Last Updated:September 27, 2025, 07:17 IST
Central Railway News: इंडियन रेलवे समय-समय पर मेंटेनेंस का काम करता रहता है, ताकि ट्रेनों का स्मूद ऑपरेशन सुनिश्चित किया जा सके. सेंट्रल रेलवे की ओर से भी ऐसा किया जा रहा है, जिससे कई ट्रेनें प्रभावित होने वाली हैं. इनमें वंदे भारत एक्सप्रेस भी शामिल है.

Central Railway News: सेंट्रल रेलवे (Central Railway) ने रविवार 28 सितंबर 2025 को मेगा ब्लॉक की घोषणा की है. रेलवे प्रशासन ने बताया कि यह ब्लॉक ट्रैक की मरम्मत और इंजीनियरिंग संबंधी आवश्यक कार्यों को पूरा करने के लिए लगाया जा रहा है, ताकि यात्रियों की सुरक्षा और ट्रेनों का संचालन सुचारू ढंग से सुनिश्चित किया जा सके. इस दौरान मुंबई डिवीजन की कई लोकल और मेल/एक्सप्रेस ट्रेनें प्रभावित होंगी.
सेंट्रल रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी डॉ. स्वप्निल नीला ने एक बयान में कहा कि रविवार को विद्या विहार और ठाणे के बीच मुख्य लाइन की 5वीं और 6वीं लाइन पर सुबह 8 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक मेगा ब्लॉक लागू रहेगा. इसके अलावा, ठाणे और वाशी/नेरुल के बीच अप और डाउन ट्रांस-हार्बर लाइन पर भी सुबह 11:10 बजे से शाम 4:10 बजे तक ब्लॉक रहेगा.
प्रभावित ट्रेनें
रेलवे प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि ब्लॉक के दौरान कई लंबी दूरी की मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों को डायवर्ट किया जाएगा. इन ट्रेनों की मंजिल तक पहुंचने में 10 से 15 मिनट की देरी हो सकती है.
डाउन मेल/एक्सप्रेस ट्रेनें (LTT से प्रस्थान करने वाली):
11055 एलटीटी–गोरखपुर एक्सप्रेस
11061 एलटीटी–जयनगर पवन एक्सप्रेस
16345 एलटीटी–तिरुवनंतपुरम नेत्रावती एक्सप्रेस
17222 एलटीटी–काकीनाडा एक्सप्रेस
इन सभी ट्रेनों को विद्या विहार स्टेशन पर डाउन फास्ट लाइन पर डायवर्ट किया जाएगा और ठाणे पर पुनः 5वीं लाइन से चलाया जाएगा.
अप मेल/एक्सप्रेस ट्रेनें (CSMT गंतव्य वाली):
11010 पुणे–सीएसएमटी सिंहगड एक्सप्रेस
12124 पुणे–सीएसएमटी डेक्कन क्वीन
12126 पुणे–सीएसएमटी प्रगति एक्सप्रेस
12140 नागपुर–सीएसएमटी सेवाग्राम एक्सप्रेस
22226 सोलापुर–सीएसएमटी वंदे भारत एक्सप्रेस
12321 हावड़ा–सीएसएमटी मेल
11012 धुले–सीएसएमटी एक्सप्रेस
इन सभी ट्रेनों को ठाणे पर अप फास्ट लाइन पर डायवर्ट किया जाएगा और इनके गंतव्य पर पहुंचने में 10 से 15 मिनट की देरी होगी.
अप मेल/एक्सप्रेस ट्रेनें (LTT गंतव्य वाली):
13201 राजगीर–एलटीटी एक्सप्रेस
17221 काकीनाडा–एलटीटी एक्सप्रेस
12168 बनारस–एलटीटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस
12812 हटिया–एलटीटी एक्सप्रेस
इन ट्रेनों को ठाणे पर अप फास्ट लाइन पर डायवर्ट किया जाएगा और विद्या विहार पर 6वीं लाइन से पुनः चलाया जाएगा. इनकी यात्रा में भी 10 से 15 मिनट की देरी संभावित है.
ट्रांस-हार्बर लाइन सेवाएं रहेंगी प्रभावित
ठाणे और वाशी/नेरुल के बीच अप और डाउन ट्रांस-हार्बर लाइन सेवाएं रविवार को सुबह 11:10 बजे से शाम 4:10 बजे तक पूरी तरह निलंबित रहेंगी. डाउन लाइन की सेवाएं (ठाणे से वाशी/नेरुल/पनवेल की ओर) सुबह 10:35 बजे से शाम 4:07 बजे तक रद्द रहेंगी. अप लाइन की सेवाएं (पनवेल/नेरुल/वाशी से ठाणे की ओर) सुबह 10:25 बजे से शाम 4:09 बजे तक रद्द रहेंगी.यात्रियों को सलाह
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा के दौरान होने वाली संभावित देरी को ध्यान में रखते हुए अपनी योजना बनाएं. साथ ही लोकल यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वे वैकल्पिक मार्गों और समय का उपयोग करें, ताकि असुविधा से बचा जा सके. सेंट्रल रेलवे का कहना है कि यह मेगा ब्लॉक यात्रियों की सुरक्षा और भविष्य में निर्बाध संचालन सुनिश्चित करने के लिए बेहद जरूरी है. इंजीनियरिंग और सिग्नलिंग से जुड़ा रखरखाव कार्य इसी दौरान पूरा किया जाएगा.
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
September 27, 2025, 07:13 IST