हाथ जोड़े, माफी मांगी और रोने लगे; जब कोर्ट में लूथरा ब्रदर्स का हुआ बुरा हाल

5 hours ago

Last Updated:December 17, 2025, 05:38 IST

Goa Night Club Fire News: गोवा के ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ नाइटक्लब के सह-मालिकों गौरव लूथरा और सौरभ लूथरा को थाईलैंड से प्रत्यर्पित किए जाने के बाद मंगलवार को दिल्ली पहुंचते ही गिरफ्तार कर लिया गया. इसके बाद उन्हें पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया. उन्हें दो दिन की ‘ट्रांजिट रिमांड’ पर रखा गया है ताकि उन्हें गोवा की अदालत में पेश किया जा सके.पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई के दौरान दोनों भाई रोने लगे. नाइटक्लब में भीषण आग लगने से 25 लोगों की मौत हो गई थी.

हाथ जोड़े, माफी मांगी और रोने लगे; जब कोर्ट में लूथरा ब्रदर्स का हुआ बुरा हालगोवा क्लब अग्निकांड : गोवा पुलिस को लूथरा बंधुओं की दो दिन की ट्रांजिट रिमांड मिली

Goa Night Club Fire Luthra Brothere News: गोवा नाइट क्लब अग्निकांड के गुनहगार अब भारत की धरती पर हैं. भारत में ही अब उनकी गुनाहों का फैसला होगा. सात समंदर पार से भारतीय एजेंसियां लूथरा ब्रदर्स को घसीटकर ले आई हैं. सौरभ और गौरव लूथरा मंगलवार को थाईलैंड से दिल्ली लाए गए. दिल्ली लाने के बाद एयरपोर्ट पर उनकी औपचारिक गिरफ्तारी हुई. थाईलैंड से प्रत्यर्पित किए जाने के बाद गोवा के ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ नाइटक्लब के मालिक लूथरा बंधुओं को पटियाला हाउस अदालत में पेश किया गया. जब कोर्ट में मामले की सुनवाई हो रही थी, तभी लूथरा ब्रदर्स फूट-फूटकर रोने लगे.

पुलिस सूत्र के मुताबिक, पटियाला हाउस कोर्ट में मंगलवार को सुनवाई के दौरान लूथरा ब्रदर्स (सौरभ और गौरव) रोने भी लगे. अदालत में उनके सिर नीचे की ओर झुके थे. जब वे दोनों भाई कोर्ट के अंदर जा रहे थे, तब इस दौरान और बाहर निकलने के दौरान भी वो काफी इमोशनल नजर आ रहे थे. जब मीडिया से आमना-सामान हुआ तो मीडिया के सामने भी दोनों भाई हाथ जोड़कर माफी मांगते हुए नजर आये. छह दिसंबर को गोवा के ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ नाइटक्लब में भीषण आग लगने से 25 लोगों की मौत हो गई थी.

अदालत में लूथरा ब्रदर्स के परिवार वाले भी मौजूद थे.

परिवार के सामने छलक पड़े आंसू
दरअसल, जब पटियाला हाउस कोर्ट में लूथरा ब्रदर्स को पेश किया गया, तब उनके परिजन भी मंगलवार को अदालत में मौजूद थे. उनके सामने भी लूथरा ब्रदर्स के आंसू छलक पड़े. अदालत की कार्यवाही के दौरान लूथरा ब्रदर्स यानी सौरभ लूथरा और गौरव लूथरा दोनों अपने परिवार के सदस्यों से आमने-सामने होने के बाद फूट-फूटकर रोते हुए देखे गए. बहरहाल, सुनवाई के दौरान पटियाला हाउस कोर्ट ने मंगलवार को गोवा पुलिस को गोवा नाइटक्लब के सह-मालिकों गौरव लूथरा और सौरभ लूथरा की दो दिन की ट्रांजिट रिमांड प्रदान की.

गोवा अग्निकांड: अदालत में दोनों भाई परिवार को देखते ही रोने लगे.

कोर्ट में और क्या हुआ?
गोवा पुलिस ने लूथरा बंधुओं को पटियाला हाउस अदालत में न्यायिक मजिस्ट्रेट ट्विंकल चावला के समक्ष पेश किया और उनकी तीन दिन की ट्राजिंट रिमांड का अनुरोध किया. जांच अधिकारी ने अदालत को सूचित किया कि लूथरा बंधुओं को जल्द से जल्द विमान द्वारा गोवा ले जाया जाएगा. न्यायिक मजिस्ट्रेट ने गोवा पुलिस को लूथरा बंधुओं की दो दिन की ट्रांजिट रिमांड प्रदान की. दोनों आरोपियों को भारी सुरक्षा के बीच दो अलग-अलग पुलिस वाहनों में अदालत लाया गया था. आज यानी बुधवार को गोवा पुलिस लूथरा ब्रदर्स को गोवा लेकर जाएगी.

गोवा अग्निकांड: आज लूथरा ब्रदर्स को गोवा ले जाया जाएगा.

लूथरा ब्रदर्स पर क्या आरोप?
इससे पहले लूथरा बंधुओं के भारत प्रत्यर्पण के बाद गोवा पुलिस ने उन्हें एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया था. दोनों आरोपियों को चिकित्सा जांच के लिए सफदरजंग अस्पताल भी ले जाया गया था. 6 दिसंबर की घटना के बाद लूथरा बंधुओं के खिलाफ गैर इरादतन हत्या और लापरवाही के आरोप लगाए गए हैं. जांचकर्ताओं का आरोप है कि नाइटक्लब द्वारा अनिवार्य अग्नि सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने के कारण यह घटना और भी गंभीर हो गई.

गोवा नाइट क्लब अग्निकांड के बाद थाईलैंड भाग गए थे लूथरा ब्रदर्स
गौरव और सौरभ अपने नाइटक्लब में आग लगने के कुछ घंटों बाद सात दिसंबर को तड़के फुकेत भाग गए, जिसके चलते इंटरपोल का ‘ब्लू कॉर्नर’ नोटिस जारी किया गया और उनके पासपोर्ट रद्द कर दिए गए. भारत सरकार के अनुरोध के बाद 11 दिसंबर को थाईलैंड के अधिकारियों ने फुकेत में दोनों को हिरासत में ले लिया. भारत सरकार ने दोनों देशों के बीच कानूनी संधियों के तहत उन्हें प्रत्यर्पित करने के लिए थाईलैंड के अधिकारियों के साथ समन्वय किया.

About the Author

Shankar Pandit

Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho...और पढ़ें

First Published :

December 17, 2025, 05:36 IST

homenation

हाथ जोड़े, माफी मांगी और रोने लगे; जब कोर्ट में लूथरा ब्रदर्स का हुआ बुरा हाल

Read Full Article at Source