148 देश और 11 हजार छात्र.. इस भीड़ में भी छा गए बिहार के आदर्श कुमार

2 days ago

Last Updated:September 12, 2025, 15:33 IST

Global Student Prize 2025: ग्लोबल स्टूडेंट प्राइज एक अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार है. इसमें दुनियाभर के स्टूडेंट्स को उनके असाधारण कामों के लिए सम्मानित किया जाता है. इस साल ग्लोबल स्टूडेंट प्राइज 2025 फाइनलिस्ट में भारत के आदर्श कुमार का नाम भी है.

148 देश और 11 हजार छात्र.. इस भीड़ में भी छा गए बिहार के आदर्श कुमारGlobal Student Prize: आदर्श कुमार इस लिस्ट में शामिल इकलौते भारतीय हैं

नई दिल्ली (Global Student Prize 2025). दुनियाभर में हर साल लाखों स्टूडेंट्स शिक्षा और समाज सेवा में अपनी पहचान बनाने की कोशिश करते हैं. उनमें से कुछ अपनी मेहनत, लगन और अनोखे कामों से ग्लोबल मंच पर जगह बना लेते हैं. इन्हीं चुनिंदा छात्रों को ग्लोबल स्टूडेंट प्राइज देकर सम्मानित किया जाता है. इस साल के टॉप-10 फाइनलिस्ट में ऐसे युवाओं का चयन हुआ है, जिन्होंने पढ़ाई के साथ ही समाज के लिए भी बड़ा योगदान दिया है. इस लिस्ट में भारत के आदर्श कुमार का नाम भी शामिल है.

इस साल 148 देशों के लगभग 11 हजार स्टूडेंट्स ने ग्लोबल स्टूडेंट प्राइज के लिए आवेदन किया था. इनमें से 10 को टॉप फाइनलिस्ट की लिस्ट में रखा गया है. इन स्टूडेंट्स ने STEM शिक्षा को नई ऊंचाई दी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को आम लोगों तक पहुंचाया तो हाशिए पर खड़े समुदायों के बच्चों को डिजिटल शिक्षा से जोड़ने का काम भी किया. ग्लोबल स्टूडेंट प्राइज के विजेता को वर्की फाउंडेशन (Varkey Foundation) और Chegg.org की तरफ से 1,00,000 लाख डॉलर यानी 88 लाख रुपये दिए जाएंगे.

कौन हैं आदर्श कुमार?

बिहार के चंपारण जिले के आदर्श कुमार ने ग्लोबल स्टूडेंट प्राइज लिस्ट में जगह बनाई है. बेहद साधारण पृष्ठभूमि से आने वाले आदर्श ने न सिर्फ अपनी शिक्षा जारी रखी, बल्कि दूसरों को भी अवसर देने के लिए ‘Skillzo’ जैसी पहल शुरू की. उनके काम में कोविड-19 वैक्सिनेशन अभियान से लेकर पौधारोपण कार्यक्रम और स्कूलों की स्थापना तक शामिल है. आदर्श के साथ ही कनाडा, ब्रिटेन और स्पेन जैसे देशों से भी छात्र फाइनलिस्ट बने हैं, जिन्होंने शिक्षा और समाज के लिए उल्लेखनीय काम किया.

कई सामाजिक पहलों में जुड़ा नाम

आदर्श कुमार जयपुर स्थित जयश्री पेरीवाल इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ाई करते हैं. उनकी मां अकेले परिवार चलाती हैं. आर्थिक तंगी के चलते आदर्श कुमार ने पुराने लैपटॉप और मुफ्त ऑनलाइन संसाधनों से पढ़ाई की. उन्होंने Skillzo नामक प्लेटफॉर्म शुरू किया, जो वंचित छात्रों को नेतृत्व और प्रशिक्षण के अवसर देता है. इसके अलावा आदर्श ने कोविड-19 टीकाकरण अभियान, सरकारी स्कूलों की स्थापना, पौधारोपण कार्यक्रम जैसी कई सामाजिक पहलें चलाईं. वे अब तक 1,300 से अधिक परिवारों की मदद कर चुके हैं.

ग्लोबल स्टूडेंट प्राइज 2025 लिस्ट

ग्लोबल स्टूडेंट प्राइज 2025 के टॉप-10 फाइनलिस्ट के बारे में नीचे पढ़ सकते हैं-

आदर्श कुमार (भारत) – बिहार के चंपारण के रहने वाले आदर्श कुमार सीमित संसाधनों से Skillzo नामक मेंटॉरशिप प्लेटफॉर्म चलाते हैं. Fatma Deniz Aydin (तुर्की) – Cognitive Impairments वाले बच्चों के लिए अनुकूली पाठ्यक्रम विकसित करती हैं. 47 पुनर्वसन केंद्रों में 10,000+ बच्चों तक पहुंच. Valeria Corrales (स्पेन) – Huesca की छात्रा, ValPat STEAM नामक YouTube चैनल की सह-संस्थापक; STEM शिक्षा मुफ्त रूप से देने का काम कर रही हैं. Grace Liu (अमेरिका) – Research to Empower नाम का प्रोग्राम चलाती हैं, जो सभी बच्चों को शोध करना सिखाता है ताकि वे अपने सवालों के जवाब खुद ढूंढ़ सकें. Dalia Zidan (यूएई) – युवाओं को विज्ञान और पढ़ाई में आगे बढ़ाने के लिए एक साइंस जर्नल शुरू किया, जो बच्चों की आवाज सामने रखता है. Adama Finda Borway (सिएरा लियोन): लड़कियों के लिए स्किल ट्रेनिंग और सुरक्षित माहौल बनाने का काम करती हैं. इससे उन्हें पढ़ाई जारी रखने और आगे बढ़ने में मदद मिलती है. Gaston Diaz (अर्जेंटीना) – डिजिटल और वित्तीय शिक्षा के लिए कानून बनाने में मदद की, जिससे लाखों छात्र इससे फायदा उठा रहे हैं. Omar Ahmed (मिस्र): अरबी भाषी बच्चों के लिए TikTok पर कोडिंग सिखाने वाला चैनल चलाते हैं. साथ ही बीमारी और विकलांगता में मदद करने वाले टेक्निकल डिवाइस भी बनाते हैं. Krishiv Thakuria (भारत): बच्चों के लिए AI ट्यूटर और आवाज से काम करने वाले खिलौने बनाते हैं. जिन बच्चों को पढ़ने में दिक्कत होती है, उनके लिए फायदेमंद. Shohail Ismail (ब्रिटेन): सामाजिक तौर पर पिछड़े युवाओं के लिए AI लिटरेसी प्रोग्राम चलाते हैं, जिससे वे बेहतर काम हासिल कर सकें.

Deepali Porwal

Having an experience of more than 10 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle (health, beauty, fashion, travel, astrology, numerology), entertainment and career. She has covered...और पढ़ें

Having an experience of more than 10 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle (health, beauty, fashion, travel, astrology, numerology), entertainment and career. She has covered...

और पढ़ें

First Published :

September 12, 2025, 15:33 IST

homecareer

148 देश और 11 हजार छात्र.. इस भीड़ में भी छा गए बिहार के आदर्श कुमार

Read Full Article at Source