दिवाली के दिन हाहाकारी मौसम, घर-आंगन हर जगह पानी ही पानी, आज और बढ़ेगी मुसीबत

4 hours ago

Last Updated:October 20, 2025, 12:16 IST

IMD Deepavali Weather News: बंगाल की खाड़ी में हलचल बढ़ने के बाद से ही दक्षिण भारत के कई राज्‍यों में मूसलाधार बारिश हो रही है. भारी बरसात से कई जिलों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है.

दिवाली के दिन हाहाकारी मौसम, घर-आंगन हर जगह पानी ही पानी, आज और बढ़ेगी मुसीबततमिलनाडु के थेनी जिले के उथमपलायम में तेज से बहुत तेज बारिश हुई है. (फोटो: पीटीआई)

IMD Deepavali Weather News: दिवाली के दिन मौसम का मिजाज काफी तल्‍ख रहने वाला है. खासकर तमिलनाडु में भारी से बहुत भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने चेतावनी दी है कि तमिलनाडु के कई हिस्सों में अगले कुछ दिनों में भारी बारिश हो सकती है. विभाग के अनुसार, दीपावली के दिन भी राज्य के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ गरज और बिजली चमकने की संभावना है. आईएमडी के रविवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्वी हिस्से में 21 अक्टूबर के आसपास एक निम्न दबाव क्षेत्र बनने की संभावना है, जिसके प्रभाव से राज्य के विभिन्न इलाकों में बारिश की गतिविधियां तेज़ होंगी.

IMD ने बताया कि इरोड, नीलगिरी, कोयंबटूर, तिरुप्पुर, डिंडीगुल, थेनी, मदुरै, विरुधुनगर, रामनाथपुरम, शिवगंगा, पुदुकोट्टई, तंजावुर, तिरुवारुर, कराईकल, मयिलादुथुरै, विलुप्पुरम, कांचीपुरम, चेंगलपट्टू, कड्डलोर और नागपट्टिनम जिलों में 64.5 मिमी से 111.5 मिमी तक बारिश हो सकती है. इसके अलावा, सेलम, शिवगंगा, तंजावुर, नीलगिरी, तिरुवल्लूर, तिरुवारुर, विलुप्पुरम और विरुधुनगर सहित कुछ जिलों में तथा पुडुचेरी और कराईकल क्षेत्रों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है.

सतर्क रहने की सलाह

इस बीच, तमिलनाडु सिस्टम फॉर मल्टी-हैजार्ड पोटेंशियल इम्पैक्ट असेसमेंट, अलर्ट, इमरजेंसी रिस्पॉन्स प्लानिंग एंड ट्रैकिंग (TNSMART) के आंकड़ों के अनुसार, 19 अक्टूबर को चेन्नई के मेडवक्कम में 102 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो शहर में सबसे अधिक थी. राज्य में सबसे ज़्यादा बारिश नीलगिरी जिले के कोटागिरी में 137 मिमी दर्ज की गई. इसके बाद विरुधुनगर के कोविलनकुलम में 135.4 मिमी और कोयंबटूर के मक्किनमपट्टी में 119 मिमी बारिश हुई. वहीं, डिंडीगुल के कामत्सिपुरम में सबसे कम 0.2 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई. आईएमडी ने नागरिकों को सतर्क रहने और दीपावली के दौरान मौसम की स्थिति को देखते हुए सावधानी बरतने की सलाह दी है.

(इनपुट: ANI)

Manish Kumar

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

Chennai,Tamil Nadu

First Published :

October 20, 2025, 12:16 IST

homenation

दिवाली के दिन हाहाकारी मौसम, घर-आंगन हर जगह पानी ही पानी, आज और बढ़ेगी मुसीबत

Read Full Article at Source