Last Updated:September 22, 2025, 16:06 IST
Himachal NHAI News: अनिरूद्ध सिंह ने सिरमौर में एनएच-707 निर्माण में धांधली, संपत्ति नुकसान और नियम उल्लंघन के आरोप लगाए. जांच, दोषियों को सजा और नितिन गडकरी को शिकायत देने की बात कही.

शिमला. हिमाचल प्रदेश सरकार के पंचायती राज और ग्रामीण विकास मंत्री अनिरूद्ध सिंह ने फिर से नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. मंत्री ने इस बार सिरमौर जिला में एनएच-707 के निर्माण में बड़े पैमाने पर धांधलियों का आरोप लगाया है. साथ ही पूरे निर्माण कार्य में हुई धांधलियों की जांच कर दोषियों को सजा देने की बात कही है.
सोमवार को शिमला में राज्य सचिवालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अनिरूद्ध सिंह ने कहा कि एनएचएआई आम की आवाज को दबाने का काम कर रही है. सिरमौर के नेशनल हाइवे 707 के निर्माण से आम लोगों हजारों करोड़ की संपति का नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा कि इस हाईवे के निर्माण में विभिन्न विभागों और अथॉरिटी कई तरह की अनुमति लिए बिना ही कार्य किया गया. कई जगह गलत तरीके से ब्लास्टिंग और मलबा डंप किया गया और इस वजह से बरसात में भारी नुकसान हुआ.
मंत् ने कहा कि साथ ही इस निर्माण में एफसीए के नियमों की स्पष्ट उल्लंघना की गई. कई जगहों पर बिना परमिशन के कटिंग का काम शुरू किया गया और इसके बिल तक बनाए गए और उनका भुगतान भी किया गया है. उन्होंने कहा कि इस पूरे खेल में निर्माण कम्पनियों और अधिकारियों की मिलीभगत है. राज्य सरकार इस पूरे मामले की जांच करेगी और जो भी दोषी पाया जाएगा उसे सरकार बख्शेगी नहीं. उन्होंने कहा कि इस मामले सरकार जनता को न्याय दिलवाएगी. नियमों की उल्लंघना पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
उन्होंने कहा कि नियमों की उल्लंघना और धांधलियों की हजारों शिकायतें केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को भी दी गई हैं और अब केंद्रीय मंत्री के समक्ष भी ये मामला फिर से उठाया जाएगा और सभी तथ्य फिर से सौंपे जाएंगे. उन्होंने कहा कि ऐसा एक मामले में नहीं हुआ है, ये कांगड़ा के शाहपुर और कुल्लू-मनाली में सामने आया है. उन्होंने कहा कि सिरमौर जिले में एनएचएआई के गलत कार्यों पर कई बार एफआईआर हुई है लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई, अब उन मामलों में सरकार तेजी लाएगी.
मंत्री के साथ सिरमौर जिला के प्रभावित नाथू राम चौहान भी मौजूद रहे, उन्होंने बताया कि किस तरह से गलत निर्माण से न केवल उनकी बल्कि कई लोगों के घर और संपत्ति को नुकसान पहुंचा.
शिमला में भिड़ गए थे मंत्री
शिमला में बीते माह संजौली के ढली के भट्टाकुफर में एक पांच मंजिला मकान गिरने के बाद मंत्री अनिरुध सिंह पर एनएचआई के अफसर को पीटने के आरोप भी लगे थे. इस मामले ने काफी तूल पकड़ा था और केस भी दर्ज किया गया था.
Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently...और पढ़ें
Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently...
और पढ़ें
Location :
Shimla,Shimla,Himachal Pradesh
First Published :
September 22, 2025, 16:01 IST