है.

Maritime Patrol Aircraft Deal: दुनिया भर में सामरिक हालात लगातार बदल रहे हैं. नए दोस्‍त के साथ नए दुश्‍मन भी बन रहे हैं. रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद पश्चिम एशिया और अरब जगत भी सशस्‍त्र संघर्ष की आग में जल रहा है. भारत को भी अस्‍त्र-शस्‍त्र उठाने पर मजबूर किया गया, जब निर्दोष भारतीयों को मौत के घाट उतार दिया गया. इन सबको देखते हुए भारत भी अपने डिफेंस सिस्‍टम को लगातार अपग्रेड कर रहा है. पांचवीं पीढ़ी के फाइटर जेट के साथ ही एयर डिफेंस सिस्‍टम और कटिंग एज मिसाइल प्रणाली भी डेवलप की जा रही है. एयरफोर्स और आर्मी के साथ ही नेवी को भी मजबूत किया जा रहा है. नए युद्धपोत के साथ ही अब टोही विमानों को नौसेने के बेड़े में शामिल किया गया है. नेवी की ताकत को बढ़ाने के लिए अब एक और बड़ा कदम उठाने की तैयारी हो रही है. सबकुछ ठीक रहा तो इंडियन नेवी की फ्लीट में जल्‍द ही अल्‍ट्रा मॉडर्न टोही विमान की नई खेप जुड़ेगी. भारत और अमेर‍िका के बीच जल्‍द ही हजारों करोड़ रुपये की डील हो सकती है.

हफ्तों की तनातनी के बाद भारत-अमेरिका संबंधों में हलचल दिखने लगी है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका के रक्षा विभाग और बोइंग कंपनी की एक टीम अगले हफ्ते भारत का दौरा करेगी. इस दौरान लगभग 4 अरब डॉलर (करीब 35355 करोड़ रुपये) के टोही विमानों की खरीद पर बातचीत होने की संभावना है. बता दें कि भारत मैरिटाइम सिक्‍योरिटी को और पुख्‍ता करने के लिए अमेरिका से 6 P-8I टोही विमान खरीदने की कोशिश में जुटा है. दोनों देशों ने अब हजारों करोड़ के इस डिफेंस डील को अंजाम तक पहुंचाना चाहते हैं. अमेरिकी टीम का दौरा इसको ध्‍यान में रखकर हो रहा है. बता दें कि यह डेवलपमेंट ऐसे समय में सामने आया है, जब केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने गुरुवार को कहा था कि भारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर बातचीत बेहद अच्छे माहौल में चल रही है और इसका पहला चरण नवंबर तक अंतिम रूप ले सकता है.

P-8I कितना ताकतवर?

अमेरिकी कंपनी बोइंग द्वारा तैयार किया गया P-8I मैरीटाइम पेट्रोल एयरक्राफ्ट भारतीय समुद्री सुरक्षा के लिए अहम भूमिका निभा रहा है और आने वाले समय में इसके बेड़े में और विमान शामिल किए जा सकते हैं. यह एयरक्राफ्ट विशेष रूप से पनडुब्बी रोधी युद्ध (ASW), सतह रोधी युद्ध (ASuW) और खुफिया, निगरानी तथा टोही (ISR) अभियानों के लिए डिजाइन किया गया है.

बोइंग P-8I की प्रमुख विशेषताएं -:

डिजाइन और आयाम: यह विमान अमेरिकी P-8A पोसाइडन पर आधारित है. इसकी लंबाई करीब 39.47 मीटर और विंगस्‍पैन (पंखों का फैलाव) 37.64 मीटर है. भार और क्षमता: अधिकतम टेक-ऑफ वेट 85,139 किलोग्राम तक है, जिससे यह भारी हथियार और उपकरण ले जाने में सक्षम है. गति और ऊंचाई: विमान अधिकतम 789 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ सकता है और 12,496 मीटर की ऊंचाई तक जा सकता है. रेंज: इसकी उड़ान सीमा 2,222 किलोमीटर से अधिक है, जो समुद्र में लंबी दूरी की निगरानी और मिशन को संभव बनाती है.

2019 से अटकी डील में नई हलचल

प्रस्तावित खरीद को पहली बार 2019 में मंजूरी मिली थी, लेकिन यह सालों से लंबित पड़ी थी. भारत पहले से ही 12 P-8I एयरक्राफ्ट को ऑपरेट कर रहा है. इनमें से आठ को 2009 में 2.2 अरब डॉलर के कॉन्‍ट्रैक्‍ट के तहत हासिल किया गया था, जबकि चार और विमान करीब एक दशक बाद सौंपे गए. ये विमान हिंद महासागर और अहम समुद्री मार्गों की निगरानी के लिए व्यापक रूप से तैनात हैं. ब्‍लूमबर्ग रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका के लिए यह डील भारत के साथ अपने व्यापार घाटे को कम करने में मददगार होगी. वहीं, भारत के लिए यह सौदा रूस पर हथियार निर्भरता से दूर होने की दिशा में बड़ा कदम है. स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (SIPRI) के आंकड़ों के मुताबिक, 2009 में भारत के हथियार आयात में रूस की हिस्सेदारी 76% थी, जो पिछले साल घटकर 36% रह गई है.

Manish Kumar

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

September 12, 2025, 11:04 IST

homenation

₹35355 करोड़ की डील! राफेल-F-35 या S-400 नहीं, यह है आसमानी 'संजय'

Read Full Article at Source