Last Updated:July 22, 2025, 11:01 IST
DEL Vibes: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के तीनों टर्मिनल में आजकल पैसेंजर्स को कुछ ऐसा देखने को मिल रहा है, जिसकी कल्पना उन्होंने कभी सपने में भी नहीं की होगी.

हाइलाइट्स
दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर हो रहा है कुछ खास.किसी भी एयरपोर्ट पर अपनी तरह की है अनूठी पहल.विदेशी मुसाफिरों को भारतीय संस्कृति से जोड़ने की है कवायद.Delhi IGI Airport: इन दिनों एयरपोर्ट का मौजूद नजारा देखने के बाद एक लेडी पैसेंजर के मुंह से अनायास निकल पड़ा, हाय दईया! यहां ये क्या हो रहा है? लेडी पैसेंजर ने पहले कनखियों से उधर देखा और फिर बच्चों का हाथ पकड़कर उधर ही बढ़ गई. जी हां, एयरपोर्ट पर पैसेंजर्स को आजकल कुछ ऐसा देखने को मिल रहा है, जिसकी उम्मीद किसी भी पैसेंजर ने अपने सपने में भी नहीं की थी.
दरअसल, यहां पर हम बात दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (आईजीआई) एयरपोर्ट की कर रहे हैं, जहां का माहौल आजकर बिल्कुल बदला-बदला नजर आ रहा है. बदलाव भी ऐसा कि बात-बात में झुंझलाने वाले पैसेंजर अब मुस्कुराते हुए गाना गुनगुनाते नजर आ रहे हैं. सच मानिए तो आईजीआई एयरपोर्ट के लिए यह बदलाव किसी चमत्कार से कम नहीं है.
आपको बता दें कि आईजीआई एयरपोर्ट पर यह बदलाव संभव हुआ है दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) की नई और अनूठी पहल से. इस पहल का नाम है डेल वाइब्स (DEL Vibes). यह भारत के किसी भी एयरपोर्ट पर अपनी तरह की पहली पहल है, जो पैसेंजर्स के अनुभव को यादगार बनाने के साथ-साथ भारतीय कला और संस्कृति को बढ़ावा दे रही है.
यह भी पढ़ें: पसीने ने बढ़ाई पैसेंजर की मुश्किलें, जांच में सामने आया ऐसा राज, पहुंच गया सलाखों के पीछे
भारत की संस्कृति का जश्न है डेल वाइब्स
डायल के अनुसार, डेल वाइब्स एक ऐसा मंच है जो पैसेंजर्स को भारतीय शास्त्रीय संगीत, नृत्य और हस्तशिल्प की रंगीन दुनिया से रूबरू कराता है. आईजीआई एयरपोर्ट के सभी टर्मिनल्स पर चलने वाले इस कार्यक्रम का मकसद है कि पैसेंजर्स के इंतजार का समय नीरस न रहे, बल्कि यह एक सांस्कृतिक यात्रा में बदल जाए. इस पहल के जरिए एयरपोर्ट पर पैसेंजर्स के हर पल को खास बनाने की कोशिश की जा रही है.
डेल वाइब्स के तहत, टर्मिनल में कथक और भरतनाट्यम जैसे शास्त्रीय नृत्यों की लाइव परफार्मेंस होती हैं. इसके अलावा, शहनाई, संतूर, सितार और सारंगी जैसे पारंपरिक वाद्ययंत्रों का लाइव परफार्मेंस एयरपोर्ट की आबोहवा को संगीतमय बना रही हैं. इन परफार्मेंस के दौरान, पैसेंजर सिर्फ दर्शक नहीं, बल्कि इंटरैक्टिव वर्कशॉप्स और आयोजित का हिस्सा भी बन रहे हैं.
यह भी पढ़ें: ये हैं देश के 5 सबसे खतरनाक रनवे, लैडिंग के दौरान थम जाती हैं सांसे, चूक की नहीं होती कोई गुंजाइश
कब और कहां हो रही है डेल वाइब्स की परफार्मेंस?
डायल के सीनियर अनुसार के अनुसार, डेल वाइब्स की परफार्मेंस एयरपोर्ट के तीनों टर्मिनल में सुबह दस बजे शुरू होती हैं और शाम छह बजे तक चलती हैं. इन परफार्मेंस में 10 से 15 मिनट की शास्त्रीय नृत्य प्रस्तुतियां, 20 से 25 मिनट का लाइव शास्त्रीय संगीत और 15 मिनट के इंटरैक्टिव हैंडीक्राफ्ट और एक्सपीरियंस सेशन शामिल है. इस क्रम में आयोजनों का सिलसिला शाम तक चलता रहता है.
आपको बता दें कि दिल्ली का आईजीआई एयरपोर्ट पहले भी भारतीय कला और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठा चुका है. टर्मिनल 3 पर 12 मुद्राओं की मूर्तियां, 12 फीट ऊंची सूर्य नमस्कार की मूर्ति, और देश के प्रसिद्ध चित्रकारों और मूर्तिकारों की पेंटिंग्स और म्यूरल्स इसकी मिसाल हैं. इसके अलावा, एयरपोर्ट पर समय-समय पर प्रदर्शनियां भी आयोजित की जाती हैं, जो भारत की सांस्कृतिक विरासत को दर्शाती हैं. ये सभी प्रयास यह सुनिश्चित करते हैं कि विदेशी यात्री भारत में कदम रखने से पहले ही इसकी संस्कृति की झलक देख लें.
Anoop Kumar MishraAssistant Editor
Anoop Kumar Mishra is associated with News18 Digital for the last 3 years and is working on the post of Assistant Editor. He writes on Health, aviation and Defence sector. He also covers development related to ...और पढ़ें
Anoop Kumar Mishra is associated with News18 Digital for the last 3 years and is working on the post of Assistant Editor. He writes on Health, aviation and Defence sector. He also covers development related to ...
और पढ़ें