Ferrari 458 Spider burst into flames : लड्डू हाथ आया पर मुंह न लगा. ये कहावत एक म्यूजिक प्रोड्यूसर पर बिल्कुल सही बैठी जिनकी ब्रांड न्यू फेरारी 458 स्पाइडर एक घंटे के अंदर ही जलकर कबाड़ में बदल गई. खराब किस्मत का ये मामला जापान की राजधानी टोक्यो में सामने आया. एक मशहूर म्यूजिक प्रोड्यूसर का फरारी खरीदने का 10 साल पुराना बहुप्रतीक्षित सपना साकार होने के घंटेभर में एक बुरे सपने में बदल गया.
पाई-पाई जोड़कर खरीदी फरारी
इस प्रोड्यूसर ने बताया कि 10 साल तक बचत करने के बाद, आइडल ग्रुप चोकोराबी के 33 वर्षीय प्रोड्यूसर होनकॉन ने आखिरकार फेरारी 458 स्पाइडर खरीद ही ली - लेकिन शो रूम से बाहर आने के बाद पहली बार सड़क पर उतरने के भीतर उसमें आग लग गई. ये दुर्भाग्यपूर्ण घटनाक्रम 16 अप्रैल को टोक्यो के शूटो एक्सप्रेसवे पर सामने आया. होनकॉन ने डिलीवरी के तुरंत बाद लग्जरी स्पोर्ट्स कार को जश्न मनाने के लिए चलाया. लेकिन उनकी खुशी जल्द ही खौफ में बदल गई.
2.60 करोड़ में बस यह फोटो मिली
शुरू में, उन्हें लगा कि धुंआ उनके बगल में चल रही गाड़ी से आ रहा है. लेकिन जैसे ही उन्होंने अपनी कार की स्पीड बढ़ाई तो उनको ये अंदाजा हो गया कि सफ़ेद धुआं उनकी ही फरारी के इंजन से निकल रहा था. घबराए प्रोड्यूसर ने फौरन गाड़ी रोकी और बाहर निकले और फायर डिपार्टमेंट को फोन किया. जब तक मदद पहुंचती, देर हो चुकी थी.
मामले की जांच जारी- वायरल हो रही तस्वीर
टोक्यो मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने पुष्टि की कि टक्कर का कोई संकेत नहीं था. जांचकर्ताओं को संदेह है कि आग इंजन डिब्बे में लगी होगी, लेकिन सटीक कारण अभी भी अज्ञात है. कार एक घंटे में पूरी तरह जलकर स्वाहा हो गई यानी कबाड़ में बदलकर लगभग नष्ट हो गई थी. भावनात्मक और वित्तीय नुकसान के बावजूद, होनकॉन ने अपनी जान बचने के लिए ईश्वर का आभार व्यक्त किया. उनकी पोस्ट और ये फोटो वायरल हो रही है.
होनकॉन ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अपनी जलती हुई कार की तस्वीर साझा करते हुए लिखा- 'मुझे लगता है कि मैं जापान में अकेला व्यक्ति हूं जिसने ऐसी परेशानी का सामना किया होगा. मैंने 43 मिलियन येन यानी 2 करोड़ 60 लाख खर्च किए और मेरे हाथ आई बस ये तस्वीर. मैं ज़िंदा बच जाने के लिए खुश हूं. फरारी जल गई.'