Last Updated:October 20, 2025, 11:46 IST
PM Modi INS Vikrant: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस साल की दिवाली INS विक्रांत पर जवानों के साथ मनाई. इस दौरान उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की याद दिलाते हुए पाकिस्तान को बड़ी चेतावनी भी दे दी. उन्होंने कहा कि विक्रांत का नाम ही दुश्मन के सहस का अंत है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोवा और कारवार के तट पर INS विक्रांत पर बहादुर सशस्त्र बलों के जवानों के साथ दिवाली मनाई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘आज का यह दिन अद्भुत है. यह क्षण यादगार है… आज मेरे एक ओर अथाह समुद्र है तो दूसरी ओर मां भारती के वीर सिपाहियों का अथाह सामर्थ है…’ इस दौरान उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की याद दिलाते हुए पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी भी दी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘INS विक्रांत पर बिताई कल की रात, इस अनुभव को शब्दों में कहना कठिन है. मैं देख रहा था कि आप उमंग, उत्साह से भरे हुए थे… आपने स्वरचित गीत गाए. आपने अपने गीतों में जिस प्रकार से ऑपरेशन सिंदूर का वर्णन किया, शायद कोई और कभी इस अनुभूति को प्रकट नहीं कर पाएगा जो युद्ध के मैदान में खड़ा जवान कर पाएगा.’
उन्होंने कहा, ‘समुद्र की गहरी रात और सुबह का सूर्योदय मेरी दिवाली कई मायनों में खास बन गई है. और इसलिए आपके बीच फिर एक बार दिवाली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. आपको भी शुभकामनाएं और INS विक्रांत की इस बीर भूमि से कोटि-कोटि देशवासियों को भी दीपावली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं.’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘दीपावली के पर्व में हर किसी को अपने परिवार के बीच दीवाली मनाने का मन करता है. मुझे भी मेरे परिवार जनों के बीच दिवाली मनाने की आदत हो गई है और इसलिए आप जो मेरे परिवार जन हैं, उनके बीच मैं दिवाली मनाने चला जाता हूं. मैं भी ये दिवाली मेरे परिवार जनों के साथ मना रहा हूं…’
उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे याद है, जब INS विक्रांत को देश को सौंपा जा रहा था तो मैंने कहा था कि विक्रांत विशाल है, विराट है, विहंगम है, विक्रांत विशिष्ट है, विक्रांत विशेष भी है. विक्रांत केवल एक युद्धपोत नहीं है, बल्कि ये 21वीं सदी के भारत के परिश्रम, प्रतिभा, प्रभाव और प्रतिबद्धता का प्रमाण है.’
पीएम मोदी ने कहा, ‘भारत की नौसेना द्वारा पैदा किये गए भय ने, वायुसेना द्वारा दिए गए अद्भुत कौशल ने, सेना की जांबाज़ी ने और तीनों के आपसी समन्वय ने ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान को इतनी जल्दी घुटनों पर ला दिया. जो दुश्मन के होश उड़ा दे, वह है विक्रांत… विक्रांत का नाम ही दुश्मन के सहस का अंत है.’
पीएम मोदी ने इसके साथ ही कहा, ‘दुनिया भर से मैं साढ़े छह फ़ीट के सैनिक लाकर खड़ा कर दूंगा और कहूंगा जितना पैसा चाहो दूंगा, हमारे लिए लड़ो, लेकिन क्या वह आपकी तरह मरने के लिए तैयार होंगे?’
उन्होंने कहा, ‘पिछले एक दशक से हमारी सेनाएं तेज़ी से आत्मनिर्भरता की ओर कदम पढ़ा रही हैं. हर 40 दिन में एक पनडुब्बी सेना में शामिल की जा रही है. ब्रह्मोस का तो नाम ही ऐसा है कि सुनते ही कई लोगों को चिंता हो जाती है कि ब्रह्मोस आ रहा है क्या? अब दुनिया के कई देश इन मिसाइलों को खरीदना चाहते हैं.’
पीएम मोदी ने कहा, ‘ये बड़े बड़े शिप, हवा से भी तेज गति से चलने वाले हवाई जहाज, ये पनडुब्बियां, ये अपनी जगह पर हैं. लेकिन, जो जज्बा आपमें हैं, वो उसको भी जानदार बना देता है. ये शिप भले ही लोहे के हों, लेकिन जब आप उसपर सवार होते हैं, तो वो जांबाज, जीवित सैन्य बन जाता है.’
An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...और पढ़ें
An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
First Published :
October 20, 2025, 11:46 IST