Viral News: फ्लोरिडा की रहने वाली 29 साल की येसिका अरुआ एक घोड़े के क्लिनिक में रिसेप्शनिस्ट की नौकरी करती थी. उसकी सैलरी लगभग 50 हजार रुपये (600 डॉलर) महीना थी. लेकिन साल 2022 की एक सुबह उसके फोन पर एक ऐसा मैसेज आया, जिसने उसकी जिंदगी की दिशा ही बदल दी. बैंक से आए मैसेज में दिखा कि उसके अकाउंट में काफी ज्यादा पैसे आए हैं. पहले तो येसिका को लगा कि यह कोई बोनस है. क्योंकि क्लिनिक में पहले भी ऐसी बातें हो चुकी थीं कि पुराने स्टाफ को अच्छे काम के लिए बड़ा बोनस मिला था.
हर महीने आती रही करोड़ों की रकम
इसके बाद तो जैसे किस्मत ही खुल गई. फरवरी 2022 से लेकर जनवरी 2023 तक, पूरे 11 महीनों तक येसिका के खाते में हर महीने बड़ी रकम आती रही. कुल मिलाकर करीब 3 करोड़ 43 लाख रुपये (लगभग $400,000) उसके अकाउंट में ट्रांसफर हो गए. येसिका ने इन पैसों का दिल खोलकर इस्तेमाल किया. नया फर्नीचर खरीदा, महंगे रेस्टोरेंट्स में खाना खाया, ब्रांडेड चीजें खरीदीं. उसने अपने रिश्तेदारों को भी हजारों डॉलर ट्रांसफर किए. यहां तक कि अपनी मां के एक दोस्त के लिए 66 लाख का फूड ट्रक भी खरीद लिया और अर्जेंटीना में घर खरीदने के लिए पैसे भेजे.
ये भी पढ़ें: हिप्पो के सामने अकड़ दिखा रहा था मगरमच्छ, दो मिनट में दरियाई घोड़े ने सिखाया ऐसा सबक कि...
डॉक्टर की सैलरी जा रही थी रिसेप्शनिस्ट को
करीब 11 महीने तक किसी को कोई शक नहीं हुआ. लेकिन एक दिन क्लिनिक के डॉक्टर ने जब बैंक से ट्रांजेक्शन किया, तो वह फेल हो गया. उन्होंने अकाउंट चेक किया तो पाया कि उनकी सैलरी तो महीनों से आई ही नहीं. डायरेक्टर से बात की गई, फिर पूरी अकाउंटिंग जांची गई. तब पता चला कि डॉक्टर की सालाना सैलरी जो करीब 3.73 करोड़ रुपये थी, वो गलती से येसिका के खाते में ट्रांसफर हो रही थी. क्लिनिक ने तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी और येसिका को गिरफ्तार कर लिया गया.
ये भी पढ़ें: दुनिया का सबसे अनोखा सांप, जिसके हैं 'घने काले बाल'; अपनी लंबी-घनी जुल्फों से लोगों को बनाया दीवाना
कोर्ट में कबूल की गलती, फिर भी बच नहीं सकी
27 जून 2023 को येसिका को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में उसने माना कि उसे पता था कि खाते में जरूरत से ज्यादा पैसे आ रहे हैं, लेकिन उसने यह मान लिया था कि ये बोनस होंगे. उसने खुद ही पुलिस को बताया कि उसने उन पैसों से क्या-क्या खरीदा. उसने 1 करोड़ 66 लाख रुपये की रकम चेक से वापस भी की. लेकिन बाकी रकम या तो खर्च हो चुकी थी या परिवार को भेज दी गई थी. अब येसिका पर चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग का केस चल रहा है. उसे फ्लोरिडा के पाम बीच काउंटी के डिटेंशन सेंटर में हिरासत में रखा गया है. एक गलतफहमी और लालच ने उसकी पूरी जिंदगी उलट दी.