Last Updated:October 22, 2025, 10:05 IST
Karnataka News: कर्नाटक के CM सिद्धारमैया ने कहा कि राज्य सरकार ने RSS पर बैन नहीं लगाया है. उन्होंने स्पष्ट किया कि RSS का नाम उस आदेश में कहीं नहीं है.
RSS को बैन करने को लेकर यह बोले कर्नाटक के सीएमCM Siddaramaiah on RSS: RSS को निशाना बनाने के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मंगलवार (21 अक्टूबर) को कहा कि राज्य सरकार ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर प्रतिबंध नहीं लगाया है. उन्होंने स्पष्ट किया कि हाल ही में दोबारा जारी किया गया सर्कुलर केवल 2013 में पिछली बीजेपी सरकार से जारी आदेश को दोहराता है, जिसमें शैक्षणिक संस्थानों में गतिविधियों के लिए सभी संगठनों को अनुमति लेने की आवश्यकता है.
मुख्यमंत्री ने पुत्तूर में एक कार्यक्रम में कहा कि कर्नाटक सरकार ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर प्रतिबंध नहीं लगाया है. RSS का नाम उस आदेश में कहीं नहीं है, जो स्कूल और कॉलेज परिसरों में संगठनों को गतिविधियों के लिए अनुमति लेने के बारे में है. उन्होंने कहा कि यह नियम सभी संगठनों पर लागू होता है और किसी विशेष समूह को लक्षित नहीं किया गया है.
2013 का सर्कुलर फिर से जारी
सिद्धारमैया ने बताया किआ देश में कहा गया है कि किसी भी संघ या संगठन को अनुमति लेनी होगी. हमने वही दोहराया है जो बीजेपी सरकार ने आदेशित किया था. यह स्पष्टीकरण तब आया जब राज्य सरकार ने शुक्रवार को 2013 का एक सर्कुलर फिर से जारी किया, जिसमें सरकारी स्कूल के मैदानों का उपयोग निजी या गैर-शैक्षणिक गतिविधियों के लिए प्रतिबंधित किया गया है.
इस कदम से यह अटकलें लगाई जा रही थीं कि यह सार्वजनिक संस्थानों में RSS कार्यक्रमों को सीमित करने के उद्देश्य से किया गया है. बता दें, इससे पहले कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने शनिवार को ‘सनातनियों’ से दूरी बनाकर रखने की अपील की थी. उन्होंने कहा था कि RSS और संघ परिवार ने हमेशा डॉ. आंबेडकर और उनके संविधान का विरोध किया.
बीजेपी नेताओं ने लगाया था तानाशाही का आरोप
मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने लोगों से कहा था कि ‘जो समाज के लिए खड़े हैं, उन्हीं के साथ रहो. इस बयान ने दक्षिण भारत की राजनीति में आग लगा दी. जिससे बीजेपी भड़क गई. बीजेपी नेताओं ने उन पर ‘तानाशाही’ का आरोप लगाया और कहा कि कांग्रेस सरकार संघ की गतिविधियों को रोकने के नाम पर हिंदू संगठनों को दबा रही है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
First Published :
October 22, 2025, 10:05 IST

                        1 week ago
                    
 
 
        
 
 
        
 
 
        
 
 
        
 
 
        
 
 
        
 
 
        
 
 
        
 
 
        
 
 
        
 
 
        
 
 
        
 
 
        
 
 
        
 
 
        
 
 
        