राजस्थान : रंग बताता है तुम्हारे हर 'वार' का, रंज गया नहीं अब तक 'हार' का...

8 hours ago

Last Updated:July 07, 2025, 16:53 IST

Gehlot vs Shekhawat : राजस्थान में पूर्व सीएम अशोक गहलोत और केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत की सियासी जंग अब एक नया रूप लेती जा रही है. दोनों के बार चल रही जुबानी जंग में अब शेर-ओ-शायरी का जबर्दस्त तड़का ...और पढ़ें

 रंग बताता है तुम्हारे हर 'वार' का, रंज गया नहीं अब तक 'हार' का...

गजेन्द्र सिंह शेखावत और अशोक गहलोत एक ही शहर जोधपुर से ताल्लुक रखते हैं.

हाइलाइट्स

गहलोत और शेखावत की सियासी जंग जारी.शेखावत ने गहलोत पर मानहानि का केस किया.शायरी के जरिए एक-दूसरे पर वार-पलटवार.

जयपुर. राजस्थान की सियासत में इन दिनों बीजेपी और कांग्रेस के दो दिग्गज नेताओं की जबर्दस्त सियासी जंग चल रही है. यह जंग जुबानी जरुर है लेकिन इसके ‘भाव’ और ‘घाव’ दोनों की गहरे हैं. यह जंग राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत और पीएम नरेन्द्र मोदी की टीम के सदस्य कैबिनेट मंत्री तथा जोधपुर के सांसद गजेन्द्र सिंह शेखावत के बीच चल रही है. इस जंग के पीछे कई सियासी कारण हैं. लेकिन इसकी जड़ में है अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत की लोकसभा चुनाव 2019 में हार और संजीवनी घोटाला.

इस जंग में आजकल ‘शेर-ओ-शायरी’ का जोरदार तड़का लग रहा है. अब एक बार फिर से गजेन्द्र सिंह शेखावत ने अशोक गहलोत पर पलटवार करते हुए कहा है कि रंग बताता है तुम्हारे हर ‘वार’ का, रंज गया नहीं अब तक ‘हार’ का…वार और पलटवार की इस जंग के दोनों खिलाड़ी मंजे हुए राजनीतिज्ञ हैं. दोनों के तरकश जो तीर चल रहे हैं वो सियासी गलियारों को गरमाए हुए है. गहलोत और शेखावत दोनों ही जोधपुर से ताल्लुक रखते हैं. गहलोत जोधपुर शहर के सरदारपुरा से विधानसभा चुनाव लड़ते हैं. वे अभी वहीं से विधायक हैं. गहलोत पूर्व में जोधपुर के एमपी भी रह चुके हैं. जोधपुर उनकी जन्म और कर्मस्थली है.

शेखावत बनाम गहलोत: ‘मुझे बदनाम करने से तुम्हारा काम बनता है तो चलो एक अहसान और सही’

शेखावत की जन्म स्थली सीकर तो कर्म स्थली जोधपुर है
वहीं केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत शेखावाटी के सीकर जिले के रहने वाले हैं. लेकिन वे शुरू से जोधपुर रहे. उन्होंने जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर से राजनीति में प्रवेश किया. आरएसएस से जुड़े संगठनों में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर इलाके में काफी काम किया. वे वहां विवि के छात्रसंघ अध्यक्ष रहे. बाद में अब लगातार तीन बार से सांसद हैं. वे लगातार तीनों कार्यकाल में पीएम मोदी कैबिनेट के सदस्य हैं. शेखावत की जन्म स्थली सीकर तो कर्म स्थली जोधपुर है.

सियासी टसल बरसों से चल रही है
दोनों एक दूसरे की धुर विरोधी पार्टियों के नेता हैं. लिहाजा सियासी टसल बरसों से चल रही है. लेकिन इसने जोर पकड़ा लोकसभा चुनाव 2019 में. इस चुनाव में शेखावत ने राजनीति के जादूगर माने जाने वाले अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को उनके ही घर में जबर्दस्त मात दे डाली. वहां से यह सियासी जंग उबाल पर आ गई. उसके बाद सामने आया संजीवनी घोटाला. गहलोत ने इस घोटाले के तार शेखावत से जोड़े तो मारवाड़ की राजनीति में भूचाल आ गया.

शेखावत ने कर रखा है गहलोत के खिलाफ दिल्ली में केस
गहलोत ने इस मामले में शेखावत के परिवार को घसीटा तो चिंगारी और भड़क गई. शेखावत ने गहलोत पर दिल्ली में मानहानि का दावा ठोक दिया. उसके बाद शुरू हो गए कोर्ट के चक्कर. गहलोत शेखावत पर घोटालेबाजों को संरक्षण देने और उसमें शामिल होने का आरोप लगाते रहे. वहीं शेखावत ने इसे बेटे की हार की तिलामिलाहट बताते रहे. हर बार वार का पलटवार होता है. अब यह वार पलटवार शायरी के रूप में सामने आ रहा है. बीते दिनों शेखावत ने गहलोत के बयान पर पलटवार करते हुए कहा था कि ‘मुझे बदनाम करने से तुम्हारा काम बनता है तो चलो एक अहसान और सही’.

Sandeep Rathore

संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से News18 से जुड़े हैं.

संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से News18 से जुड़े हैं.

Location :

Jaipur,Jaipur,Rajasthan

homerajasthan

राजस्थान : रंग बताता है तुम्हारे हर 'वार' का, रंज गया नहीं अब तक 'हार' का...

Read Full Article at Source