Last Updated:September 12, 2025, 18:31 IST
Kerala News: 2019 में गायब हुए विजिल का शव दोस्तों ने दलदली इलाके में दबाया था. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर कंकाल बरामद किए. डीएनए टेस्ट से पुष्टि होगी.

पुलिस को शुक्रवार को एक आदमी के कंकाल मिले हैं, जिसे 2019 में उसके दोस्तों ने दबा दिया था. उस समय दोस्तों ने कहा था कि वो ड्रग ओवरडोज़ की वजह से मर गया. विजिल, जो वेस्ट हिल का रहने वाला था, 24 मार्च 2019 को सुबह घर से निकला और फिर गायब हो गया. पुलिस ने उसका मोबाइल ट्रैक किया तो पता चला कि वो दिन में दो बजे तक सारोवरम पार्क में था. इसके बाद उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई.
दो आरोपियों ने बताया कि विजिल दोस्तों के साथ ब्राउन शुगर ले रहा था और अचानक गिर पड़ा. उन्हें लगा कि उसकी मौत हो गई है. निखिल और दीपेश ने उसकी बाइक रेलवे स्टेशन के पास छोड़ दी, मोबाइल फेंक दिया और दो दिन बाद उसका शव एक दलदली इलाके में दबा दिया.
दोनों ने यह भी कहा कि कुछ महीनों बाद वे वापस आए, कंकाल के कुछ हिस्से इकट्ठे किए और उन्हें वर्कला में पानी में प्रवाहित कर दिया. तीसरा आरोपी, रेंजिथ, अभी फरार है. पहले भी शव खोजने की कोशिश की गई थी, लेकिन जमीन पानी से भर जाने की वजह से कामयाब नहीं हो सके. केस कुछ समय के लिए ठंडा पड़ गया था.
25 अगस्त को निखिल और दीपेश को गिरफ्तार किया गया. इस हफ्ते उनकी कस्टडी मिलने के बाद पुलिस ने दलदली इलाके में फिर से तलाशी शुरू की. 11 सितंबर को विजिल के कपड़े और जूते मिले और 12 सितंबर को उसके कंकाल बरामद हुए. हड्डियों में पसली, दांत और जबड़े के हिस्से शामिल हैं. इन्हें डीएनए टेस्ट के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा जाएगा ताकि पुष्टि हो सके कि ये विजिल के ही हैं.
पुलिस ने आरोपियों पर आईपीसी की धारा 304 (हत्या का आरोप नहीं), 201 (सबूत मिटाने का प्रयास), 297 (कब्र स्थल में दखल) और 34 (साझी नीयत) के तहत केस दर्ज किया है. जल्द ही उनकी कस्टडी खत्म होने वाली है और उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
First Published :
September 12, 2025, 18:31 IST