Last Updated:December 10, 2025, 13:24 IST
R_HP_PANNC0335_MANDI_25_10DEC_903_CONG_PRESIDENT_VINAY_KUMAR_AVB_VIRENDER_SCRIPTमंडी. हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के नए अध्यक्ष के नाम तो पार्टी हाईकमान ने कर दिया है. लेकिन अब तक पार्टी संगठन का गठन नहीं हुआ है. अब प्रक्रिया जारी है और प्रदेशभर में जिला स्तर पर पर्यवेक्षक भेजे गए हैं. उधर, संगठन के गंठन को लेकर पार्टी के नवनियुक्त अध्यक्ष विनय कुमार ने अहम बयान दिया है.
मंडी पहुंचे नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष विनय कुमार का कहना है कि हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी में पहले जिला और ब्लॉक स्तर की कार्यकारिणीयां गठित की जाएंगी और उसके बाद प्रदेश कार्यकारिणी का गठन होगा.
अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार मंडी पहुंचने पर विनय कुमार का पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इसके बाद उन्होंने मंत्रियों और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ पड्डल मैदान जाकर जन संकल्प सम्मेलन की तैयारियों का जायजा भी लिया. पत्रकारों से बातचीत में विनय कुमार ने कहा कि पंचायत के चुनाव पार्टी सिंबल पर नहीं होते लेकिन इसमें जो भी लोग चुनकर आएंगे वे कांग्रेस समर्थित ही होंगे और इससे संगठन को और ज्यादा मजबूती मिलेगी. उन्होंने कहा कि पंचायत चुनावों से पहले संगठन की जिला और ब्लॉक कार्यकारिणीयों का गठन कर दिया जाएगा, जबकि पंचायत चुनावों के दौरान प्रदेश कार्यकारिणी का गठन होने की संभावना है.
विनय कुमार ने स्पष्ट किया कि जिलाध्यक्ष वही बनेगा, जो पार्टी हाईकमान को उपयुक्त लगेगा. उन्होंने कहा कि इसके लिए पार्टी ने संगठन सृजन अभियान चलाया था जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारियां दी गई थी. प्रदेश के सभी जिलों से पार्टी के उर्जावान लोगों ने अपनी दावेदारी जताई है. अब हाईकमान ही यह तय करेगा कि किसे इसकी बागडोर सौंपनी है. जो उपयुक्त होगा उसे ही यह मौका दिया जाएगा.
भाजपा पर विनय कुमार ने किया हमला
विनय कुमार ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि गुटबाजी कांग्रेस में नहीं बल्कि भाजपा में है और इसका जीता जागता उदाहरण हालही में धर्मशाला में संपन्न हुई भाजपा की रैली में देखने को मिला जहां हर गुट के नेता अपना-अपना शक्ति प्रदर्शन करने में लगे हुए थे. कांग्रेस पार्टी में सभी एकजुट हैं और एक ही छत और झंडे के नीचे संगठन को आगे ले जाने के लिए कार्य कर रहे हैं.
About the Author
Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently...और पढ़ें
Location :
Mandi,Himachal Pradesh
First Published :
December 10, 2025, 13:24 IST

1 hour ago
