अच्छा होता अगर PM मोदी ने... J&K का राज्य दर्जा बहाल करने को लेकर बोले फारूक

1 week ago

Last Updated:September 22, 2025, 17:34 IST

Jammu Kashmir News: फारूक अब्दुल्ला ने पीएम नरेन्द्र मोदी से जम्मू-कश्मीर का राज्य दर्जा बहाल करने की मांग की. उन्होंने यासीन मलिक और मेहराज मलिक की गिरफ्तारी पर अदालत व पीएसए की भूमिका पर भी अपनी राय जाहिर की.

अच्छा होता अगर PM मोदी ने... J&K का राज्य दर्जा बहाल करने को लेकर बोले फारूक

श्रीनगर. नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करने की बात करनी चाहिए थी. पीएम मोदी ने रविवार शाम अपने संबोधन में लोगों को जीएसटी सुधार के फायदे बताए. संशोधित जीएसटी दरें सोमवार से लागू हुईं.

अब्दुल्ला ने यहां संवाददाताओं से कहा, “आप जीएसटी की बात कर रहे हैं, अच्छा होता अगर आपने (मोदी) अपने संबोधन में हमारे राज्य के दर्जे पर बात की होती.” जब उनसे पूछा गया कि क्या नेकां को सुप्रीम कोर्ट से अनुकूल फैसले की उम्मीद है, तो अब्दुल्ला ने कहा कि जम्मू-कश्मीर का हर नागरिक राज्य का दर्जा बहाल होने की उम्मीद लगाए बैठा है.

राज्य का दर्जा बहाल करने के मुद्दे पर याचिका अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में सुनवाई के लिए सूचीबद्ध है. उन्होंने कहा, “सिर्फ नेशनल कांफ्रेंस ही नहीं, बल्कि सभी को उम्मीद है कि हमें फिर से राज्य का दर्जा मिलेगा.” जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) के अध्यक्ष यासीन मलिक के मुकदमे से संबंधित एक सवाल पर पूर्व मुख्यमंत्री अब्दुल्ला ने कहा कि यह अदालत का विषय है. उन्होंने कहा, “फैसला अदालत करती है. अदालत ही तय करेगी. हमारी इसमें कोई भूमिका नहीं है.”

मलिक को फरवरी 2019 में गिरफ्तार किया गया था और वह आतंकवाद को वित्तपोषित करने के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहा है. उस पर कई मामले लंबित हैं, जिनमें 1990 में रुबैया सईद के अपहरण और रावलपोरा में वायुसेना के कर्मियों पर हमले का मामला भी शामिल है.

अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर में शासन व्यवस्था को ‘उस्तरे की धार पर चलने जैसा’ करार दिया. उन्होंने कहा, ‘…लेकिन हमें उस पर चलना है और पीछे नहीं हटना है.’ डोडा से आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक मेहराज मलिक की गिरफ्तारी को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में अब्दुल्ला ने कहा कि विधायक द्वारा इस्तेमाल की गई भाषा अनुचित थी, लेकिन उन्हें सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत गिरफ्तार करना भी गलत था.

उन्होंने कहा, “मलिक द्वारा इस्तेमाल किए गए शब्द अनुचित थे, लेकिन पीएसए लगाना (भी) गलत था. इसे बातचीत से सुलझाया जा सकता था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया.” उन्होंने कहा कि निर्वाचित सरकार के पास पीएसए हटाने का अधिकार नहीं है. अब्दुल्ला ने कहा, “हमारे पास यह अधिकार नहीं है, यह उपराज्यपाल के पास है.”

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

Srinagar,Jammu and Kashmir

First Published :

September 22, 2025, 17:23 IST

homenation

अच्छा होता अगर PM मोदी ने... J&K का राज्य दर्जा बहाल करने को लेकर बोले फारूक

Read Full Article at Source