Last Updated:September 22, 2025, 14:55 IST
Jaipur Crime News: जयपुर पुलिस ने ठगों की एक ऐसी टोली को पकड़ा है जो अब तक सैंकड़ों लोगों से करोड़ों रुपये ठग चुकी है. ठगों की इस टोली का सरगना 12वीं फेल है. लेकिन अच्छे-अच्छे लोगों को अपने झांसे में ले लिया.

रोशन शर्मा.
जयपुर. राजस्थान एटीएस और एसओजी ने करोड़ों रुपये की ठगी की कई वारदातें करने वाले बड़े ठग गिरोह का खुलाया किया है. ठगों की इस गैंग का सरगना 12वीं फेल है. लेकिन उसने अपने शातिर दिमाग का इस्तेमाल कर ठगी का ऐसा जाल बिछाया कि सैंकड़ों लोग उसमें फंस गए और अपनी जीवनभर की पूंजी डूबो बैठे. पुलिस ने इस ठग गैंग के सरगना समेत तीन आरोपियों को दबोचा है. इन ठगों ने जनता से जुटाई गई राशि को बिजनेस में लगाने की बजाय ऐश-ओ-आराम, इवेंट्स और दान में उड़ा दिया. इनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है.
एसओजी आईजी शरत कविराज ने जयपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि पकड़ा गया शातिर ठग प्रिंस सैनी उर्फ बंशीलाल जोधपुर के भोपालगढ़ थाना इलाके के धोरू गांव का रहने वाला है. उसने जोधपुर में कई कंपनियों और फर्जी योजनाओं के जरिए सैंकड़ों लोगों से ठगी की. प्रिंस सैनी पढ़ाई में इतना कमजोर था कि वह 12वीं कक्षा भी पास नहीं कर पाया और उसमें फेल हो गया. 12वीं में फेल होने के बाद उसने धोखाधड़ी कर रुपये कमाने की शुरुआत की.
कैसे रचा ठगी का जाल
उसने 2017 में ट्रोनेक्स वर्ल्ड कंपनी शुरू कर 54 लोगों से 12-12 हजार रुपये ऐंठे. ठगी में एक बार सफल होने के बाद उसने पीछे मुड़कर नहीं देखा. उसके बाद 2022 में ग्रो मोर एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर 2200 छात्रों से ऑनलाइन कोचिंग फीस के रूप में करीब 66 लाख रुपये ठग लिए. फिर हार्वेस्ट एआई टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड खोलकर 250 लोगों से स्कॉर्पियो कार देने के नाम पर लगभग 50 करोड़ की ठगी का प्रयास किया.
कंपनी के खाते में 5 लाख रुपये से भी कम मिले
उसने फर्जी वेबसाइट पर 2 लाख संतुष्ट ग्राहक बताकर और विदेशी मैनेजर का फोटो लगाकर झूठा प्रचार किया. सोशल मीडिया और बड़े इवेंट्स कर लोगों को विश्वास में लिया. जबकि उसकी कंपनी के खाते में 5 लाख रुपये से भी कम रुपये मिले हैं. उसने बाइनेंस एक्सचेंज में टोकन लिस्टिंग का झांसा देकर 40 लोगों से 2 से 3 करोड़ रुपये हड़प लिए.
सरगना के दोनों साथी भी उसके हमउम्र है
आरोपी प्रिंस सैनी उर्फ बंशीलाल महज 24 का साल का है. वहीं उसका साथी दिनेश बागड़ी (24) नागौर जिले के मेड़ता सिटी का रहने वाला है. दिनेश उसके मैनेजर के तौर कर काम कर रहा था. इनके साथ पकड़ गई ममता भाटी भी 24 साल की है. वह ब्यावर जिले के कालू गांव की रहने वाली है. आरोपियों ने निवेश के नाम पर 96% से 120% ब्याज, कार-बाइक लक्की ड्रॉ और टोकन के दाम 20 गुना बढ़ने का झांसा देकर भोले-भाले लोगों से करोड़ों रुपए ऐंठे. फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है.
संदीप राठौड़ ने वर्ष 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की जयपुर से शुरुआत की. बाद में कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर की जिम्मेदारी निभाई. 2017 से News18 के साथ नए सफर की शुरुआत की. वर...और पढ़ें
संदीप राठौड़ ने वर्ष 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की जयपुर से शुरुआत की. बाद में कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर की जिम्मेदारी निभाई. 2017 से News18 के साथ नए सफर की शुरुआत की. वर...
और पढ़ें
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
September 22, 2025, 14:55 IST