Last Updated:September 22, 2025, 14:37 IST
Motihari News: पूर्वी चंपारण जिले में चार सूडानी और एक बोलिवियाई नागरिक घोड़ासहन इलाके से गिरफ्तार किए गए जिन्होंने नेपाल की पगडंडी रास्तों से भारत में प्रवेश किया था. उनके पास से नकद रुपए, उर्दू में लिखे दस्तावेज, एक डायरी और फर्जी या संदिग्ध आधार कार्ड भी मिले हैं. पूछताछ में कुछ ने हैदराबाद में पढ़ाई करने का दावा किया, लेकिन नेपाल से अवैध प्रवेश का कारण स्पष्ट नहीं बता पाए.केंद्रीय एजेंसियों को इसकी सूचना दे दी गई है जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू की गई है.

मोतिहारी/अवनीश कुमार सिंह. पूर्वी चंपारण जिले के घोड़ासहन क्षेत्र में पुलिस व एसएसबी की टीम ने पाच विदेशी नागरिकों को हिरासत में लिया है जो नेपाल की सीमा से अवैध रास्ते से भारत में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे. हिरासत में लिए गए लोगों में चार सूडानी और एक बोलिवियाई नागरिक शामिल हैं. पूछताछ के दौरान उनके पास से उर्दू में लिखे दस्तावेज, नकद राशि, डायरी एवं फर्जी आधार कार्ड जैसे कागजात बरामद हुए हैं. पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह पता चला कि उन्होंने सीमा पार करने के बाद मोटिहार की बस स्टैंड से पटना जाने की योजना बनाई थी. ऐसे में इस घटना से सीमावर्ती सुरक्षा व्यवस्था और संवेदनशीलता पर सवाल उठ रहे हैं.
बता दें कि एक दिन शनिवार (20 सितंबर) को ही मोतिहारी के घोड़ासहन में पांच विदेशी संदिग्ध नागरिकों को पुलिस ने हिरासत में लिया था, जिसके बाद पुलिस ने जब जांच शुरू की तो पुलिस को कई अहम सुराग मिले. पुलिस ने जब इनके कागजों की जांच की तो यह जानकारी मिली कि चार नागरिक सूडान देश के थे और इन्होंने भारत में भी गलत तरीके से आधार कार्ड भी बनवा लिया था. इसके साथ ही भारतीय नगद रुपये और कई उर्दू लिखे कागजात और डायरी को भी पुलिस ने बरामद किये हैं.
दस्तावेजों से मिले अहम सुराग
वहीं इनसे लंबी पूछताछ के बात यह जानकारी मिली कि ये विदेशी नागरिक सूडान के और एक बोलिविया देश के हैं जिन्होंने अवैध तरीके से नेपाल के पगडंडी रास्ते से भारतीय सीमा में प्रवेश किया था और एक गाड़ी से कहीं भागने की फिराक में थे. इसके बाद SSB और मोतिहारी पुलिस ने इनको गिरफ्तार कर लिया है. एसडीपीओ सिकरहना उदय शंकर ने जानकारी देते हुए कहा कि पांच विदेशी नागरिकों को हिरासत में लिया गया था, जिनसे पूछताछ की गई कई अहम जानकारी भी मिली है
पुलिस-प्रशासन का एक्शन
एसडीपीओ उदय शंकर ने बताया कि मामले की गहन जांच चल रही है और केंद्रीय एजेंसियों को सूचना दे दी गई है. गिरफ्तार व्यक्ति अब जेल भेजे जाने की प्रक्रिया में हैं. हालांकि, इस घटना से सीमा की सुरक्षा व्यवस्था और संवेदनशीलता पर सवाल उठाती है. यह घटना बताती है कि भारत-नेपाल सीमा पर नियंत्रण अभी भी चुनौतीपूर्ण है, विशेषकर ऐसे ग्रामीण और कठिन मार्गों पर जहां पैची-पगडंडी रास्ते होते हैं.
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...
और पढ़ें
Location :
Motihari,Purba Champaran,Bihar
First Published :
September 22, 2025, 14:37 IST