Pakistan on Operation Sindoor: पहलगाम आतंकी हमले पर घिरे पाकिस्तान ने 2019 में पुलवामा में ऐसे ही कायरना हमले में अपनी संलिप्तता की बात खुद कबूल ली है. उसके शीर्ष सैन्य अफसर ने पुलवामा को बड़ी ही बेशर्मी से उनके देश का रणनीतिक कौशल बताया है.पाकिस्तान ने पुलवामा हमले में उसकी सेना का हाथ होने की बात कबूल ली है. पहलगाम आतंकी हमले पर घिरे पाकिस्तान को भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत करारा सबक सिखाया है. पुलवामा अटैक में 40 सीआरपीएफ जवानों की मौत हो गई थी. दुश्मन देश लंबे वक्त से ऐसे हमले में उसका हाथ होने से इनकार करता रहा.
पाकिस्तानी वायुसेना के अधिकारी ने सार्वजनिक तौर पर कहा कि सार्वजनिक तौर पर जबरदस्त सामरिक कौशल था. पाक सेना के अफसर का यह कबूलनामा आतंकियों से पाकिस्तानी सेना और सरकार का भारत के खिलाफ नापाक गठजोड़ का पुलिंदा खोलता है.
पाकिस्तान के एयर वाइस मार्शल औरंगजेब अहमद ने शुक्रवार को ये दावा किया था.औरंगजेब ने माना कि ये पाकिस्तानी सेना का जबरदस्त सामरिक कौशल था. उसने ये बात दर्जनों मीडियाकर्मियों खासकर विदेशी संवाददाताओं के समक्ष की थी.पाकिस्तानी वायुसेना के जनसंपर्क विभाग के निदेशक औरंगजेब ने कहा, "हमने उन्हें पुलवामा में अपना रणनीतिक कौशल दिखाया था"
इसके साथ ही औरंगजेब ने न केवल पुलवामा हमले में पाकिस्तान की साजिश को खुलासा कर दिया है. साथ ही 22 अप्रैल के पहलगाम हमले भी पाकिस्तान के हाथ होने के संदेह को पुख्ता करती है. जबकि पीएम शहबाज शरीफ खुद पाकिस्तान को आतंकवाद का सबसे बड़ा पीड़ित बताते हुए छाती पीटते रहते हैं.