Last Updated:September 22, 2025, 17:47 IST
GST Bachat Utsav PM Modi Open Letter: पीएम मोदी ने नवरात्रि पर देशवासियों को खुला पत्र लिखकर ‘GST बचत उत्सव’ की घोषणा की. साथ ही अपील की कि इस त्योहारी सीजन में सभी स्वदेशी उत्पाद खरीदें और बेचें.

नई दिल्ली: नवरात्रि की शुरुआत के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को देशवासियों को एक खुला पत्र लिखकर शुभकामनाएं दीं और ‘GST बचत उत्सव’ की घोषणा की. पीएम मोदी ने कहा कि नए GST सुधारों से हर घर की बचत बढ़ेगी और कारोबारियों को आसानी होगी. उन्होंने कहा कि इस त्योहारी सीजन में हर भारतीय को ‘मेड इन इंडिया’ उत्पादों का उपयोग बढ़ाना चाहिए.
प्रधानमंत्री ने अपने पत्र में लिखा, “हर बार जब आप अपने देश के कारीगर, मजदूर और उद्योगों द्वारा बनाए गए सामान खरीदते हैं तो आप न सिर्फ रोजगार को बढ़ावा देते हैं बल्कि लाखों परिवारों की आजीविका भी सुरक्षित करते हैं. मैं दुकानदारों और व्यापारियों से अपील करता हूं कि वे ‘मेड इन इंडिया’ सामान ही बेचें और गर्व से कहें- जो खरीदेंगे वो स्वदेशी, जो बेचेंगे वो स्वदेशी.”
आइए, ‘GST बचत उत्सव’ के साथ त्योहारों के इस मौसम को नई उमंग और नए जोश से भर दें! GST की नई दरों का मतलब है- हर घर के लिए अधिक से अधिक बचत, साथ ही व्यापार और कारोबार के लिए बड़ी राहत। pic.twitter.com/hFHkMTF8G7
GST बचत उत्सव की शुरुआत
पीएम मोदी ने बताया कि 22 सितंबर से GST 2.0 लागू हो चुका है. इससे टैक्सेशन सिस्टम और आसान हो जाएगी. उन्होंने इसे “GST बचत उत्सव” नाम दिया और कहा कि नए सुधारों का फायदा किसानों, महिलाओं, युवाओं, गरीबों, मध्यमवर्ग, व्यापारियों और MSMEs तक पहुंचेगा.
दो स्लैब, ज्यादा बचत
प्रधानमंत्री मोदी ने स्पष्ट किया कि अब दो प्रमुख टैक्स स्लैब होंगे- 5% और 18%. रोजमर्रा की चीजें जैसे भोजन, दवाइयां, साबुन, टूथपेस्ट, इंश्योरेंस आदि या तो टैक्स-फ्री होंगी या न्यूनतम 5% स्लैब में आएंगी. पहले जो सामान 12% पर टैक्स होता था, अब वो ज्यादातर 5% पर आ गया है.
2.5 लाख करोड़ की बचत
पीएम मोदी ने कहा कि आयकर कटौती और GST सुधार मिलाकर लोगों को लगभग ₹2.5 लाख करोड़ की बचत होगी. इसका सीधा असर घरेलू खर्चों पर पड़ेगा और लोगों के लिए घर बनाना, वाहन खरीदना, इलेक्ट्रॉनिक्स लेना या पारिवारिक छुट्टियों पर जाना आसान होगा.
आत्मनिर्भर भारत की ओर
पीएम मोदी ने याद दिलाया कि 2017 में GST लागू होना भारत की आर्थिक एकता की दिशा में बड़ा कदम था. “वन नेशन, वन टैक्स” ने कर प्रणाली को सरल बनाया. अब नए सुधार आत्मनिर्भर भारत की नींव को और मजबूत करेंगे. उन्होंने कहा कि 2047 तक “विकसित भारत” का सपना पूरा करने के लिए स्वदेशी और लोकल मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देना जरूरी है.
स्वदेशी का संकल्प
अपने पत्र के अंत में प्रधानमंत्री ने सभी नागरिकों और राज्य सरकारों से अपील की कि वे स्थानीय उद्योग और निवेश माहौल को बढ़ावा दें. पीएम मोदी ने कहा, “आइए गर्व से कहें जो खरीदेंगे वो स्वदेशी, जो बेचेंगे वो स्वदेशी.”
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...और पढ़ें
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
First Published :
September 22, 2025, 17:47 IST