इंडिगो क्राइसिस को HC ने बताया संकट, DGCA ने CEO को फिर किया तबल, पूछे 5 सवाल

1 hour ago

Last Updated:December 10, 2025, 13:46 IST

Indigo Flight Crisis LIVE Updates: इंडिगो क्राइसिस पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने मौजूदा स्थित को संकट बताया है. वहीं, डीजीसीए ने इंडिगो के सीईओ को कुछ नई जानकारियों के साथ तलब किया है. इइंडिगो ने आज भी अपनी 30...और पढ़ें

इंडिगो क्राइसिस को HC ने बताया संकट, DGCA ने CEO को फिर किया तबल, पूछे 5 सवाल

Indigo Flight Crisis LIVE Updates: इंडिगो क्राइसिस खत्‍म होने का नाम नहीं ले रही है. आज यानी बुधवार को भी इंडिगो की 300+ फ्लाइट कैंसेल रहीं. वहीं यह मामला अब दिल्‍ली हाईकोर्ट भी पहुंच गया है. इस मामले को लेकर दाखिल याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट आज अहम सुनवाई करेगा. इस याचिका में याचिका में केंद्र सरकार और इंडिगो को निर्देश देने की मांग की गई है ताकि हालात सामान्य किए जा सकें और पैसेंजर्स को राहत मिल सके.

December 10, 202513:27 IST

Indigo Flight Status LIVE Updates: डीजीसीए ने मांगा इंडिगो रेस्‍टोरेशन का डाटा

डीजीसीए ने इंडिगो से भेजे नोटिस में कहा है कि…

नेटवर्क में फ्लाइट बहाली की स्‍टेट डीजीसीए के साथ शेयर करना होगा. प्रभावित पैसेंजर्स को दूसरी फ्लाइट्स में शिफ्ट करने प्रॉसेस और उसकी स्पीड का ब्यौरा भी डीजीसीए को देना होगा. सीनियर सिटिजन, बीमार पैसेंजर और अकेले सफर कर रहे बच्चों को प्राथमिकता सहायता कैसे दी जा रही है, इसकी जानकारी डीजीसीए को देनी होगी. रिस्टोरेशन पर रियल-टाइम मॉनिटरिंग की व्यवस्था भी डीजीसीए को बतानी होगी.

December 10, 202513:22 IST

Indigo Flight Cancellation LIVE Updates: इंडिगो ऑपरेशन क्राइसिस पर डीजीसीए का बड़ा कदम, CEO तलब

डीजीसीए ने इंडिगो की लगातार बढ़ रही ऑपरेशनल दिक्कतों को गंभीरता से लेते हुए एयरलाइन के सीईओ को तलब किया है. रेगुलेटर ने हालिया फ्लाइट डिसरप्शन, क्रू की कमी और पैसेंजर्स को हो रही दिक्कतों पर पूरी डिटेल रिपोर्ट मांगी है. सीईओ को 11 दिसंबर 2024 को दोपहर 3 बजे डीजीसीए मुख्यालय में पेश होकर स्थिति पर विस्तृत जानकारी देनी होगी. इस बैठक में कंपनी के सभी संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.

December 10, 202513:11 IST

Indigo Flight Cancellation LIVE Updates: एफडीटीएल समय पर ना लागू होने पर हाईकोर्ट ने जवाब तलब किया

इंडिगो क्राइसिस मामले की सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट की बेंच ने क्राइसिस कंट्रोल न कर पाने को लेकर सवाल किया. बेंच ने कहा कि इससे सिर्फ यात्री नहीं, पूरी अर्थव्यवस्था प्रभावित हुई है. अदालत ने सरकार से पूछा है कि पैसेंजर्स के साथ एयरलाइन स्‍टाफ के व्‍यवहार को लेकर क्‍या कहम उठाए गए हैं. पायलटों के वर्किंग ऑवर्स से जुड़ी गाइडलाइन समय पर लागू न होने पर भी कोर्ट ने सरकार और एयरलाइन से जवाब तलब किया है. कोर्ट ने किरायों में भारी बढ़ोतरी पर चिंता जताते हुए कहा कि एयर फेयर 4–5 हजार रुपए से बढ़कर 30–40 हजार रुपए तक पहुंच गए. इस पर एएसजी ने बताया कि सरकार ने किराए पर सख्त कैप लगाया है और इंडिगो को फरवरी 2026 तक एकबारगी छूट दी गई है.

