1 तीर से 2 निशाने... मालदीव को 4850 करोड़ रुपये देगा भारत, लेकिन भरेगा हिंदुस्तान का खजाना

17 hours ago

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मालदीव यात्रा ने एक बार फिर भारत की 'नेबरहुड फर्स्ट' नीति को मजबूती दी है. यह यात्रा मालदीव की आजादी की 60वीं वर्षगांठ और भारत-मालदीव के बीच राजनयिक संबंधों के 60 साल पूरे होने के ऐतिहासिक अवसर पर हुई. इस मौके पर दोनों देशों के बीच सहयोग के कई अहम समझौते हुए, जिनमें सबसे प्रमुख रहा 565 मिलियन डॉलर (4850 करोड़ रुपये) की लाइन ऑफ क्रेडिट (LoC) का ऐलान.

मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने बताया कि यह फाइनेंशिय हेल्प उनकी सरकार की जरूरी परियोजनाओं के लिए इस्तेमाल की जाएगी. इनमें इंफ्रास्ट्रक्चर, सोशल हाउसिंग और ट्रांसपोर्ट जैसे सेक्टर शामिल हैं. भारत ने 3300 सामाजिक आवास इकाइयों को सौंपा, अड्डू शहर में रोड और ड्रेनेज प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया और 72 वाहन व उपकरण भी मुहैया कराए.

#WATCH | PM Narendra Modi and Maldivian President Mohamed Muizzu hold delegation-level talks in Malé.

(Video: ANI/DD) pic.twitter.com/zM2WDZzOby

— ANI (@ANI) July 25, 2025

Read Full Article at Source