Last Updated:September 12, 2025, 13:23 IST
Sunjay Kapur Property Dispute : दिग्गज उद्योगपति संजय कपूर ने 12 जून को दुनिया को अलविदा कह दिया था. उनके जाने के 4 महीने बाद ही परिवर में संपत्ति को लेकर विवाद शुरू हो गया है. आखिर उनकी इस प्रॉपर्टी में कितने हिस्सेदार हैं और किसका क्या दावा है.

Sunjay Kapur Family Drama : बिजनेस टायकून संजय कपूर के दुनिया को अलविदा किए अभी 4 महीने ही बीते हैं कि फैमिली में संपत्ति के बंटवारे का ड्रामा शुरू हो गया है. यह विवाद संजय कपूर की पूर्व पत्नी बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा और उनसे तलाक के बाद हुई दूसरी शादी प्रिया सचदेव और उनके बच्चों के बीच चल रही है. संजय कपूर की मौत 12 जून को इंग्लैंड में एक पोलो मैच के दौरान हो गई थी. वह अपने पीछे 30 हजार करोड़ रुपये की अकूत संपत्ति छोड़ गए हैं. अब इस संपत्ति को लेकर करिश्मा कपूर, प्रिया सचदेव और उनके 4 बच्चों के बीच बंटवारे की लड़ाई शुरू हो गई है.
परिवार में संपत्ति का विवाद अभी शुरू ही हुआ था कि करिश्मा कपूर के बच्चों ने दिल्ली हाईकोर्ट में एक मुकदमा दायर कर दिया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि उनकी सौतेली मां यानी प्रिया सचदेव ने 21 मार्च की तारीख वाली एक फर्जी वसीयत बनाई है और वह उन सभी को संजय कपूर की अकूत दौलत में हिस्सेदारी से बाहर करना चाहती हैं. इस कारोबारी घराने के सामने फिलहाल सबसे संकट आ खड़ा हुआ है और 30 हजार करोड़ रुपये की इस संपत्ति के असली हकदार और कितनी प्रॉपर्टी किसके हिस्से आएगी, इसे लेकर भविष्य बड़ा फैमिली ड्रामा भी शुरू हो सकता है. आखिर संजय कपूर की अकूत संपत्ति में कितने हिस्सेदार हैं.
समायरा अपने पिता संजय कपूर के साथ
पहली हिस्सेदार हैं समायरा कपूर
संजय और करिश्मा कपूर की पहली संतान समायरा का जन्म साल 2005 में हुआ था. उनकी शुरुआती पढ़ाई अमेरिकन स्कूल ऑफ बॉम्बे में पूरी हुई थी और फिलहाल वह अमेरिका के मैसाच्यूसेट्स स्थित टफ्ट्स यूनिवर्सिटी में अपना ग्रेजुएशन कर रही हैं.
दूसरे हिस्सेदार हैं कियान कपूर
संजय कपूर और करिश्मा कपूर के बड़े बेटे कियान का जन्म साल 2011 में हुआ था. 15 साल के कियान फिलहाल मुंबई में अपनी पढ़ाई कर रहे हैं और दोनों अपनी मां करिश्मा के साथ ही रहते हैं. साल 2016 में संजय और करिश्मा का तलाक होने के बाद दोनों बच्चों के नाम 14 करोड़ का बॉन्ड मिला था, जबकि हर महीने 10 लाख रुपये का गुजारा भत्ता तय हुआ था.
कियान अपनी बहन और पिता के साथ.
दूसरी पत्नी की बेटी सफीरा
प्रिया सचदेव ने संजय कपूर से पहले विक्रम चटवाल से शादी की थी और साल 2007 में उनकी बेटी पैदा हुई थी सफीरा. 2011 में प्रिया और विक्रम का तलाक होने के बाद संजय ने सफीरा को कानूनी तौर पर गोद ले लिया. फिलहाल वह ब्रिटेन के मार्लबर्ह कॉलेज से पढ़ाई कर रही हैं. संजय कूपर की मौत के बाद सफीरा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सरनेम चटवाल से बदलकर कूपर कर लिया. हालांकि, संजय की संपत्ति पर उनका उत्तराधिकार के रूप में तो कोई अधिकार नहीं है, लेकिन गोद लेने के कानून के तहत कुछ हक बनता है.
सबसे छोटे बेटे अजारियास कपूर
संजय और प्रिया सचदेव की एकमात्र संतान अजारियास कपूर का जन्म साल 2018 में हुआ था. इस तरह, देखा जाए तो अजरियास ही संजय कपूर की संपत्ति में इस समय सीधे तौर पर उत्तराधिकार के तौर पर गिने जा रहे हैं.
संजय कपूर अपनी फैमिली के साथ.
संजय की मां रानी कपूर
दिवंगत उद्योगपति संजय कपूर की मां रानी कपूर को भी संपत्ति विवाद में अहम किरदार माना जा रहा है. दिल्ली हाईकोर्ट में चल रही इस सुनवाई में रानी कपूर की बात को भी काफी अहम माना जा रहा है. इसकी पहली सुनवाई बीते बुधवार को हो चुकी है, जहां सभी उत्तराधिकारियों की बात सुनी गई. संजय और करिश्मा कपूर की संतान कियान और समायरा कपूर अपने अधिकारों की लड़ाई के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
मां ने भी लगाया प्रिया पर आरोप
संयज की मां रानी कपूर ने भी प्रिया सचदेव पर उन्हें बेटे की संपत्ति से बेदखल करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि प्रिया की मंशा संजय की सारी संपत्तियां बेचने की है. रानी का दावा है कि उनके हिस्से में 10 हजार करोड़ रुपये की संपत्ति आनी चाहिए. उन्होंने कहा कि मेरी उम्र 80 साल की है और यह सारी संपत्ति बनाने में उनकी बड़ी भूमिका रही है. प्रिया के आने के बाद तीन महीने में उनके हालात बदल गए और आज उनका बेटा बिना उनके सिर पर छत बनाए ही चला गया है.
कितनी है संजय की कुल संपत्ति
संजय कपूर की मौजूदा संपत्ति 1.2 अरब डॉलर (करीब 10,300 करोड़ रुपये) होने का अनुमान है. वह आरके फैमिली ट्रस्ट के एकमात्र लाभार्थी थे, जिसका सोना कॉमस्टार और ऑरियस इनवेस्टमेंट लिमिटेड में बड़ा हिस्सा है. इस तरह, पूरे एस्टेट की कीमत करीब 30 हजार करोड़ रुपये बताई जाती है. करिश्मा कपूर को भी इसमें ऑनरशिप मिली हुई है. करिश्मा कपूर से शादी से पहले भी संजय ने फैशन डिजाइनर नंदिता महतानी से शादी की थी. मामले की अगली सुनवाई 9 अक्टूबर को होगी.
प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...और पढ़ें
प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
September 12, 2025, 13:23 IST