December 10, 202513:03 IST

Indigo Flight Status LIVE Updates: इंडिगो संकट पर हाईकोर्ट ने कहा- स्थिति वाकई एक संकट है

इंडिगो क्राइसिस को लेकर दायर याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई शुरू हो गई है. याचिकाकर्ता ने इस मामले में कोर्ट से न्यायिक जांच और पैसेंजर्स को मुआवजा दिलाने की मांग की है. वहीं दिल्ली हाईकोर्ट में पीआईएल पर सुनवाई करते हुए याचिकाकर्ता से पूछा है कि जब सरकार कार्रवाई कर रही है तो आप अब क्या चाहते हैं? सुनवाई के दौरान, कोर्ट को बताया गया कि पिछले चार दिनों में फ्लाइट रद्द होने की संख्या घटी है. वहीं, केंद्र सरकार की तरफ से पेश एएसजी चेतन शर्मा ने कोर्ट को बताया है कि सरकार ने सख्त कदम उठाए हैं. सुनवाई के दौरान होईकोर्ट पर टिप्‍पणी करते हुए कहा है कि स्थिति वाकई एक बड़ा संकट है.

December 10, 202511:53 IST

Indigo Flight Crisis LIVE Updates: सीईओ को डीजीसीए पैनल के सामने पेश होने के लिए मिला अतिरिक्त समय

इंडिगो में जारी ऑपरेशनल संकट के बीच एयरलाइन के सीईओ ने डीजीसीए की जांच पैनल के समक्ष पेश होने के लिए एक दिन का अतिरिक्त समय मांगा है. डीजीसीए ने इंडिगो सीईओ के इस अनुरोध को मंजूरी दे दी गई है. अब सीईओ गुरुवार दोपहर 3 बजे पैनल के सामने पेश होंगे. डीजीसीए की यह पूछताछ उन कारणों की गहराई से जांच करने के लिए है, जिनकी वजह से पिछले दिनों भारी फ्लाइट डिसरप्शन हुए और हजारों पैसेंजर्स प्रभावित हुए.

December 10, 202511:26 IST

Indigo Flight Cancellation LIVE: राज्‍यसभा में फिर उठा इंडिगो क्राइसिस का मुद्दा

इंडिगो क्राइसिस का मुद्दा अब एयरपोर्ट से निकलकर कोर्ट और संसद तक भी पहुंच गया है. इस मामले में जहां एक तरफ आज दिल्‍ली हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है, वहीं दूसरी तरह यह मुद्दा राज्‍यसभा में भी सुनाई दिया है. राज्‍यसभा में सीपीआईएम के केरल से सांसद एए रहीम ने इंडिगो फ्लाइट कैंसलेशन और उससे पैसेंजर्स से हो रही परेशानियों को लेकर सदन में अपनी बात रखी है.

December 10, 202511:04 IST

Indigo Flight Cancellation LIVE Updates: पहले सेल में बेंची टिकट, फिर कैंसल कर दी फ्लाइट

इंडिगो क्राइसिस को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. सवाल का इंडिगो की सेल को लेकर भी है. सूत्रों का कहना है कि जिन तारीखों पर कंपनी को पहले से पता था कि पायलटों की कमी के कारण बड़ी संख्या में फ्लाइट कैंसल हो सकती हैं, ठीक उन्हीं महीनों की टिकटें इंडिगो ने पिछले चार महीनों में मेगा सेल्स चलाकर भारी डिस्काउंट पर बेच दी थीं. 1 नवंबर 2025 से लागू होने वाली एफडीटीएल पॉलिसी को लेकर इंडिगो को अच्‍छी तरह से पता था कि नए फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन नियमों के कारण पायलटों के ड्यूटी आवर्स कम जाएंगे, जिसका सीधा मतलब था कि एयरलाइंस को अतिरिक्त क्रू की जरूरत पड़ेगी. अपने क्रू स्‍ट्रेंथ को नजरअंजाद करते हुए इंडिगो ने अगस्त से नवंबर के बीच कंपनी ने चार बड़ी सेल्स चलाई, जिसमें नवंबर 2025 से मार्च-अप्रैल 2026 तक की यात्रा के लिए बेहद सस्‍ते कीमतों में एयर टिकट बेंचे गए.

December 10, 202509:59 IST

Indigo Flight Crisis LIVE Updates: इंडिगो कैंसलेशन की वजह से पर्यटन-उद्योगों को लगा झटका

