सड़क पर बहा दिया 100 लीटर दूध, नाराज हो गए दूध उत्पादक, सरकार को दी चेतावनी

5 hours ago

Last Updated:September 07, 2025, 18:41 IST

सड़क पर बहा दिया 100 लीटर दूध, नाराज हो गए दूध उत्पादक, सरकार को दी चेतावनीनाराज दूध उत्पादकों ने सारा दूध सड़क पर बहा दिया.

चेन्नई. तमिलनाडु के नागपट्टिनम जिले में मारुथुर गांव के दूध उत्पादकों ने रविवार को राज्य संचालित डेयरी कंपनी ‘आविन’ के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. यह प्रदर्शन तब शुरू हुआ, जब आविन ने गांव की दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति से खरीदे गए 100 लीटर दूध को यह कहकर लेने से इनकार कर दिया कि उसमें वसा की मात्रा (फैट कंटेंट) कम है. नाराज उत्पादकों ने नहीं लिए गए दूध को सड़क पर बहाकर अपना विरोध प्रदर्शन किया.

नागपट्टिनम जिले के वेदारण्यम क्षेत्र में सरकार ने दूध उत्पादकों से सीधे दूध खरीदने के लिए 14 दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों की स्थापना की है. इन्हीं समितियों के माध्यम से सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए परीक्षण उपकरणों का उपयोग करके दूध की गुणवत्ता जांची जाती और और उसके बाद दूध खरीदा जाता है.

दूध उत्पादकों ने तमिलनाडु सरकार और आविन प्रबंधन से उनके हितों की रक्षा के लिए जल्द से जल्द उचित कदम उठाने की मांग की है. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि समिति के दूध खरीदने से इनकार करने से उनकी आजीविका पर संकट आ रहा है.

उन्होंने सवाल उठाया कि जब सरकारी समितियां ही उनका दूध नहीं खरीदेंगी तो वे दूध लेकर कहां बेचने जाएंगे और अगर उनका दूध नहीं बिकेगा तो परिवार का भरण-पोषण कैसे करेंगे. दुग्ध उत्पादकों ने आविन के इस दावे को सिरे से खारिज कर दिया कि दूध में वसा की मात्रा कम थी.

उन्होंने कहा, “कम वसा सामग्री का हवाला देकर हमारा दूध वापस किया जाना सही नहीं है.” उत्पादकों ने सरकार और आविन से उनकी चिंताओं को गंभीरता से लेने और यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं की फिर से दोबारा ना हो. उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि इस समस्या को तुरंत नहीं सुलझाया गया तो उन्हें और भी बड़े आर्थिक संकट का सामना करना पड़ेगा. और उनके परिवार को भी परेशानी से जूझना होगा.

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

Chennai,Tamil Nadu

First Published :

September 07, 2025, 18:41 IST

homenation

सड़क पर बहा दिया 100 लीटर दूध, नाराज हो गए दूध उत्पादक, सरकार को दी चेतावनी

Read Full Article at Source