Last Updated:October 20, 2025, 14:05 IST
RK singh News: आरके सिंह ने दिवाली पर एक वीडियो जारी कर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, अनंत सिंह, वीणा देवी, विभा देवी, ओसामा समेत कई नेताओं को निशाने पर लिया है. क्या बिहार चुनाव से पहले बड़ा खेला होने वाला है?

पटना. बिहार चुनाव के बीच में दिवाली के दिन बीजेपी के कद्दावर नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने एक वीडियो जारी कर बड़का बम फोड़ दिया है. आरके सिंह ने एक वीडियो जारी कर बिहार के लोगों को दिवाली की शुभकामना देते हुए चुनाव में अपराधी पृष्ठभूमि और दागी उम्मीदवारों को हराने की अपील की है. खास बात यह है कि इस लिस्ट में बिहार के डिप्टी सीएम और बीजेपी के कद्दावर नेता सम्राट चौधरी का भी नाम है. इसके सात ही आरके सिंह ने मोकामा से एनडीए प्रत्याशी अनंत सिंह, मोकामा के ही आरजेडी प्रत्याशी और सुरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी, नवादा से एनडीए के बाहुबली और दागी राजबल्लभ यादव की पत्नी विभा देवी, सिवान के रघुनाथपुर से आरजेडी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे है शाहबुद्दीन के बेटे ओसामा, जगदीशपुर से जेडीयू उम्मीदवार भगवान सिंह कुशवाहा, संदेश से जेडीयू उम्मीदवार राधाचरण साह और संदेश से ही आरजेडी उम्मीदवार और अरुण यादव के बेटे दीपू राणावत को निशाने पर लिया है. आरके सिंह का यह वीडियो क्या बिहार चुनाव में एनडीए का खेल बिगाड़ेगा?
चौंकाने वाली बात यह है कि आरके सिंह ने जिन नामों को ‘हिट लिस्ट’ में शामिल किया है, उनमें न सिर्फ विपक्षी यानी महागठबंधन के बल्कि उनकी अपनी पार्टी बीजेपी और एनडीए गठबंधन सहयोगियों यहां तक कि बीजेपी के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का नाम भी शामिल है. आरके सिंह ने सीधे डिप्टी सीएम पर निशाना साधा. उन्होंने हत्या के आरोपों और उम्र प्रमाण-पत्र में फर्जीवाड़े का जिक्र को लेकर बयान दे चुके हैं. सिंह ने कहा है कि इन पर एक पार्टी ने खुलेआम आरोप लगाए, लेकिन जवाब आज तक नहीं आया. ऐसे नेताओं को वोट देकर बिहार को क्या मिलेगा?’
भाजपा नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री RK सिंह ने अपने दिवाली संदेश में जनता से अपराधी पृष्ठभूमि के उम्मीदवारों को चुनाव में हराने की अपील की है !
उन्होंने निम्नलिखित उम्मीदवारों के नाम लेते हुए उन्हें वोट ना देने की अपील की –
▪️अनंत सिंह – मोकामा – JDU
▪️वीणा देवी (सूरजभान सिंह की… pic.twitter.com/X6B1jjXE4z
आरके सिंह ने फोड़ा बड़का ‘बम’
सम्राट चौधरी पर जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने बड़ा आऱोप लगाते हुए तारापुर हत्याकांड, शिल्पी-गौतम मर्डर केस और फर्जी डिग्री के सवाल पर घेरा था. आरके सिंह की यह टिप्पणी पार्टी लाइन से इतर है, जो सम्राट को बैलेट पर ही घायल कर सकती है. इसी तरह अनंत सिंह, सुरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी पर अप्रत्यक्ष रूप से निशाना साधा गया है. नवादा के पूर्व विधायक रजबल्लभ यादव की पत्नी विभा देवी, शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा, भगवान सिंह कुशवाहा और राधाचरण साह पर पर भ्रष्टाचार और आपराधिक मामलों का हवाला देकर सिंह ने एनडीए-महागठबंधन दोनों को ललकारा.
आरके सिंह के निशाने पर क्यों आए ये नेता?
पूर्व आईएएस अधिकारी और ऊर्जा मंत्री रह चुके सिंह को बीजेपी ने 2019 में आरा से सांसद बनाया, लेकिन 2024 में हार गए. वे मानते हैं कि ‘पार्टी के अपनों’ ने उन्हें हराया. सिंह फिलहाल पार्टी में साइडलाइन हो चुके हैं और अब राजपूत एकजुटता पर जोर दे रहे हैं. हाल ही में क्षत्रिय कल्याण संगठन के उद्घाटन में उन्होंने ‘नई राजनीति’ की बात की, बल्कि बीजेपी नेतृत्व को चेतावनी भी. सिंह ने तब कहा था, ‘अगर अपराधी टिकट पाते रहेंगे, तो मैं चुप नहीं रहूंगा.’
बिहार चुनाव में कितना पड़ेगा असर?
जानकारों की मानें तो एक पूर्व केंद्रीय मंत्री का सार्वजनिक रूप से अपने ही गठबंधन के नेताओं और प्रत्याशियों के खिलाफ बोलना पार्टी के भीतर गहरी असंतोष और कलह को दर्शाता है. यह दिखाता है कि पार्टी के एक धड़े को अपराधियों को टिकट दिए जाने का फैसला मंजूर नहीं है. सिंह की अपनी राजनीतिक ‘विरासत’ और ‘ईमानदार नेता’ की छवि को मजबूत करने का प्रयास हो सकता है. यह बयान देकर उन्होंने अपनी राजनीति को अपराधीकरण के विरोध में खड़ा कर दिया है, जो भविष्य में उनके लिए जनसमर्थन जुटाने में सहायक हो सकता है.
कुलमिलाकर बिहार की राजनीति में दिवाली का पटाखा फूटने से पहले ही एक ऐसा ‘बम’ फटा है, जिसकी गूंज विधानसभा चुनाव के मैदान में लंबे समय तक सुनाई देगी. यह वीडियो महज एक संदेश नहीं, बल्कि एनडीए के लिए एक राजनीतिक चुनौती है. एक ऐसी चुनौती जो पार्टी के भीतर की खाइयों को उजागर कर रही है. क्या यह बगावत एनडीए का खेल बिगाड़ेगा?
रविशंकर सिंहचीफ रिपोर्टर
भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता की पढ़ाई करने वाले रविशंकर सिंह सहारा समय न्यूज चैनल, तहलका, पी-7 और लाइव इंडिया न्यूज चैनल के अलावा फर्स्टपोस्ट हिंदी डिजिटल साइट में भी काम कर चुके हैं. राजनीतिक खबरों के अलावा...और पढ़ें
भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता की पढ़ाई करने वाले रविशंकर सिंह सहारा समय न्यूज चैनल, तहलका, पी-7 और लाइव इंडिया न्यूज चैनल के अलावा फर्स्टपोस्ट हिंदी डिजिटल साइट में भी काम कर चुके हैं. राजनीतिक खबरों के अलावा...
और पढ़ें
First Published :
October 20, 2025, 14:05 IST