इंडिगो की लगातार फ्लाइट कैंसिलेशन से दिल्ली के व्यापार, उद्योग, ट्यूरिज्म और एक्जीबिशन सेक्टर को बड़ा झटका लगा है. सीटीआई चेयरमैन बृजेश गोयल के मुताबिक इस घटनाक्रम से करीब 1000 करोड़ रुपए के कारोबार का नुकसान हुआ है. एक दिसंबर से अब तक इंडिगो की 4 हजार से ज्यादा फ्लाइट कैंसिल हो चुकी हैं, जिसका सीधा असर दिल्ली एयरपोर्ट से रोजाना सफर करने वाले 1.5 लाख पैसेंजर्स पर पड़ा है. इनमें 50000 तक बिजनेसमैन होते हैं, लेकिन फ्लाइट कैंसिलेशन के डर से उनकी संख्या में तेज गिरावट आई है. दिल्ली के बाजारों में पिछले 10 दिनों में फुटफाल 25% घटा है. फ्लाइट कैंसलेशन्‍स की वजह से आनंद मंडपम में चल रही बड़ी एक्जीबिशन्स में व्यापारी और टूरिस्‍ट नहीं पहुंच पा रहे हैं. होटल, रेस्टोरेंट, बैंक्वेट और रिसोर्ट की हजारों बुकिंग कैंसिल हुई हैं. क्रिसमस और न्यू ईयर की ट्यूरिज्म बुकिंग पर भी इसका असर दिखने लगा है.

December 10, 202509:52 IST

Indigo Flight Cancellation LIVE Updates: आज भी कैंसल हुई इंडिगो की 300 फ्लाइट्स

इंडिगो कैंसलेशन का दौर खत्‍म होने का नाम नहीं ले रहा है. आज भी देशभर में करीब 300 फ्लाइट्स कैंसल की गई हैं. कल यानी 9 दिसंबर को एयरलाइन ने 400 से अधिक फ्लाइट्स कैंसल की थीं, जिसकी वजह से बड़ी संख्या में पैसेंजर्स को मुश्किलों का सामना करना पड़ा. पूरे मामले पर डीजीसीए और एविएशन मंत्रालय की कड़ी निगरानी जारी है, जबकि इंडिगो का दावा है कि वह ऑपरेशंस को स्थिर करने की लगातार कोशिश कर रही है. हालात को देखते हुए सरकार ने एयरलाइन को अगले आदेश तक अपने शेड्यूल में 10% तक फ्लाइट कटौती करने के निर्देश दे दिए हैं. इसका सीधा मतलब यह है कि आने वाले हफ्तों में भी रोजाना कुछ सौ फ्लाइट्स प्रभावित नजर आ सकती हैं. इंडिगो की कई रूट्स पर पहले से अगले महीनों तक भारी बुकिंग है, इसलिए शेड्यूल एडजस्टमेंट का असर बड़ी संख्या में पैसेंजर्स को झेलना पड़ेगा. एविएशन रेगुलेटर और एयरलाइन की ओर से पैसेंजर्स के लिए एडवाइजरी जारी की गई है. इसमें कहा गया है कि एयरपोर्ट पहुंचने से पहले अपनी फ्लाइट का स्टेटस जरूर चेक कर लें, क्योंकि शेड्यूल में अंतिम समय पर बदलाव संभव है.

December 10, 202509:40 IST

Indigo Flight Crisis LIVE Updates: इंडिगो क्राइसिस पर आज हाईकोर्ट करेगा सुनवाई

इंडिगो कैंसलेशन को लेकर दायर एक अहम याचिका की सुनवाई आज दिल्ली हाईकोर्ट में होगी. याचिका में केंद्र सरकार और इंडिगो दोनों को निर्देश जारी करने की मांग की गई है, ताकि फंसे हुए पैसेंजर्स को तुरंत राहत मिले, उन्हें उचित रिफंड दिया जाए और एयरपोर्ट्स पर पर्याप्त सपोर्ट सुनिश्चित हो सके. याचिकाकर्ता के वकील ने मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली खंडपीठ को बताया है कि कई एयरपोर्ट्स पर जमीनी स्थिति बेहद अमानवीय हो चुकी है. पैसेंजर्स घंटों लाइन में खड़े हैं, कई जगह पीने का पानी, जानकारी और मानवीय मदद तक उपलब्ध नहीं है. याचिकाकर्ता ने कोर्ट को बताया कि इंडिगो की ओर से न तो पैसेंजर्स को समय पर रिफंड दिया जा रहा है और न ही ग्राउंड स्टाफ की तरफ से कोई स्पष्ट जानकारी दी जा रही है. कई पैसेंजर फ्लाइट कैंसल होने के बाद बेसहारा छोड़ दिए गए हैं और उन्हें नहीं पता कि उनकी अगली ट्रैवल अरेंजमेंट कब और कैसे होगा. याचिका में कहा गया है कि पैसेंजर्स को उनके अधिकारों के अनुरूप सेवा मिलनी चाहिए और एयरलाइन को अपनी जिम्मेदारियों से पीछे नहीं हटना चाहिए.

First Published :

December 10, 2025, 09:32 IST

homenation

इंडिगो क्राइसिस को HC ने बताया संकट, DGCA ने CEO को फिर किया तबल, पूछे 5 सवाल

Read Full Article at Source