Last Updated:July 07, 2025, 10:25 IST
Sandeshkhali Violence ShahJahan Sheikh: 2019 में संदेशखाली में हुए हिंसा का मास्टर माइंड टीएमसी का बाहुबली नेता शाहजहां शेख ही निकला. सीबीआई ने शेख समेत 25 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

संदेशखाली हिंसा का मास्टरमाइंड निकला शाहजहां शेख.
हाइलाइट्स
सीबीआई ने शाहजहां शेख समेत 25 लोगों पर केस दर्ज किया.कोलकाता हाईकोर्ट ने राज्य पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया.2019 संदेशखाली हिंसा में हत्या, अपहरण, दंगा फैलाने के आरोप.Sandeshkhali Violence: पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में 2019 में हुई हिंसा के मामले की जांच सीबीआई कर रही है. जांच एजेंसी ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के बाहुबली नेता शाहजहां शेख समेत 25 लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है. कोलकाता हाईकोर्ट के निर्देश पर यह मामला सीबीआई को सौंपी गई थी. कोर्ट ने राज्य पुलिस पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाया था. जांच ऐजेंसी के दर्ज एफआईआर में हत्या, अपहरण, दंगा फैलाने और सबूत मिटाने जैसी IPC की धाराएं शामिल की गई हैं.
मामला 9 जून 2019 का है, देवदास मंडल समेत भाजपा 3 कार्यकर्ताओं प्रदीप मंडल और सुकांत मंडल का अपहरण कर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पश्चिम बंगाल पुलिस ने शाहजहां शेख का नाम पहले आरोपियों की सूची से हटा दिया था, जिस पर अदालत ने सख्त नाराजगी जताई थी. हाईकोर्ट ने इसे न्याय के साथ खिलवाड़ बताते हुए सीबीआई को जांच सौंपने का आदेश दिया. अब सीबीआई ने शाहजहां शेख को मुख्य आरोपी मानते हुए मामले की तह तक जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
प्रदीप मंडल, देवदास मंडल और सुकांत मंडल संदेशखली में अपने गांव पर कथित हमले के बाद मृत पाए गए थे. कथित तौर पर इस भीड़ का नेतृत्व शेख ने किया था. शुरुआत में पश्चिम बंगाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी, लेकिन बाद में पीड़ितों के परिवार ने सीबीआई जांच की मांग करते हुए कलकत्ता उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया.
कोलकाता हाईकोर्ट के जस्टिस जॉय सेनगुप्ता ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को जांच सौंपी. उन्होंने मामले की “अत्यंत गंभीरता” से जांच करने के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित करने का आदेश दिया. अदालत ने कहा कि जांच की निगरानी एक संयुक्त निदेशक द्वारा की जानी चाहिए.
जस्टिस सेनगुप्ता ने जांच सीबीआई को सौंपते हुए कहा, ‘मौजूदा मामले में भी, जिसमें और भी गंभीर आरोप हैं. मुझे लगता है कि पुलिस अलग-अलग चरणों में मुख्य आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने में विफल रही, जिससे न्याय की घोर विफलता हुई. इसलिए, जांच की बागडोर फिर से उन्हें सौंपना न्याय के हित में नहीं होगा.’
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...
और पढ़ें
Location :
Kolkata,West Bengal