कंगना ने विक्रमादित्य को दी शादी की बधाई, दो दिन पहले किया था तीखा हमला

1 week ago

Last Updated:September 22, 2025, 15:29 IST

Kangana Ranaut News: मंडी में कंगना रनौत ने विक्रमादित्य सिंह को शादी की बधाई दी, मोदी के बचत उत्सव स्टीकर चिपकाए और स्वदेशी वस्तुओं के प्रयोग का आह्वान किया. कोर्ट मामले पर टिप्पणी नहीं की.

कंगना ने विक्रमादित्य को दी शादी की बधाई, दो दिन पहले किया था तीखा हमलाभाजपा सांसद कंगना रनौत ने सुक्खू सरकार के कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह को शादी की बधाई भी दी.

मंडी. हिमाचल प्रदेश के मंडी से भाजपा सांसद कंगना रनौत ने सुक्खू सरकार के कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह को शादी की बधाई भी दी. चंडीगढ़ में सोमवार को विक्रमादित्य सिंह डॉ. अमरीन कौर के साथ परिणय सूत्र में बंध गए हैं. इससे दो पहले, कंगना ने मनाली में विक्रमादित्य सिंह को घेरा था और कहा था कि वह अपनी शादी और हमीमून में व्यस्त हैं और आपदाग्रस्त इलाकों में दूर दूर तक नजर नहीं आ रहे हैं.

मंडी जिला के सुंदरनगर में जब मीडिया ने उनसे इस बारे में सवाल पूछा तो कंगना ने विक्रमादित्य सिंह को बधाई दी और कहा कि विक्रमादित्य सिंह के साथ उनकी कोई दुश्मनी नहीं है बल्कि यह राजनीतिक विचारधारा की लड़ाई है. उनके स्व. पिता वीरभद्र सिंह मुझे बेहद प्यार करते थे और अपनी बेटी मानते थे. आज वे शादी कर रहे हैं और हिमाचल के राजकुमार हैं. ऐसे में हिमाचल के राजकुमार को शादी की बधाई.


किसान आंदोलन की टिप्पणी पर नहीं कहा

वहीं, मीडिया द्वारा किसान आंदोलन के दौरान की गई टिप्पणी पर कोर्ट की तरफ से राहत न मिलने को लेकर पूछे गए सवाल को कंगना टाल गई. कंगना ने कहा कि यह मामला न्यायलय के अधीन है और इस पर कुछ कहना उचित नहीं होगा. गौरतलब है कि इस मामले में अभी तक कंगना को कोर्ट से राहत नहीं मिली है और 29 सितंबर को फिर से मामले की सुनवाई है. ज्ञात रहे कि किसान आंदोलन के दौरान कंगना ने वहां धरने पर बैठी महिलाओं के प्रति टिप्पणी की थी, जिसका मामला अभी कोर्ट में विचाराधीन है.

कंगना ने भोजपुर बाजार की दुकानों में जाकर दुकानदारों को फूल दिए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बचत उत्सव वाले स्टीकर चिपकाए.

कंगना ने चिपकाए मोदी के स्टीकर

आज से देश में जीएसटी की नई दरें लागू हो रही है. उसी उपलक्ष्य में सुंदरनगर भाजपा की तरफ से आज बचत उत्सव के तहत एक रैली का आयोजन किया गया जिसमें कंगना ने विशेष रूप से अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई. सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल भी उनके साथ मौजूद रहे. कंगना ने भोजपुर बाजार की दुकानों में जाकर दुकानदारों को फूल दिए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बचत उत्सव वाले स्टीकर चिपकाए. कंगना ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो ऐतिहासिक फैसला लिया है उससे न सिर्फ दुकानदारों और कारोबारियों को, बल्कि हर आम वर्ग को इससे राहत मिली है.

कंगना ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐतिहासिक फैसला लिया है.

उन्होंने लोगों से स्वदेशी चीजों का अधिक से अधिक प्रयोग करने का आहवान भी किया. कंगना ने कहा कि आज हमारा देश चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना है जबकि जल्द ही तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है. यह तभी संभव होगा जब हम अधिक से अधिक स्वदेशी वस्तुओं का कारोबार करेंगे.

Vinod Kumar Katwal

Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently...और पढ़ें

Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently...

और पढ़ें

Location :

Mandi,Mandi,Himachal Pradesh

First Published :

September 22, 2025, 15:15 IST

Read Full Article at Source